उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 1 बजे की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand top 10 news

लक्सर की SDM रहीं संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, 4 महीने पहले हादसे में हुई थीं घायल. रुद्रपुर में झारखंड का अंकिता कांड दोहराने की धमकी, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार. टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई आईटीबीपी की बस, पेड़ ने बचाई 12 जवानों की जान. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 1pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 8, 2022, 12:58 PM IST

1- लक्सर की SDM रहीं संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, 4 महीने पहले हादसे में हुई थीं घायल, CM ने जताया दुख
हरिद्वार की लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का आज सुबह एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया. 26 अप्रैल को लक्सर में संगीता का एक्सीडेंट हुआ था. तब से उनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था. उनके निधन की पुष्टि एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने की है. सीएम धामी ने संगीता कनौजिया के निधन पर दुख जताया है.

2- रुद्रपुर में झारखंड का अंकिता कांड दोहराने की धमकी, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार
रुद्रपुर में नाम बदल कर युवती से शादी का प्रस्ताव रखने के बाद मना करने पर हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शाहरुख नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज शाहरुख को कोर्ट में पेश करेगी.

3- टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई आईटीबीपी की बस, पेड़ ने बचाई 12 जवानों की जान
चंपावत में 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस खाई में लुढ़की लेकिन एक पेड़ पर अटक गई. इस घटना में कुछ जवान घायल हुए हैं. बस में सवार सभी जवान 14वीं वाहनी के थे.

4- हल्द्वानी में टेंट लगाने के दौरान पांच बच्चों को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती
हल्द्वानी के वार्ड नंबर 6 लालकुआं रेलवे बाजार में टेंट लगाने के दौरान पांच बच्चों को करंट लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घर की छत पर टेंट लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है. बिजली विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है.

5- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसे: ओडिशा के तीर्थयात्री के सिर पर पत्थर गिरा, यूपी की युवती नदी में गिरी
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दुर्घटना हो रही हैं. चिरबासा में ओडिशा के तीर्थयात्री के सिर पर पत्थर गिरा. सिर पर पत्थर गिरने से यात्री घायल हो गया. वहीं यूपी से केदारनाथ दर्शन करने जा रही एक युवती संतुलन बिगड़ने से रामबाड़ा में नदी में गिर गई. डीडीआरएफ के जवानों ने युवती को बचाया.

6- 'गोट वैली' योजना से सुधरेगी रुद्रप्रयाग के ग्रामीणों की आजीविका, सोनप्रयाग में पहली कार्यशाला
राज्य सरकार असंगठित बकरी पालकों को संगठित करते हुए 'गोट वैली' तैयार करने जा रही है. इस संबंध में राज्य की पहली कार्यशाला रुद्रप्रयाग में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस योजना के तहत 20 से 25 किलोमीटर क्षेत्र के गांवों को जोड़ा जाएगा.

7- खटीमा दौरे पर बोले मुख्य वन संरक्षक, मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं रोकना बड़ी चुनौती
उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख विनोद सिंघल अपने कुमाऊं के दो दिवसीय दौरे के दौरान खटीमा पहुंचे. वन विभाग प्रमुख ने वर्तमान समय में लगातार बढ़ रही वन्यजीवों की संख्या के चलते मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बताया है.

8- समाजसेवी मनीष गौनियाल ने मंत्री गणेश जोशी पर लगाए गंभीर आरोप, हाईकोर्ट जाने की दी चेतावनी
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री गणेश जोशी ने अपने खास आपदा पीड़ितों को ही आपदा राशि वितरित की है. जबकि कई लोग वंचित रह चुके हैं.

9- रुद्रपुर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ रात भर चला चेकिंग अभियान, 10 गाड़ियां सीज
उधम सिंह नगर जनपद में ओवरलोड वाहनों के कारण हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन देर रात सड़कों पर उतरा. इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और संभागीय परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 10 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया. इसके साथ ही 40 से अधिक वाहनों को चेक किया गया.

10- CRPF ने झारखंड बिहार सीमा पर भेदा नक्सलियों का गढ़, जारी है ऑपरेशन ऑक्टोपस
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने झारखंड के बूढ़ापहाड़ इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करके नक्सलियों के गढ़ में प्रवेश करने में सफलता पा ली है. झारखंड-बिहार सीमा स्थित यह इलाका आजतक सुरक्षा बलों के लिए दुर्गम था. ईटीवी भारत के लिए गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details