उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें - पीएम मोदी

पीएम मोदी के बर्थडे पर स्वच्छता पखवाड़ा, सीएम धामी ने शहीदों के घर जाकर की शुरुआत. उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने फूंका शादाब शम्स का पुतला, पद से हटाने की मांग. CBI की तीन दिन की रिमांड पर देहरादून कैंट बोर्ड रिश्वत के दोनों आरोपी, पूछताछ में खुलेंगे कई राज. केदारघाटी की पवित्रता पर अवैध शराब और मांस का दाग, गौरीकुंड में आस्था से खिलवाड़. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand
उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 17, 2022, 12:58 PM IST

1-पीएम मोदी के बर्थडे पर स्वच्छता पखवाड़ा, सीएम धामी ने शहीदों के घर जाकर की शुरुआत

पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मना रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल (Martyr Major Vibhuti Dhoundiyal) के आवास से 'स्वच्छता पखवाड़ा' कार्यक्रम की शुरूआत की.

2-उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने फूंका शादाब शम्स का पुतला, पद से हटाने की मांग

साबिर पाक पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शादाब शम्स के माफी मांगने के बाद भी मुस्लिम समाज में आक्रोश है. काशीपुर में उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का पुतला दहन किया.

3-CBI की तीन दिन की रिमांड पर देहरादून कैंट बोर्ड रिश्वत के दोनों आरोपी, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार देहरादून कैंट बोर्ड के दोनों कर्मचारियों को सीबीआई ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है. दरअसल, आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद सीबीआई ने कोर्ट के समक्ष इस बात की दलील दी थी कि आरोपी कर्मचारियों के साथ इस भ्रष्टाचार के खेल में कुछ अधिकारियों सहित अन्य लोगों की साठगांठ की आशंका है.

4-केदारघाटी की पवित्रता पर अवैध शराब और मांस का दाग, गौरीकुंड में आस्था से खिलवाड़

केदारनाथ धाम के मुख्य यात्रा पड़ाव गौरीकुंड में खुलेआम शराब और मांस के सेवन का मामला सामने आया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने इसका खुलासा किया गया है और सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि गौरीकुंड में मांस और शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

5-उत्तराखंड के वनों में धार्मिक स्थलों की भरमार, जांच रिपोर्ट ने चौंकाया

उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में चोरी छिपे धार्मिक स्थल बनाए जाने को लेकर खूब हो हल्ला मचा है. सरकार को इसका संज्ञान लेकर जांच करानी पड़ी. फिलहाल जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार वाकई उत्तराखंड के वनों में अनेक धार्मिक स्थल बनाए गए हैं. क्या है ये पूरा माजरा, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

6-राहुल गांधी को अधिकार देने वाली बैठक से गायब रहे हरीश रावत, प्रीतम और गोदियाल, प्रस्ताव पास

उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन को लेकर पार्टी के कई दिग्गज नेता और विधायक नाराज हैं. पार्टी के भीतर यह बात काफी ज्यादा चर्चाओं में रही थी. राहुल गांधी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन का अधिकार देने से जुड़ी, इस बैठक में अपनी नाराजगी के कारण ही दिग्गज नेता नहीं पहुंचे.

7-पशुओं की मंगलकामना के लिए कुमाऊं में मनाया जा रहा लोक पर्व खतड़ुवा

प्रदेश में कुमाऊं अंचल में आज 'खतड़ुवा' पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व भादों यानी भाद्रपद के महीने में (17 सितंबर को) मनाया जाता है. 'खतड़ुवा' पर्व (Khatduwa festival) पशुओं की मंगलकामना के लिये मनाया जाने वाला पर्व है. कुछ राजनीतिक व्यक्तियों और बंटवारे की भावना वाले लोगों ने इस त्यौहार के साथ कई तरह के किस्से जोड़ दिये हैं. कोई कहता है कि इस लोक पर्व पर सरकार ने वोट बैंक के लिए पाबंदी लगा दी है. जिससे इस पर्व को मनाने का मूल उद्देश्य पीछे छूटता जा रहा है. इस त्योहार को मनाने के अनेक वैज्ञानिक और प्राकृतिक कारण भी हैं.

8-PM नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से है खास नाता, कई ड्रीम प्रोजेक्टों पर हो रहा काम, ये रही सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. उत्तराखंड में भी उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया जाएगा. पीएम मोदी का उत्तराखंड से गहरा नाता और लगाव रहा है. उन्होंने इस पहाड़ी प्रदेश को कई सौगातें दी हैं. इनमें उनके कुछ ड्रीम प्रोजेक्ट भी शामिल हैं. आज आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड से जुड़ी कुछ खास बातों से रूबरू कराते हैं.

9-वाराणसी को एससीओ की पहली ‘सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी’ घोषित किया गया

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की पहली 'सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी' घोषित किया गया. एससीओ के नेताओं ने वाराणसी को वर्ष 2022-23 के लिए समूह की पहली 'पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी' के रूप में समर्थन दिया. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मीडिया ब्रीफिंग में यह जानकारी दी. उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में एससीओ शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

10-पहले हरीश रावत को हराकर मचाया तहलका, अब गौला नदी को चैनलाइज कर अपनी सरकार को दिखाया आईना

प्रदेश में बेलगाम नौकरशाही को लेकर समय-समय पर आवाज उठती रहती है. कई बार तो यह आवाज इतनी मुखर होकर सामने आई कि सरकार को ही असहज कर दिया. इन दिनों फिर उत्तराखंड की फिजा में नौकरशाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं. जब सत्ता पक्ष के विधायक की ही अधिकारी नहीं सुन रहे तो आम जनमानस का क्या होता होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details