उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

By

Published : Dec 18, 2022, 1:01 PM IST

देहरादून में रजाई गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से मची दहशत.'साहब बड़े ने छोटे बेटे की हत्याकर कहीं फेंक दिया, CCTV में सूटकेस के साथ दिखा बड़ा बेटा'. हल्द्वानी में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान.संगीनों के साए में स्कूल पहुंच रहे बच्चे, अभिभावक घर लौटने तक लेते रहते हैं खबर, जानिए क्यों ?.हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामाः शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा, 6 घंटे पुलिस को छकाया.होटलों में महीनों तक करता था मौज मस्ती, फिर बिना बिल चुकाए हो जाता था फरार.आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1-देहरादून में रजाई गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से मची दहशत

देहरादून के माता मंदिर रोड स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और इस बीच यहां रखे LPG गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली. हालांकि इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल से काबू पाया.

2-'साहब बड़े ने छोटे बेटे की हत्याकर कहीं फेंक दिया, CCTV में सूटकेस के साथ दिखा बड़ा बेटा'

रुड़की में महिला ने बड़े बेटे पर छोटे बेटे की हत्या करने की शिकायत पुलिस से की है. महिला का कहना है कि बड़ा बेटा एक बड़े से सूटकेस के साथ जाता सीसीटीवी में देखा गया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

3-हल्द्वानी: इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

वनभूलपुरा थाना (Haldwani Vanbhulpura Police Station) क्षेत्र अंतर्गत लाइन नंबर 17 में भीषण अग्निकांड में एक गोदाम में रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख (electronic godown Fire ) हो गए. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

4-संगीनों के साए में स्कूल पहुंच रहे बच्चे, अभिभावक घर लौटने तक लेते रहते हैं खबर, जानिए क्यों ?

रामनगर ढेला रेंज में वन्यजीवों का आतंक (Terror of wildlife in Ramnagar Dhela range) इतना बढ़ गया है कि स्कूली बच्चे अब संगीनों के साए में स्कूल पहुंच रहे हैं. इलाके में हाथियों के झुंड और बाघिन देखे जाने के बाद खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. वन विभाग स्कूली बच्चों को बंदूकों के साये में स्कूल छोड़ने और घर पहुंचा रहे हैं.

5-हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामाः शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा, 6 घंटे पुलिस को छकाया

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर नशे में धुत नेपाली मूल का युवक पेड़ पर चढ़ (Drunk Nepalese youth climbs tree) गया. युवक करीब 6 घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा. इस बीच दमकल विभाग और पुलिस ने युवक को उतारने की कोशिश की, लेकिन युवक पेड़ पर डटा रहा. पेड़ से गिरने के डर से पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई.

6-होटलों में महीनों तक करता था मौज मस्ती, फिर बिना बिल चुकाए हो जाता था फरार, गिरफ्तार

होटल में कई महीने रुकने के बाद बिना बिल चुकाए फरार होने वाले एक शातिर युवक को मुनीकीरेती थाना पुलिस ने यूपी के नोएडा से गिरफ्तार (Rishikesh police arrested the accused) किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस प्रकार की वारदातें अन्य राज्यों में करने का जुर्म भी कबूल किया है.

7-बागेश्वर की अनुश्री परिहार की फोटो को मिला विश्व में दूसरा स्थान, उपलब्धि पर परिजन खुश

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जो देश ही नहीं विश्व फलक पर धमाल मचा रहे हैं. वहीं बागेश्वर मजियाखेत निवासी अनुश्री परिहार (Bageshwar Anushree Parihar) की फोटो को विश्व में दूसरा स्थान मिला है. यह पुरस्कार उन्हें रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी यूनाइटेड किंगडम (Royal Society of Biology United Kingdom) की ओर से आयोजित यंग फोटोग्राफी के लिए दिया गया है.

8-भारत-चीन विवाद पर CM धामी का जवाब, कहा- राहुल ने हमेशा सेना का मनोबल गिराया है

भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए. जिसके जवाब में उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. सीएम धामी ने कहा कि राहुल गांधी से कुछ भी अच्छा होने की उम्मीद ही नहीं की जा सकती है. उन्होंने हमेशा हमारी सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश की है.

9- 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'

हरिद्वार में अमरीश जयंती कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अमरीश कुमार को याद किया. वहीं, उन्होंने पठान मूवी पर हो रहे विवाद और भारत-चीन के बीच तनाव को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा.

10- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है. एडीजी वी मुरुगेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि एसआईटी ने 90 दिनों के भीतर 500 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है. इस चार्जशीट को पुलिस संभवतः सोमवार को कोर्ट में पेश कर देगी. चार्जशीट में 30 पुख्ता सबूत होने का दावा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details