उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Uttarakhand top ten news

हरिद्वार के ढाबे में गैस सिलिंडर फटा, चार लोग गंभीर घायल. देहरादून नगर निगम से चोरी हुई फाइलों का मामला, पार्षदों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात. MBBS छात्रों को सिखाई जा रही गढ़वाली कुमाऊंनी बोली, मरीजों से संवाद करने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स. 'मेरा दिल कहीं दूर पहाड़ों में खो गया है', करिश्मा कपूर ने ऋषिकेश पहुंचकर शेयर की तस्वीरें. हल्द्वानी में इवनिंग वॉक पर निकली महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को पीटा. चमोली का प्रसिद्ध अनुसूया मेला शुरू, संतान प्राप्ति के लिए है ये मान्यता. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 12:59 PM IST

1-हरिद्वार के ढाबे में गैस सिलिंडर फटा, चार लोग गंभीर घायल

कोतवाली रानीपुर (Haridwar Ranipur Kotwali) क्षेत्र में बीती रात एक ढाबे के कमरे में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Haridwar gas cylinder blast) हो गया. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल पुलिस ने 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

2-देहरादून नगर निगम से चोरी हुई फाइलों का मामला, पार्षदों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात

देहरादून के भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर चोरी हुई फाइलों का खुलासा करने की मांग की है. पार्षदों का कहना है कि जो फाइलें जोरी हुई हैं, वह करोड़ों की जमीन की फाइलें हैं. इससे नगर निगम बोर्ड की छवि खराब हो रही है.

3-MBBS छात्रों को सिखाई जा रही गढ़वाली कुमाऊंनी बोली, मरीजों से संवाद करने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स

गढ़वाल-कुमाऊं मंडल में राजकीय मेडिकल कॉलेजों (Garhwal Kumaon Medical College) में पढ़ने वाले छात्रों को अब मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय बोली से भी रूबरू करवाया (MBBS student Uttarakhand local language) जाएगा. जिसके लिए कुमाऊं मंडल में कुमाउंनी बोली ओर गढ़वाल में गढ़वाली बोली के बारे में शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किए जा रहे हैं.

4-'मेरा दिल कहीं दूर पहाड़ों में खो गया है', करिश्मा कपूर ने ऋषिकेश पहुंचकर शेयर की तस्वीरें

देवभूमि उत्तराखंड बॉलीवुड सितारों को लंबे समय से भाती रही है. जब भी उन्हें भागदौड़ भरी जिंदगी से समय मिलता है वो सुकून के पल बिताने उत्तराखंड की हसीन वादियों का रुख करते हैं. बॉलीवुड की मशहूर कपूर खानदान की लाडली अदाकारा करिश्मा कपूर आजकल अपनी छुट्टियां ऋषिकेश में बिताते हुए यहां की वादियों और गंगा की लहरों से अठखेलियां करती नजर आ रही हैं. तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा किनारे बिताए समय को उन्होंने फोटो और वीडियो रील के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर अपनी उत्तराखंड यात्रा को अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स के साथ साझा किया है.

5-हल्द्वानी में इवनिंग वॉक पर निकली महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को पीटा

हल्द्वानी में इवनिंग वॉक पर निकली महिला से कार सवार मनचलों ने छेड़छाड़ की. पति ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने पति की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

6-चमोली का प्रसिद्ध अनुसूया मेला शुरू, संतान प्राप्ति के लिए है ये मान्यता

चमोली में दो दिवसीय सन्तानदायिनी अनुसूया मेला शुरू हो गया है. पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मेले का शुभारंभ किया. मंगलवार देर शाम तक 4 सौ बरोही (निःसंतान दम्पतियों) ने अनुसूया देवी मंदिर में पंजीकरण करवा लिया है.

7-उत्तराखंड में भालू की जुबान पर चढ़ा मुर्गे मछलियों का स्वाद, बार-बार पहुंच रहा मटन शॉप

पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर अगरोड़ा कस्बे में इन दिनों भालू का आतंक छाया हुआ है. भालू तड़के ही मटन शॉप पर धमक रहा है. वहां की मुर्गियों और मछलियों को अपना निवाला बना रहा है. वहीं भालू की धमक से लोग खौफजदा हैं और वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं.

8-पंतनगर में जल्द बनेगी पौधों की सैंपलिंग लैब, मंत्री गणेश जोशी ने किया कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ

विकासनगर के सेलाकुई में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि सरकार जैविक खेती पर जोर दे रही है. 2025 तक एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. उधर देहरादून में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. जोशी ने पंतनगर में पौधों की सैंपलिंग के लिए शीघ्र लैब बनाने के निर्देश दिए.

9-Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक बढ़ी ठंड, कुहासा करेगा परेशान

प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम (uttarakhand weather update) का मिजाज शुष्क बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार (Uttarakhand Meteorological Department) प्रदेश में आज मौसम शुष्क ही बना रहेगा और सुबह शाम कुहासा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.

10- EXIT POLL पर बोले सीएम धामी, बीजेपी के पक्ष में आएंगे बेहतर परिणाम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दावा किया है कि एग्जिट पोल के अलग हिमाचल (himachal assembly election 2022) और दिल्ली नगर निगम (MCD Election 2022) के नतीजों भी बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे. पहले ही तरह एग्जिट पोल धरे के धरे रह जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details