उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

पत्नी देविशा के साथ ऋषिकेश में छुट्टियां बिता रहे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव. कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने बदमाश नोनी को किया गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार. गौला नदी में उप खनिज खरीदने नहीं पहुंचे कारोबारी, सरकार को रोज लग रहा करोड़ों का चूना. हरीश रावत ने सिंधिया को बताया मौसमी पक्षी, बोले- बीजेपी कमजोर होगी तो कांग्रेस में आ जाएंगे. बाइक रपटने से गहरी खाई में गिरा सैनिक, रेस्क्यू कर निकाला बाहर. हल्द्वानी में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, दो पर जुर्माना. जेल गए पंतनगर कृषि विवि के डॉक्टर पर एक और छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज. पिता ने रेप के आरोपी बेटे को बचाने के लिए कर डाला ये 'काम', कोर्ट ने दिया सख्त आदेश. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 14, 2022, 12:58 PM IST

1-पत्नी देविशा के साथ ऋषिकेश में छुट्टियां बिता रहे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के तेज तर्रार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी शेयर की गई तस्वीरों को लाखों फैंस के लाइक्स आते हैं. उनकी तस्वीरें जमकर वायरल भी होती हैं. एक बार फिर उनकी पत्नी देविशा के साथ फोटो वायरल हो रही है. दोनों इन दिनों ऋषिकेश में छुट्टियां बिता रहे हैं.

2-कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने बदमाश नोनी को किया गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार

हरिद्वार के चर्चित खन्ना नगर गोलीकांड (Haridwar Khannanagar shootout) का आरोपी नोनी पेवल को एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तार (Khannanagar firing accused arrested) कर लिया है. आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. कोर्ट के सख्त आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया.

3-गौला नदी में उप खनिज खरीदने नहीं पहुंचे कारोबारी, सरकार को रोज लग रहा करोड़ों का चूना

कुमाऊं की लाइफ लाइन (Lifeline of Kumaon) कही जाने वाली गौला नदी से खनन (Haldwani Gaula River) कार्य नहीं होने से अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है. गेट खुलने के 10 दिन बाद भी उप खनिज खरीदने के लिए एक भी वाहन नदी में पहुंच रहा है. इसके चलते सरकार को भी रोजाना करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

3-हरीश रावत ने सिंधिया को बताया मौसमी पक्षी, बोले- बीजेपी कमजोर होगी तो कांग्रेस में आ जाएंगे

हरीश रावत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके जैसे नेताओं को जो कांग्रेस छोड़ने पर मौसमी पक्षी बताया है. हरीश रावत ने ईटीवी भारत को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि ऐसे नेता पतझड़ आने पर घोंसला बदल देते हैं. हरीश रावत ने कहा कि हम जैसे कांग्रेसी पतझड़ आने पर वसंत का इंतजार करते हैं और इस दौरान पेड़ को खाद पानी देते रहते हैं.

4-बाइक रपटने से गहरी खाई में गिरा सैनिक, रेस्क्यू कर निकाला बाहर

पौड़ी जनपद के दुगड्डा में बीते देर सायं एक बाइक सवार सैनिक 300 मीटर गहरी खाई (Youth injured in bike accident) में जा गिरा. सैनिक को एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सड़क तक लाया गया. जिसके बाद सैनिक को 108 की मदद से अस्पताल भेज दिया गया.

5-हल्द्वानी में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, दो पर जुर्माना

हल्द्वानी में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही अनियमितता मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से शहर में खलबली मची रही.

6-हिस्ट्रीशीटरों को 'पाताल' से भी खोज रही पुलिस, एक और इनामी बदमाश चढ़ा हत्थे

लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (prize crook arrested) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी पर लक्सर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था.

7-पिता ने रेप के आरोपी बेटे को बचाने के लिए कर डाला ये 'काम', कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

हरिद्वार में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपने दुष्कर्म के आरोपी बेटे को बचाने के लिए उसकी जन्मतिथि संशोधित कर दी. कोर्ट के आदेश के बाद जांच अधिकारी की शिकायत पर आरोपी पिता और अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

8-जेल गए पंतनगर कृषि विवि के डॉक्टर पर एक और छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

पंतनगर कृषि विवि को कलंकित करने के आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर एक और छात्रा ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि जांच के नाम पर डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उससे अश्लील हरकत की थी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

9- सीएम धामी ने PM मोदी से गैरसैंण के लिए मांगा एयरपोर्ट, 35 नए रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा

दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात में सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड की 44 जलविद्युत परियोजनाओं को फिर से शुरू करने के संबंध में चर्चा की. असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सीएम धामी ने कहा कि कुछ लोगों का काम ही सवाल उठाना है. ऐसे लोगों पर वो टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.

10- अंकिता हत्याकांड: कोर्ट में स्पेशल काउंसलर करेगा पैरवी, SIT ने शासन को भेजा पत्र

अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी ने शासन को पत्र भेज कर स्पेशल काउंसलर द्वारा परैवी कराने की मांग की है. ऐसे में शासन से जल्द स्पेशल काउंसलर की नियुक्ति होने की उम्मीद की जा रही है. जिसके बाद अंकिता हत्याकांड मामले में स्पेशल काउंसलर पैरवी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details