उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें - अंकिता भंडारी

दीपावली पर 12 क्विंटल फूलों से सजा बदरी विशाल का मंदिर, 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे मंदिर के कपाट, India vs Pakistan : मेलबर्न के मैदान से मैच के पहले दोनों टीमों के बारे में आ रही हैं ऐसी खबरें, आप भी जानिए, FCRA License of RGF : राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस रद्द, बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा कांग्रेसियों का धरना खत्म, हरीश रावत ने दिया ये अल्टीमेटम, टिहरी में घनसाली से मेरठ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल, दीपावली के लिए सज गया मसूरी का बाजार, धरतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, विदेशों तक पहुंच रही कुमाऊं की ऐपण कला, नैनीताल की बेटी हेमलता के हाथों की दिख रही कलाकारी, आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand
उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 23, 2022, 1:01 PM IST

1-दीपावली पर 12 क्विंटल फूलों से सजा बदरी विशाल का मंदिर, 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे मंदिर के कपाट

चारधाम में शुमार विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर को दीपावली के मौके पर 12 क्विंटल गेंदे और रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. दीपावली पर बदरीनाथ धाम परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर में पूजा का अपना बड़ा महत्व हैं. यही वजह है कि दीपावली पर श्रद्धालुओं का हुजूम जुटता है. वहीं, 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के चलते बदरीनाथ मंदिर का कपाट करीब एक घंटे तक बंद रहेंगे.

2-India vs Pakistan : मेलबर्न के मैदान से मैच के पहले दोनों टीमों के बारे में आ रही हैं ऐसी खबरें, आप भी जानिए

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में दोनों टीमें पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही हैं. दोनों टीमों ने अपने विरोधी खेमे के बल्लेबाजों को रोकने के लिए खास रणनीति बनायी है. दोनों कप्तान इसका खुलासा मैच में टॉस के दौरान करेंगे, जब वह अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों की सूची मौसम का हाल देखकर तैयार कर चुके होंगे. किसी भी टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हाई वोल्टेज वाला होता है.

3-विदेशों तक पहुंच रही कुमाऊं की ऐपण कला, नैनीताल की बेटी हेमलता के हाथों की दिख रही कलाकारी

कुमाऊं की ऐपण कला काफी प्रसिद्ध है. जो विरासत ही नहीं बल्कि, संस्कृति एवं कला को भी दर्शाती है. जिसका सामाजिक रीति रिवाज में अपना अलग ही महत्व है, लेकिन ये परंपरा और संस्कृति विलुप्त होने की कगार पर है. जिसे नैनीताल की हेमलता सहजने का काम कर रही हैं. इतना ही नहीं कुमाऊंनी ऐपण कला की विधा को देश-विदेश तक पहुंचा भी रही है.

4-अंकिता भंडारी के बहाने यूकेडी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बाहरी अपराधियों को पनपा रही भाजपा

उत्तराखंड क्रांति दल ने बीजेपी सरकार पर अपराधियों को पद देने का आरोप लगाया है. साथ ही साफ लहजे में कहा कि बीजेपी राज्य से बाहर के लोगों को खास तवज्जो देती है. इसका एक उदाहरण अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता हैं. जिनकी सरकार में काफी पैठ है. जबकि, पार्टी के कार्यकर्ताओं को एड़ी घिसने के बाद भी पद नहीं मिल पाता है.

5- लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी, खटीमा में कुम्हार से खरीदे दीये

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में कुम्हार से मिट्टी के दीये खरीदे. इस दौरान सीएम धामी ने दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदे जाने की अपील की.

6- बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा कांग्रेसियों का धरना खत्म, हरीश रावत ने दिया ये अल्टीमेटम

आखिरकार हरिद्वार के बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा कांग्रेसियों का धरना खत्म हो गया है. हालांकि, पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रशासन को 10 नवंबर तक मुकदमे हटाने की मोहलत दी है. इसके बाद उन्होंने फिर से धरना देने की बात कही है.

7- टिहरी में घनसाली से मेरठ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

घनसाली से मेरठ जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त (tehri road accident) हो गई. हादसे में एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन लोगों को हल्की चोटें आईं हैं. सूचना पर पहुंचे नागणी चौकी पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है.

8- Surya Grahan 2022: चारधामों के कपाट सूर्य ग्रहण पर रहेंगे बंद, 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा

मंगलवार को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस दौरान उत्तराखंड में सुबह 4.26 मिनट से लेकर शाम 5.32 मिनट तक ग्रहण काल में चारधामों के कपाट बंद रखे जाएंगे.

9- अबकी बार दिवाली पटाखों वाली या नहीं?, लोगों के मजेदार रिएक्शन आए सामने

अबकी बार दिवाली पटाखों वाली या नहीं? ये सब जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून के बाजारों में लोगों से बात की. जिसमें हमने पटाखों को लेकर उनकी राय जानी. सुनिये लोगों ने क्या कुछ कहा.

10- दीपावली के लिए सज गया मसूरी का बाजार, धरतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी

दीपावली पर्व 2022 को लेकर मसूरी का बाजार पूरी तरह से सज गया है. धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी. खासकर ज्वेलरी शॉप और बर्तन की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. जहां स्थानीय लोगों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी गढ़वाल के पारंपरिक बर्तन खरीदने में रुचि दिखाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details