उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - जहर खाकर विवाहिता ने दी जान

रुद्रप्रयागः प्रेमी के प्रेम में जहर खाकर विवाहिता ने दी जान, शख्स गिरफ्तार.खटीमा में जंगली जानवरों का आतंक, हाथियों ने चार महिलाओं पर किया हमला.पुलिस बलों के स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर कमेटी का गठन, ADG रैंक के अधिकारी करेंगे अध्ययन. पिथौरागढ़ के धारचूला में भीषण अग्निकांड, 13 दुकानें जलकर राख.मंत्री महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक को दी 8 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास. रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे जुगाड़ वाहन, सख्ती से निपटेगा विभाग.जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी तो 70 किमी दूर से CM से मिलने पहुंचा युवक, सिस्टम ने धक्के देकर किया बाहर. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 22, 2022, 1:01 PM IST

1.रुद्रप्रयागः प्रेमी के प्रेम में जहर खाकर विवाहिता ने दी जान, शख्स गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग में प्रेमी के प्यार में विवाहिता ने जहर खाकर जान दी है. महिला 20 नवंबर को गायब हो गई थी. महिला अपने प्रेमी के पास चली गई थी. जहां दोनों ने जहर खाकर जान देने का निर्णय लिया. लेकिन विवाहिता ने जहर खा लिया जबकि युवक ने जहर नहीं खाया.

2.खटीमा में जंगली जानवरों का आतंक, हाथियों ने चार महिलाओं पर किया हमला

उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों के आतंक से लोग काफी डरे हुए हैं. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के खटीमा इलाके का है, जहां हाथियों ने जंगल में गई चार महिलाओं पर हमला कर दिया, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

3.पुलिस बलों के स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर कमेटी का गठन, ADG रैंक के अधिकारी करेंगे अध्ययन

उत्तराखंड में पुलिस बलों के स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर करने के लिए एडीजी रैंक अधिकारी वाली 4 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है. कमेटी अन्य राज्यों के पुलिस व अर्धसैनिक बलों में स्वास्थ्य और उनके फिटनेस संबंध में बनाए गए नियमों के साथ ही SOP का भी अध्ययन करेगी.

4. पिथौरागढ़ के धारचूला में भीषण अग्निकांड, 13 दुकानें जलकर राख

पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र धारचूला में भीषण अग्निकांड में 13 दुकानें दुकानें जलकर राख हो गई हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना बीते देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है.

5.मंत्री महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक को दी 8 करोड़ की सौगात, कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मंत्री सतपाल महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक में 8 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है. मंत्री महाराज ने लोगों से होमस्टे योजना से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया.

6.रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे जुगाड़ वाहन, सख्ती से निपटेगा विभाग

रोजाना बाइक के पीछे रिक्शानुमा बॉडी लगाकर कई क्विंटल के वजन में माल लोड होकर यह शहर की सड़कों पर फर्राटा भरते हैं. जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति पैदा हो रही है. संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध जुगाड़ वाहन पर परिवहन विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है.

7.जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी तो 70 किमी दूर से CM से मिलने पहुंचा युवक, सिस्टम ने धक्के देकर किया बाहर

बागेश्वर से सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने अल्मोड़ा पहुंचा युवक को पुलिस ने मिलने नहीं दिया. युवक का आरोप है कि पुलिस ने युवक को धक्का देकर भगा दिया. मामला तब का है जब सीएम धामी अल्मोड़ा में दो दिवसीय दौरे पर आए थे.

8.लड़की पक्ष ने नाबालिग को बालिग बताकर कर दिया निकाह, दोनों पक्ष पहुंचे थाने

बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadarabad Police Station) क्षेत्र में लड़की पक्ष ने नाबालिग को बालिग बताकर निकाह कर दिया. जिसके बाद लड़की के पिता पर वर पक्ष को जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने का आरोप लगा है.पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच (police investigating) कर रही है.

9.फांसी के फंदे पर झूल रही थी महिला, पुलिस ने 6 मिनट में 4 किमी की दूरी तय कर बचाई जान

कालसी थाना पुलिस ने 6 मिनट में 4 किमी की दौड़ लगाकर फांसी के फंदे से झुलती महिला को बचाया है. महिला ने गृह क्लेश में फांसी लगा ली थी. फिलहाल महिला की हालत ठीक है. सीएचसी में इलाज जारी है.

10. कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी

धामी कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली है. इसके साथ ही आरटीई को लेकर भी फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details