उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

बॉबी कटारिया ने देहरादून कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत. हरीश रावत हुए अमित शाह के फैन, अजान के समय भाषण रोकने पर की तारीफ. साध्वी ने पहले लहराई तलवार फिर की 4 राउंड फायरिंग, VIDEO वायरल. परिवहन निगम की खस्ताहाल 150 बसों की सुधरेगी हालत, मंत्री चंदन ने खराब टायर बदलने के दिए आदेश. रुड़की पहुंचा 150 पाकिस्तानी जायरीनों की जत्था, दरगाह साबिर पाक के उर्स में होंगे शामिल. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand
उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 7, 2022, 12:58 PM IST

1-बॉबी कटारिया देहरादून कोर्ट में हुआ पेश, जानें क्यों खाकी से छिप रहा यूट्यूबर

यूट्यूबर बॉबी कटारिया (YouTuber Bobby Kataria) के खिलाफ देहरादून कोर्ट (Dehradun Court) से दूसरी बार B वारंट निकलने के बावजूद 6 अक्टूबर को भी देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ था. जिसके बाद से ही अटकलों तेज हो गई थी, कि आगे क्या कदम उठाया जाएगा. लेकिन यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज नाटकीय ढंग से देहरादून कोर्ट में पेश हुआ. कटारिया सीजेएम एडिशनल सेकंड संजय सिंह की अदालत में पेश हुआ. जबकि पुलिस कुर्की की कार्रवाई को भी तेज किए हुए थी.

2-हरीश रावत हुए अमित शाह के फैन, अजान के समय भाषण रोकने पर की तारीफ

पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) को सधा हुआ नेता माना जाता है, जो विरोधियों की तारीफ भी अपने ही अंदाज में करते हैं. जिसके सियासी मायने विपक्षी खेमे में हलचल मचाने के लिए काफी होते हैं. कुछ ऐसा ही चिर परिचित अंदाज हरीश रावत का फिर देखने को मिला है. हरीश रावत अपने धुर विरोधी पार्टी बीजेपी के नेता की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. वो नेता गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) हैं, जिनकी उन्होंने खुलकर तारीफ की लेकिन साथ ही पार्टी पर निशाना भी साधा. हरीश रावत नसीहत देने से भी पीछे नहीं रहे.

3-साध्वी ने पहले लहराई तलवार फिर की 4 राउंड फायरिंग, VIDEO वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक साध्वी का तलवार लहराते और फायरिंग करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साध्वी 4 राउंड फायरिंग (Sadhvi firing Video) भी करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो मंगलौर क्षेत्र के एक मंदिर का है. विजयदशमी पर्व पर अखाड़ों में शस्त्र पूजा की जाती है. उसी दिन इन साध्वी ने शस्त्र पूजन के बाद यह वीडियो बनाया है. साध्वी मंगलौर क्षेत्र में स्थित एक मंदिर की पुजारन भी बताई जा रही हैं. वहीं, मामले में मंगलौर थानाध्यक्ष राजीव रौथाण का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में फिलहाल नहीं है.

4-परिवहन निगम की खस्ताहाल 150 बसों की सुधरेगी हालत, मंत्री चंदन ने खराब टायर बदलने के दिए आदेश

उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) की बसों के दिन बहुरने वाले हैं. परिवहन मंत्री चंदन राम दास (Transport Minister Chandan Ram) का कहना है की टायरों की खराबी के कारण अब बसें खड़ी नहीं होंगी. उन्होंने टेंडर करके जल्द सभी बसों के खराब टायरों को बदलने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चालकों की कमी नहीं होने दी जाएगी.

5-त्योहारी सीजन में बदला हरिद्वार के चोरों का टेस्ट, मेवे के गोदाम से ड्राई फ्रूट्स पर किया हाथ साफ

धर्मनगरी हरिद्वार में अब तक चोर वाहन गहने सरीखी चोरियों को अंजाम देते आ रहे थे. त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा बिकने वाले महंगे मेवों पर भी अब चोरों ने हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में मेवों के दो थोक विक्रेताओं के गोदाम का ताला तोड़ अज्ञात चोर लाखों रुपए के मेवों पर हाथ साफ कर गए और गोदाम मालिकों को इसका पता तक नहीं चला. गुरुवार को जब मेवा लेने नौकर गोदाम पहुंचा तो चोरी का खुलासा हुआ. पुलिस ने गोदाम मालिकों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

6-रुड़की पहुंचा 150 पाकिस्तानी जायरीनों की जत्था, दरगाह साबिर पाक के उर्स में होंगे शामिल

पिरान कलियर का 754वां सालाना उर्स चल रहा है. पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था उर्स में शामिल होने रुड़की पहुंच चुका है. 150 पाकिस्तान जायरीन लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़के रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी जायरीनों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. भारी सुरक्षा के बीच अलग अलग बसों में बैठा कर पाकिस्तानी जायरीनों को पिरान कलियर के लिए रवाना किया गया.

7-कुनाऊं गांव में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर खुफिया विभाग ने भेजी थी रिपोर्ट, लक्ष्मण झूला पुलिस सोती रही

यमकेश्वर ब्लॉक (Yamkeshwar Block) की कुनाऊं ग्रामसभा बीते दिन असम निवासी एक युवती समेत तीन लोगों ने जबरन बंधक बनाने के बाद सुर्खियों में आ गयी. कुनाऊं ग्रामसभा में इंटरनेट कॉल के जरिए विदेशी नागरिकों से ठगी के मामले में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी. सूत्रों की मानें, तो एलआईयू ने कुनाऊं में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिससे पुलिस के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया था.

8-चकराता में 18 होटल और रिजॉर्ट्स का हुआ चालान, बिना पंजीकरण चल रहा था बिजनेस

अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) के बाद पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड पर हैं. प्रदेश में होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट का औचक निरीक्षण (Home Stay Checking) किया जा रहा है. इसी क्रम में चकराता क्षेत्र में भी अभियान चलाया गया. पंजीकृत न पाए जाने पर अट्ठारह होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट (Chakrata Resort Checking) के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

9-ऋषिकेश में नशे में धुत ट्रक चालक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, हरिद्वार में सड़क हादसे में युवक घायल

तीर्थनगरी ऋषिकेश के नटराज चौक से बाजार की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार (Rishikesh road accident) दी. इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा कि ट्रक चालक नशे की हालत में था. दूसरी ओर हरिद्वार में केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिडेट के कर्मचारी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार (Haridwar road accident) दी. गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गई है.

10- Uttarkashi Avalanche: अब तक 16 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना खराब मौसम

खराब मौसम के कारण द्रौपदी डांडा-टू में रेस्क्यू ऑपरेशन के काम को रोक दिया गया है. द्रौपदी डांडा टू पर हल्की बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राहत बचाव कार्यों में जुटी टीमों ने अब तक 16 शवों को बरामद कर लिया है. बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details