उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

KMOU व GMOU की बसों का टैक्स हुआ एक चौथाई, यात्रियों को किराए में मिलेगी राहत. सितारगंज में अब तक हुई 1 लाख 92 हजार क्विंटल धान की खरीद, काशीपुर में 11 निर्धन कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह, शिव की बारात संग सजी झांकी. हरिद्वार की ट्रांसपोर्ट कंपनी ने तय समय पर नहीं पहुंचाया माल, पूछताछ करने पर धमकी देने का आरोप.दिल्ली में अनिल बलूनी के आवास पर इगास की धूम, उप राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के साथ अजीत डोभाल हुए शामिल. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 5, 2022, 12:58 PM IST

1-टिहरी बांध प्रभावितों ने धरनास्थल पर मनाई इगास, त्यौहार मनाते छलक आया दर्द

टिहरी में विस्थापन की मांग को लेकर मुखर (Tehri Womens Protest) महिलाओं ने पुनर्वास ऑफिस के बाहर इगास पर्व मनाया. महिलाओं ने रात को स्थानीय व्यंजन धरनास्थल पर बनाए और भैलो मशाल जलागकर इगास पर्व को सेलिब्रेट किया. उन्होंने सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से जल्द मांगों पर गौर करने की मांग की है.

2-KMOU व GMOU की बसों का टैक्स हुआ एक चौथाई, यात्रियों को किराए में मिलेगी राहत

गढ़वाल और कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स (Kumaon Motors Owners) यानी केएमयू व जेएमयू (KMOU and GMOU bus) के लिए राहत भरी खबर है. उत्तराखंड सरकार (उत्तराखंड सरकार) ने इन बसों के टैक्स में कटौती की है. ऐसे में टैक्स कटौती के साथ-साथ पहाड़ों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में कमी आएगी.

3-सितारगंज में अब तक हुई 1 लाख 92 हजार क्विंटल धान की खरीद

कच्चे आढ़तियों द्वारा धान की खरीद किए जाने से सितारगंज में धान खरीद में जबरदस्त उछाल आया है. सितारगंज में अब तक एक लाख 92 हजार क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है.

4-काशीपुर में 11 निर्धन कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह, शिव की बारात संग सजी झांकी

काशीपुर में शुक्रवार को विवाह की धूम रही. मां बाल सुंदरी देवी परिणय सेवा संस्था ने 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया. विवाह समारोह देखने लायक था. मां बाल सुंदरी देवी परिणय सेवा संस्था अब तक 6 सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से 133 निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुकी है.

5-उत्तराखंड में उठाइए यूरोप जैसा लुत्फ, फरवरी में होंगे औली नेशनल विंटर गेम्स, FIS रेस भी देगी मजा

अगर आप फरवरी में यूरोप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो उसे कैंसिल कर दीजिए. अपना बैग पैक कीजिए और उत्तराखंड के औली आ जाइए. औली में फरवरी की शुरुआत में नेशनल विंटर गेम्स होने वाले हैं. इसी दौरान आपको FIS रेस इंडियन हिमालय ट्रॉफी 2023 का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलेगा. औली ने मनाली और गुलमर्ग शिकस्त देकर इस रेस के आयोजन का श्रेय हासिल किया.

6-दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बढ़ी बुखार के मरीजों की संख्या, डॉक्टर बता रहे ये बीमारी

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (Doon Medical College Hospital) में डेंगू चिकनगुनिया के मरीजों (dengue chikungunya patient) के साथ ही बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. बुखार ठीक होने के बाद भी मरीज हाथ पांव जोड़ों में दर्द की शिकायत कर रहे हैं, डॉक्टर इसे फ्लू बता रहे हैं.

7-हरिद्वार की ट्रांसपोर्ट कंपनी ने तय समय पर नहीं पहुंचाया माल, पूछताछ करने पर धमकी देने का आरोप

बहादराबाद (Industrial Area Bahadurabad) की एक कंपनी ने क्षेत्र की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर सामान की डिलीवरी समय पर ना करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

8-दिल्ली में अनिल बलूनी के आवास पर इगास की धूम, उप राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के साथ अजीत डोभाल हुए शामिल

उत्तराखंड में बूढ़ी दिवाली यानी इगास पर्व (Igas Festival) धूमधाम से मनाया गया. वहीं दिल्ली में भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Rajya Sabha MP Anil Baluni) के आवास पर पर इगास उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), एनएसए अजीत डोभाल, (NSA Ajit Doval) बीजेपी प्रवक्ता सतीश लखेड़ा समेत अनेक लोग समारोह में शामिल हुए.

9-7 नवंबर से कांग्रेस उत्तराखंड में शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा, माणा गांव से होगा शुभारंभ

उत्तराखंड कांग्रेस 7 नवंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. यात्रा की शुरुआत चमोली जिले में स्थित देश के अंतिम गांव माणा से होगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों को बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, लॉ एंड आर्डर, भर्ती घोटालों के बारे में बताया जाएगा.

10- इगास पर्व की पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, अनिल बलूनी ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को उत्तराखंड के लोक पर्व इगास-बग्वाल की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही इगास पर्व को लेकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पीएम ने एक पत्र भेजा है. वहीं, शुभकामनाएं देने के लिए बलूनी ने पीएम मोदी का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details