6- विंटर लाइन कार्निवाल में चढ़ा नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों का नशा, जमकर झूमी मसूरी
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की तीसरी शाम उत्तराखंड लोक संस्कृति, लोक कला, लोक परंपराओं और लोक गीतों से गुंजायमान रही. कार्निवाल की शाम गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही. नरेन्द्र सिंह नेगी ने क्या जी बोलूं, स्याली रामदेई, बांध बिजोरा, ठंडो रे ठंडो, बेडू पाको, मेरी डांडी-कांठी का मुलुक, देर होली अबेर होली, धरती हमार गढ़वाल की, कुभज्ञान होलू डांड्यू मां, हिमाली काठी चांदी की बनी गेनी और मेला खोलो मां खोला रोलो मां सहित कई गीत सुनाए. उनके साथ लोग गायिका अनुराधा निराला और अनिल बिष्ट ने भी सुरों का समां बांधा.
7- देवप्रयाग में सड़क के कुछ गड्ढे भर ठेकेदार ने बजट लगाया ठिकाने!, नैनीताल में 30 साल बाद पहुंची रोड
देवप्रयाग की बदहाल सड़क का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क के कुछ गड्ढे भरकर ठेकेदार ने बजट ठिकाने लगा दिया है. सड़क की रोड़ी बजरी भी अब उखड़ने लगी है. इस कारण दोपहिया वाहन सवार चोटिल हो रहे हैं. वहीं, नैनीताल कृष्णापुर वासियों को 30 साल बाद सड़क की सौगात मिलने जा रही है.
8- शर्मनाकः एंबुलेंस के लिए भी नहीं खोला गया मसूरी का माल रोड, बाल बाल बची मरीज की जान
मसूरी के माल रोड पर एंबुलेंस के प्रवेश पर भी रोक (Ban on entry of ambulance on Mall Road) लगा दी गई है. इससे लोगों में गुस्सा है. बुधवार शाम एंबुलेंस को माल रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया गया तो एंबुलेंस 7 किमी घूमकर अस्पताल पहुंची. इस बीच करीब 10 मिनट का अतिरिक्त समय लगा. जबकि झूलाघर से मात्र 1 किमी की दूरी तय करनी पड़ती.
9- जोशीमठ के कई होटलों में पर्यटकों के रुकने पर प्रतिबंध, जानिए पूरा कारण
नए साल पर जोशीमठ आ रहे हैं तो होटल और होम स्टे के बारे में ठीक से जानकारी ले लीजिएगा. चमोली जिले का जोशीमठ शहर भू धंसाव की मार सह रहा है. यहां के अनेक घर और होटल भू धंसाव की चपेट में हैं. भू धंसाव से दो होटल आपस में सट गए. इसके बाद डीएम ने खुद मौके पर जाकर स्थिति देखी. खतरे को भांपते हुए डीएम ने दरार आईं होटलों में पर्यटकों के रुकने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
10- हल्द्वानी में शादी वाले घर में लगी आग, चार लोग झुलसे, सामान खाक
हल्द्वानी में शादी की तैयारियों में जुटे एक परिवार पर आफत आ पड़ी. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में शादी के लिए जोड़ा गया सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आकर चार लोग झुलस भी गए. चारों लोगों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.