उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - uttarakhand update news

देहरादून में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, दून अस्पताल में 6 मरीजों की मौत. कोरोना काल में भी बागेश्वर में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. जिससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सांसद की तहरीर पर एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ केस दर्ज, राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

dehradun
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Sep 5, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 7:38 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

1-देहरादून: कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, दून अस्पताल में 6 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दून अस्पताल में कोरोना के 6 और मरीजों की मौत हो गई है.

2-लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नाराज, आंदोलन की दी चेतावनी
कोरोना काल में भी बागेश्वर में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. जिससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था सही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

3-सांसद की तहरीर पर एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ केस दर्ज, राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप
देहरादून में एक न्यूज पोर्टल पर अजय भट्ट के खिलाफ भ्रामक खबरें चलाने के आरोप में नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है. डीआईजी ने बताया कि यह केस अजय भट्ट की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है. मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है.

4-देवस्थानम बोर्ड विरोध: तीर्थ पुरोहितों से मिलने केदारनाथ पहुंचे मुख्य सचिव ओम प्रकाश
देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है. तीर्थ पुरोहितों ने आज दोपहर 12 बजे सरकार का पिंडदान करने का ऐलान किया था. जिसके चलते मुख्य सचिव ओम प्रकाश आज सुबह 8 केदारनाथ धाम पहुंचे और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर रहे हैं.

5-शौविक-सैमुअल की कोर्ट में पेशी, सुशांत के घर से लौटी सीबीआई टीम
रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व मैनेजर सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों को आज मुंबई की अदालत में पेश किया गया है.

6-देहरादून: निजी स्कूल अभिभावकों पर बना रहे फीस का दबाव, भेजा नोटिस
लॉकडाउन के चलते अभिभावक स्कूल की फीस नहीं दे पाए, जिसके कारण स्कूल संचालक अभिभावकों को नोटिस भेजकर फीस की मांग कर रहे हैं. हालांकि हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि कोई भी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बना सकते.

7-रुद्रपुर: कोर्ट के आदेश पर हजारों लीटर शराब की गयी नष्ट, 21 वाहन भी हुए नीलाम
कोर्ट के आदेश पर साल 2014 से 2018 के बीच पकड़ी गई शराब का निस्तारण SDM के नेतृत्व में हो गया है. इस दौरान लगभग सात सौ अंग्रेजी शराब और हजारों लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया. इसके अलावा 21 लावारिस वाहनों की नीलामी भी की गई.

8- दीपक जोशी पर जांच बैठाने से नाखुश सचिवालय कर्मचारी, बनाई आंदोलन की रणनीति
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी पर जांच बैठाने पर कर्मचारियों में गहरा रोष है. अब कर्मचारी शासन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं. उनका कहना है कि सचिवालय प्रशासन कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है.

9-हरिद्वार: सड़कों का हाल पस्त! विधायक वाह-वाही में मस्त
रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग खस्ताहाल सड़कों से काफी परेशान हैं. यहां सड़कें कम और गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. जिस वजह से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं और लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

10-बाजपुर: वकीलों ने की रजिस्ट्रार कानूनगो के तबादले की मांग
उधम सिंह नगर की बाजपुर तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो एवं वकीलों के बीच चल रहा विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. वकीलों ने कानूनगो के तबादले की मांग को लेकर हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की.

Last Updated : Sep 5, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details