उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - सीएम धामी

सीएम धामी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में किया ताबड़तोड़ प्रचार, एक दिन में की तीन रैलियां. प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में 18,602 अतिरिक्त आवासों को मिली स्वीकृति. गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ी से टकराई बाइक, सवार गंभीर रूप से घायल. ऋषिकेश में एमडीडीए ने दो अवैध बिल्डिंग की सील, दर्जन भर भवनों को किया चिन्हित. पौड़ी तहसील परिसर में दिखाई दिया गुलदार, मची अफरा तफरी. लक्सर शुगर मिल ने किया गन्ना किसानों का भुगतान. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 1:06 PM IST

1-सीएम धामी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में किया ताबड़तोड़ प्रचार, एक दिन में की तीन रैलियां

सीएम धामी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये शुक्रवार को ताबड़तोड़ प्रचार किया. एक ही दिन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने तीन रैलियां कर डालीं. तीनों रैलियों में सीएम धामी को सुनने के लिये बड़ी भीड़ उमड़ी. सीएम ने अपनी सभी रैलियों में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाने पर रखा.

2-प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में 18,602 अतिरिक्त आवासों को मिली स्वीकृति

केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्तराखंड के लिये 18,602 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति मिली है. आवास स्वीकृत होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह (Union Rural Development Minister) का आभार व्यक्त किया है.

3-गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ी से टकराई बाइक, सवार गंभीर रूप से घायल

मसूरी में रोड एक्सीडेंट हुआ है. यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा (bike rider lost control and hit the hill) गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल (bike rider seriously injured ) हो गया.

4-नैनीताल के हिमालय दर्शन क्षेत्र में 200 फीट गहरी खाई में गिरा पुलिसकर्मी, हॉस्पिटल में भर्ती

नैनीताल के हिमालय दर्शन क्षेत्र में बीती देर रात एक पुलिसकर्मी करीब 200 फीट गहरी खाई (Policeman fell in Nainital ditch) में जा गिरा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन की संयुक्त टीम ने करीब 200 फीट गहरी खाई से पुलिसकर्मी को रेस्क्यू (Nainital Police Rescue Campaign) कर बाहर निकाला. जिसके बाद घायल को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती किया गया.

5-ऋषिकेश में एमडीडीए ने दो अवैध बिल्डिंग की सील, दर्जन भर भवनों को किया चिन्हित

ऋषिकेश में अवैध निर्माणों (rishikesh illegal construction) पर एमडीडीए ने कार्रवाई करनी शुरू (Rishikesh MDDA action) कर दी है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने दो अवैध निर्माणों को सील (Rishikesh Building Seal) किया है. कई अन्य भवनों पर भी कार्रवाई को लेकर चिन्हीकरण जारी है.

6-पौड़ी तहसील परिसर में दिखाई दिया गुलदार, मची अफरा तफरी

पौड़ी मुख्यालय (Pauri Tehsil Complex) में भरी दोपहर में गुलदार दिखाई दे रहा है. बीते दिन तहसील व न्यायालय परिसर के समीप गुलदार दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल वन विभाग (Pauri Forest Department) को सूचना दी. जिस पर पौड़ी रेंज नागदेव कार्यालय की टीम मौके पर पहुंची. रेंजर एलएम नेगी ने बताया कि उन्हें झाड़ियों में गुलदार को जाते देखा.

7-लक्सर शुगर मिल ने किया गन्ना किसानों का भुगतान, समितियों को दिये ₹22.54 करोड़

लक्सर की रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल (Raibahadur Narayan Singh Sugar Mill of Laksar ) ने गन्ना किसानों का भुगतान शुरू कर दिया है. मिल ने 15 नवंबर तक का ₹22.54 करोड़ का भुगतान गन्ना समितियों को कर दिया है. रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल ने किसानों से 5 नवंबर से गन्ना खरीदना शुरू कर दिया था. 7 नवंबर से पेराई सत्र शुरू हुआ था.

8-मुख्य सचिव ने दिए राजस्व वाद तेजी से निपटाने के निर्देश, VIP कार्यक्रमों से अलग रहेंगे एसडीएम

मुख्य सचिव (Uttarakhand Chief Secretary) डॉक्टर एसएस संधू ने समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व वादों के तेजी से निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार आदि के पदों को शीघ्र भरने हेतु कार्य किया जाए. वहीं राजस्व के लंबित प्रकरणों को अभियान चलाते हुए तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिए.

9-कोटद्वार के कुख्यात बदमाशों नदीम और फिरोज पर गुंडा एक्ट लगा

कोटद्वार पुलिस ने दो बदमाशों पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है. कुख्यात अपराधी नदीम उर्फ पौधा एवं चांद उर्फ फिरोज के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है. ये दोनों बदमाश कई अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं.

10-सड़क निर्माण के दौरान बीजेपी नेता का सिर फोड़ा, कार्यकर्ताओं का थाने में धरना, तीन आरोपी गिरफ्तार

गदरपुर में सड़क निर्माण के दौरान कुछ युवकों द्वारा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पर हमला (Attack on Rudrapur BJP District Vice President) करने का आरोप है. घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में धरना दिया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manju Nath TC) के आश्वासन पर कार्यकर्ता धरने से उठे. पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details