उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 6 लोगों की मौत. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आज उत्तराखंड दौरे पर, प्रदेश पदाधिकारियों की लेंगे बैठक. आज है एनडी तिवारी का जन्मदिन, आज ही पुण्यतिथि भी है, इस राजनेता के बारे में जानिए सब कुछ. चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, जोरों पर पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां. हरिद्वार में मंदिर का दान पात्र तोड़ उड़ाए पैसे, कर्मचारियों ने चोर को पीटकर पुलिस को सौंपा. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 18, 2022, 12:59 PM IST

1-Breaking: केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड में आज बड़ा हादसा हो गया है. दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि हादसा गरुड़चट्टी में हुआ. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे, जो केदारनाथ से वापस लौट रहे थे. सभी की मौत हो गई है. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है

2-भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आज उत्तराखंड दौरे पर, प्रदेश पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आज देवभूमि उत्तराखंड (dushyant gautam visit uttarakhand) के दौरे पर रहेंगे. भाजपा मुख्यालय में भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP Uttarakhand in charge Dushyant Gautam) नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. साथ ही दुष्यंत गौतम आज ही प्रदेश के मोर्चों के अध्यक्षों की भी बैठक लेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय भी उपस्थित रहेंगे.

3-प्रॉमिसरी एस्टॉपेल का सिद्धांत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, उत्तराखंड को होगा ये लाभ

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य की विधायी शक्तियों के प्रयोग के खिलाफ प्रॉमिसरी एस्टॉपेल यानी वचन-बंधन का सिद्धांत लागू नहीं होगा. इस मामले में, दिल्ली हाईकोर्ट ने हीरो मोटोकॉर्प और सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा दायर रिट याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिन्होंने पहले से मौजूद 100% एकमुश्त उत्पाद शुल्क छूट के बदले में वाणिज्यिक उत्पादन की शुरुआत से दस साल के लिए 100% बजटीय समर्थन का दावा किया था, जैसा कि उक्त कार्यालय ज्ञापन द्वारा प्रदान किया गया है जो 2003 के भारत सरकार द्वारा जारी किया गया.

4-आज है एनडी तिवारी का जन्मदिन, आज ही पुण्यतिथि भी है, इस राजनेता के बारे में जानिए सब कुछ

उत्तराखंड में विकास पुरुष के नाम से विख्यात और यूपी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत पंडित नारायण दत्त तिवारी की आज जयंती और पुण्यतिथि दोनों हैं. इस मौके पर अलग-अलग शहरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पंडित एनडी तिवारी के जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जहां अस्पतालों में फल वितरण कार्यक्रम के अलावा जगह-जगह उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के कार्यक्रम रखे गए हैं, वहीं लालकुआं में उनकी भव्य मूर्ति की स्थापना की जानी है. एनडी तिवारी का निधन 18 अक्टूबर 2018 में उनके 93 वें जन्मदिन के मौके पर हुआ था.

5-चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, जोरों पर पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. इसी कड़ी में भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए एटीवी वाहन को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया. इसी वाहन पर पीएम मोदी सवार नजर आएंगे. गौर हो कि आगामी 21 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं.

6-अल्मोड़ा में आग से बीएसएनएल का सर्वर रूम हुआ खाक, कई जिलों की संचार सेवा ठप

शहर के बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस में देर रात आग लग गई. आग लगने से बीएसएनएल का सर्वर रूम पूरी तरह से जल गया है. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहनों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आग लगने के चलते अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ की संचार सेवाएं ठप हो गई हैं.

7-हरिद्वार में मंदिर का दान पात्र तोड़ उड़ाए पैसे, कर्मचारियों ने चोर को पीटकर पुलिस को सौंपा

शहर में धार्मिक स्थलों में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मां माया देवी के मंदिर (Haridwar Maya Devi Temple) में एक चोर ने दान पात्र का शीशा तोड़ पैसे चुरा लिए. लेकिन इससे पहले चोर फरार हो पाता मंदिर के कर्मचारियों ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस (Haridwar Kotwali Police) को बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है.

8-चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, मंदिर के बारे में सब कुछ जानें

भगवान रुद्रनाथ के कपाट सोमवार को शीतकाल के लिए शाम 7 बजे बंद कर दिए गए. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कपाट बंद होने के समय कई श्रद्धालु मौजूद थे. आज भगवान रुद्रनाथ की डोली रात्रि विश्राम के लिए डुमक गांव पहुंचेगी. इसके बाद कुंजो गांव स्थित गणजेश्वर शिव मंदिर में बुधवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा. गुरुवार को भगवान रुद्रनाथ जी की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी. इसके बाद छह माह तक शीतकाल के दौरान भगवान रुद्रनाथ की पूजा गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में ही सम्पन्न होगी.

9-महल सिंह हत्याकांड: कनाडा से आया परिजनों को धमकी भरा फोन, पकड़े गए आरोपियों को छुड़वाने को कहा

बीते 13 अक्टूबर को काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर 2 में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने गोलीमार कर हत्या (stone crusher owner mahal singh massacre) कर दी थी. इस मामले में पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंच तक नहीं पाई है. लेकिन क्रशर मालिक महल सिंह के परिजनों को कनाडा से धमकी (threats from canada) देने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा (demand for police protection) की गुहार लगाई है और हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की है.

10-हल्द्वानी में 20 तारीख से फिर बढ़ जाएंगे आंचल दूध के दाम, इतने में मिलेगा फुल क्रीम मिल्क

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लालकुआं (Milk Cooperative Society Lalkuan) ने आंचल दूध (Haldwani Aanchal Milk) उत्पादों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. यह बढ़ोत्तरी 20 अक्टूबर से लागू होगी. दूध और उससे बने उत्पादों के दामों में एक बार फिर से आंचल डेयरी (Haldwani Aanchal Dairy) ने वृद्धि की है. ऐसे में आम जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details