उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

मुख्यमंत्री धामी के पास समय कम और चुनौतियां ज्यादा. हरेला पर्व पर CM धामी ने किया पौधरोपण. BJP राज में देशी घी से ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल. तीसरी संतान के बाद पद से हटाई गईं सभासद दोबारा करेंगी अपील. गंगोत्री धाम में त्रिवेंद्र पर फूटा गुस्सा. निरीक्षण में दिखी लापरवाही से खफा PWD मंत्री. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 16, 2021, 3:02 PM IST

1- हरेला पर्व पर CM धामी ने किया पौधरोपण, पारंपरिक विरासत को आगे बढ़ाने का दिया संदेश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व पर एसडीआरएफ परिसर में पौधरोपण किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी भी मौजूद रहे.

2- मुख्यमंत्री धामी के पास समय कम और चुनौतियां ज्यादा, पढ़ें पूरी खबर

सीएम पुष्कर सिंह रावत के सामने प्रदेश में कई चुनौतियां है, जिसमें विकास का मुद्दा प्रमुख है. जिसको लेकर वे पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

3- उत्तराखंड में पायलट: BJP राज में देशी घी से ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल

बीजेपी सरकार को महंगाई के घेरने और उत्तराखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कवायद में आज राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट देहरादून पहुंचे,

4- देवस्थानम बोर्ड: गंगोत्री धाम में त्रिवेंद्र पर फूटा गुस्सा, यमुनोत्री में बोर्ड सदस्यों का विरोध

देवस्थानम बोर्ड का विरोध करने वाले तीर्थ पुरोहितों को कांग्रेसी कहने वाले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

5- तीसरी संतान के बाद पद से हटाई गईं सभासद दोबारा करेंगी अपील, कार्रवाई पर उठाए सवाल

तीसरी संतान को जन्म देने के बाद पद से हटाई गई नगर पालिका की सभासद ने कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि शासन की कार्रवाई को लेकर वह दोबारा से अपील करेंगी.

6- सफाई कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बंशीधर भगत के आवास का किया घेराव

अपनी 11 सूत्रीय मांगों मांगों को लेकर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के बैनर तले आज सैकड़ों सफाई कर्मचारी शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास का घेराव किया.

7- निरीक्षण में दिखी लापरवाही से खफा PWD मंत्री, मौके पर ही अधिकारों की लगाई क्लास

प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है और जिसका असर जनजीवन पर पड़ने लगा है. वहीं, देहरादून शहर से महज 10 किलोमीटर दूर प्रेमनगर में हल्की सी बारिश में पुश्ता ढह गया.

8- रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल, DM ने किया सस्पेंड

लक्सर तहसील में पटवारी संदीप का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पटवारी किसी शख्स से काम के बदले 500 रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

9- बेरोजगार एएनएम का सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका तो सड़क पर ही धरने पर बैठीं

उत्तराखंड बेरोजगार प्रशिक्षित एएनएम संघ के बैनर तले प्रदेशभर से आई प्रशिक्षित एएनएम ने अपनी मांगों को लेकर एक रैली निकालते हुए सचिवालय कूच किया,

10- देवप्रयाग में गुलदार ने घात लगाकर महिला पर किया हमला

प्रदेश के गांवों में गुलदार की धमक थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक के दरोगी गांव में गुलदार ने एक महिला (21) पर हमला कर घायल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details