उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand top 10 news

मुकेश अंबानी ने किए बदरीनाथ दर्शन, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को दिए 5 करोड़ रुपए. कुंडा गोलीकांड: बिना बताए रेड डालने आई थी यूपी पुलिस, उत्तराखंड पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा. डाक सप्ताह विशेष: बड़े भाले और घुंघरू से शुरू हुई डाक सेवा तकनीक के जमाने में भी है जिंदा, जानिए इतिहास. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news at 1pm
उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 13, 2022, 12:59 PM IST

1- मुकेश अंबानी ने किए बदरीनाथ दर्शन, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को दिए 5 करोड़ रुपए
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. अंबानी ने अपने परिवार के साथ बदरीनाथ में दर्शन-पूजन किया. इसके साथ ही अंबानी परिवार केदारनाथ धाम में भी दर्शन पूजन करेगा. मुकेश अंबानी ने इस बार बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 5 करोड़ रुपए भेंट किए हैं.

2- कुंडा गोलीकांड: बिना बताए रेड डालने आई थी यूपी पुलिस, उत्तराखंड पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
उधमसिंह नगर के भरतपुर गांव में खनन माफिया को पकड़ने आई यूपी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई फायरिंग में जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई. यूपी पुलिस के कई जवान घायल हैं. दो जवान अभी लापता है. उधर उत्तराखंड पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

3- काशीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, खनन कारोबारी को मारी गोली, मौत
काशीपुर में पुलिस के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. अभी कुंडा फायरिंग कांड को बीते 12 घंटे भी नहीं हुए कि बदमाशों ने खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

4- उत्तरकाशी एवलॉन्च: रेस्क्यू में इंद्रा और रजिया ने दिखाया दम, लखनऊ से आए डॉग्स हैं खास
द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के दो प्रशिक्षु अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सेना के डॉग स्क्वायड में तैनात इंद्रा और रजिया ने बर्फ में दबे चार पर्वतारोहियों के शवों को खोज निकाला.

5- मॉनसून का अंतिम दौर कर रहा परेशान, कई जिलों में 60 फीसदी तक खेती को नुकसान
उत्तराखंड में इस इस बार मॉनसून सीजन के दौरान भले ही 3 फीसदी कम बारिश का आकलन किया गया हो, लेकिन लौटते मॉनसून के दौरान हो रही भारी बारिश उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों के लिए मुसीबत बन गई है. खास बात यह है कि प्रदेश के कई जिलों में तो 60 फीसदी तक फसल खराब होने तक का आकलन किया जा रहा है.

6- डाक सप्ताह विशेष: बड़े भाले और घुंघरू से शुरू हुई डाक सेवा तकनीक के जमाने में भी है जिंदा, जानिए इतिहास
डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है, जो कि देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 18वीं शताब्दी की शुरुआत तक डाक हरकारे (डाकिया) समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हुआ करते थे. जानिए उत्तराखंड के विषम भौगोलिक माहौल में डाक विभाग का इतिहास.

7- चारधाम यात्रा: इस सीजन GMVN की बल्ले-बल्ले, करोड़ों के मुनाफे से होगा घाटे का निपटारा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए इस बार रिकॉर्ड यात्रियों का पहुंचना न केवल आम लोगों के लिए मुनाफे का सौदा बना, बल्कि गढ़वाल मंडल विकास निगम ने भी इस साल यात्रियों की अधिक संख्या के चलते खूब मुनाफा कमाया. स्थिति ये रही कि यात्रा सीजन के 5 महीने में ही गढ़वाल मंडल विकास निगम करोड़ों के फायदे में पहुंच गया है.

8- PCC चीफ करण माहरा का गढ़वाल कुमाऊं दौरा जल्द, जिला और प्रदेश कार्यकारिणी का होगा गठन
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा जल्द ही कुमाऊं और गढ़वाल का भ्रमण करने जा रहे हैं. भ्रमण के दौरान संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी.

9- आज है सुहागिनों का पर्व करवा चौथ, मसूरी में पूर्व संध्या पर गढ़वाली गानों पर थिरकी महिलाएं
आज करवा चौथ है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है. वह अपने पति की लंबी आयु के लिए व सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. मसूरी में ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से श्रीराधा कृष्ण मंदिर सभागार में करवा चौथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.

10- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट, टेंडर खुलने की तारीख हुई तय
शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग प्लांट के लिए नगर निगम ने दोबारा टेंडर आमंत्रित किया है. 14 अक्टूबर को प्री बीड बैठक होगी और 27 अक्टूबर तक टेंडर अपलोड होंगे. उसके बाद 28 अक्टूबर को टेंडर को खोल दिये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details