उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का जसपुर में जोरदार स्वागत. उत्तराखंड में 20 अगस्त को मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश. वतन के हालात से छलकीं दून में रह रहे अफगानियों की आंखें. एनडीए की परीक्षा में शामिल होंगी महिलाएं. दयारा बुग्याल में मनाया गया 'बटर फेस्टिवल'. टिहरी में जंगली मशरूम खाने से फिर 3 लोग बीमार. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand-top-ten-news-at-3-pm
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 18, 2021, 2:58 PM IST

1- उत्तराखंड में 20 अगस्त को मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश, शासनादेश जारी

उत्तराखंड में तमाम स्कूलों सहित विभिन्न विभागीय दफ्तरों में 19 की जगह 20 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए शासनादेश भी जारी कर दिया है.

2- केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का जसपुर में जोरदार स्वागत, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार जसपुर पहुंचे अजय भट्ट का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

3- वतन के हालात से छलकीं दून में रह रहे अफगानियों की आंखें, दुनिया से लगाई मदद की गुहार

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुके हैं. अफगान जनता अब तालिबानों के रहमो-करम पर हैं. तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

4- 'रेखा आर्य के पति गिरधारी साहू की धमकियों से डरने वाला नहीं, पहले अपने गिरेबान में झांके'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अपने पति के खिलाफ की बयानबाजी पर 5 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है.

5- एनडीए की परीक्षा में शामिल होंगी महिलाएं : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महिलाओं को 5 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने का आदेश दिया है.

6- पुरोडी के छात्रों-अभिभावकों की गुहार, 6 से 10 तक की कक्षाएं चलाओ सरकार

उत्तराखंड में सरकार ने 2 अगस्त से कक्षा 9 से 12वीं तक और 16 अगस्त से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए थे. लेकिन विकासनगर के पुरोडी में 6 से 10वीं तक के बच्चों की कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं.

7- दयारा बुग्याल में मनाया गया 'बटर फेस्टिवल', दही और मक्खन से खेली गई होली

देवभूमि की संस्कृति और विरासत अपने आप में अनूठी है, जिसकी झलक यहां के लोक पर्वों पर अक्सर देखने को मिल जाती है. उत्तराखंड में कोई देव पूजा हो या त्योहार, उसे हमेशा प्रकृति से जोड़कर मनाया जाता है.

8- टिहरी में जंगली मशरूम खाने से फिर 3 लोग बीमार, 5 दिन पहले ही हुई थी दो लोगों की मौत

सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. इन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

9- जेवर-पैसे नहीं यहां घर से चोरी हो गया डॉगी, कीमत जान हैरान रह जाएंगे

रुड़की में एक कुत्ता चोरी हो गया है. कुत्ता भी ऐसा-वैसा नहीं है. पूरे 90 हजार का कुत्ता चोरी हुआ है. चोर कुत्ते को चुरा तो ले गए हैं, लेकिन उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है.

10- लक्सर में दिखा 20 फुट लंबा अजगर, ग्रामीण हुए खौफजदा

सुखपाल कॉलोनी के गोवर्धन पुर रोड में एक 20 फुट लंबा विशालकाय अजगर देखा गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित एक जंगल में छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details