उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंपा दिया है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 14 सितंबर से 4 नई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही हैं. पढ़िए दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Sep 12, 2020, 2:57 PM IST

1- चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंपा

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंप दिया है. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी. पांचो युवक किविथु पहुंच चुके हैं. उन्हें चीनी सेना ने दमई से छोड़ा है.पीएलए ने मंगलवार को कहा था कि चार सितंबर को अपर सुबनसिरी जिले में भारत-चीन सीमा से लापता हुए पांच युवक उन्हें सीमापार मिले थे.

2- मुंबई : पूर्व नौसेना अधिकारी से मारपीट मामला, आरोपियों को जमानत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक फोटो को वॉट्सएप पर साझा करने पर नौसेना के पूर्व अधिकारी से मारपीट करने वाले सभी छह आरोपियों को जमानत मिल गई है. कमलेश कदम समेत सभी आरोपियों को छोड़ दिया गया.

3- 14 सितंबर से यात्रियों को राहत, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ेंगी 4 नई फ्लाइट

हवाई सफर आसान होने वाला है. लॉकडाउन के समय फ्लाइट बंद हो गई थी लेकिन अब फ्लाइटों में इजाफा होने जा रहा है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 14 सितंबर से 4 नई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही हैं. इनमें तीन उड़ानें इंडिगो और एक उड़ान स्पाइसजेट की है.

4- न्याय दिलाने में कहां आती है पुलिस को परेशानी, सुनिए DG-LO की जुबानी

जब कोई भी व्यक्ति अपराध का शिकार होता है तो वह अपनी रक्षा के लिए कानून का दरवाजा खटखटाता है. इसके लिए पीड़ित व्यक्ति सबसे पहले समाज के प्रहरी पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराता है. जिसके बाद उस पीड़ित को न्याय दिलाने में पुलिस को भी कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने उत्तराखंड डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार से खास बातचीत की.

5- एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन

भारतीय वायु सेना के एयर चीफ मार्शल राजेश कुमार सिंह भदौरिया ने आज भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. सुबह करीब 10 बजे उन्होंने विश्व कल्याण के लिए बदरीनाथ भगवान की पूजा की.

6- धर्मनगरी में लौट रही रौनक, जगी उम्मीद की किरण!

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को आर्थिक चुनौती दे दी है. वहीं अब धर्मनगरी हरिद्वार में भी पुरोहितों और व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. जिससे लोगों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है. लेकिन अब वहीं लोगों को अनलॉक-4 की गाइलाइन के तहत कुछ छूट दिये जाने पर व्यापारियों ने धर्मनगरी की रौनक वापस लौटने के कयास लगाए हैं.

7- रेशम उत्पादन के साथ जैविक खेती बदलेगी किसानों की किस्मत

उत्तराखंड रेशम विभाग अब अपने कृषकों को रेशम उत्पादन के साथ-साथ जैविक खेती से भी जोड़ने का काम रहा है. जिससे उत्तराखंड में जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके और किसानों की आय में भी इजाफा हो सके. रेशम विभाग ने कुमाऊं मंडल ने 1,571 किसानों को चयन किया है जो रेशम उत्पादन के साथ-साथ जैविक खेती का काम कर रहे हैं.

8- ऋषिकेश: घर में घुसा रैट स्नेक, लोगों की अटकी सांसें

ऋषिकेश के गुमानीवाला के भट्टों वाला में एक रैट स्नेक प्रजाति का सांप एक घर में घुस गया. सांप को देखकर घर के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने उसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग की टीम सूचना पा कर तत्काल वहां पहुंच गई और सांप को पकड़ कर जंगल में ले जा कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

9- उधारी के पैसे मांगने पर तीन लोगों ने डॉक्टर को पीटा, हालत गंभीर

रुडकी के पनियाला गांव में एक डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर डॉ. पवन कुमार की बुरी तरह पिटाई की गई है. तीन लोगों ने डॉक्टर को पहले अपने घर बुलाया था. इसके बाद उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

10- बाजपुर: खुले में फेंका जा रहा है बायोमेडिकल वेस्ट, संक्रमण का खतरा

बाजपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ सकती है. कोरोनाकाल में झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. उपयोग के बाद इंजेक्शन और दवाइयों की शीशियों को झोलाछाप डॉक्टर खुले में फेंक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details