उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

रुद्रपुर में स्थायी नियुक्ति को लेकर डिप्लोमाधारी युवकों का प्रदर्शन. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अचानक बंद हो जाती है लेप्रोस्कोपी मशीन.विकासनगर में वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ी 18 लाख रुपए की बीड़ी. देहरादून में अनियमितता मिलने के बाद पांच स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई.काठगोदाम से लापता व्यक्ति का गौला नदी में मिला शव.गढ़वाल में बारिश से हाहाकार.रुद्रपुर के सिडकुल ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand
उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 28, 2022, 12:59 PM IST

1-स्थायी नियुक्ति को लेकर डिप्लोमाधारी युवकों का प्रदर्शन, कर्मचारियों के बीच पहुंचे यशपाल आर्य

पंतनगर के सिडकुल की अशोक लेलैंड कंपनी के डिप्लोमाधारी कर्मचारियों (Diploma Holder Employees of Ashok Leyland Company) ने फैक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही स्थायी नियुक्ति की मांग की. इस दौरान उनके प्रदर्शन को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का भी साथ मिला. यशपाल आर्य ने फैक्ट्री प्रबंधक से मिलकर कर्मचारियों की समस्या के निदान की मांग की. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है. जल्द ही समस्या का निदान नहीं होगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

2-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अचानक बंद हो जाती है लेप्रोस्कोपी मशीन, सांसत में आ जाती है मरीजों की जान

मेडिकल कॉलेज (Srinagar Medical College) के सर्जरी विभाग में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. विभाग की लेप्रोस्कोपी मशीन (Srinagar Medical College Laparoscopy Machine) कई बार सर्जरी के दौरान धोखा दे रही है. मशीन की स्क्रीन सर्जरी के दौरान अचानक बंद हो जा रही है, जिससे सर्जन को पेट के अंदर उपकरण चलाने में दिक्कत हो जाती है. इस दौरान हल्की सी असावधानी से उपकरणों से मरीज किसी अंग में चोट लगने का खतरा बना रहता है.

3-विकासनगर में वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ी 18 लाख रुपए की बीड़ी

देहरादून के विकासनगर के व्यापारी के गोदाम पर वाणिज्य कर विभाग के सचल दल व स्थानीय इकाई द्वारा छापेमारी (Commercial tax department raid on warehouse) की गई. टीम ने गोदाम से एक वाहन को कब्जे में लिया है, वाहन में करीब 18 लाख रुपए की बीड़ी है. जांच के दौरान गोदाम के कर्मचारी बीड़ी से संबंधित कागज नहीं दिखा पाए. इसके बाद टीम ने वाहन को ही जब्त कर कब्जे में ले लिया है.

4-देहरादून में अनियमितता मिलने के बाद पांच स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई, लगाया जुर्माना

थाना राजपुर (Dehradun Rajpur Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने स्पा सेंटरों पर औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों में अनियमितताएं मिलने पर स्पा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई को दौरान पांच स्पा सेंटरों पर 50 हजार की चालानी कार्रवाई की गई.

5-काठगोदाम से लापता व्यक्ति का गौला नदी में मिला शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

काठगोदाम थाना (Haldwani Kathgodam Police Station) क्षेत्र से लापता व्यक्ति का गौला नदी से शव मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वनभूलपुरा पुलिस (Haldwani Banbhulpura Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

6-गढ़वाल में बारिश से हाहाकार, नैनीताल में सूखी नहरें, काश्तकारों की आजीविका पर संकट के बादल

उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश से हालत खराब हैं. दूसरी तरफ कुमाऊं के कुछ पर्वतीय इलाकों में बारिश नहीं होने के कारण (no rain in some mountainous areas of Kumaon) काश्तकार परेशान हैं. सिंचाई के लिए बनी नहर बारिश ना होने से सूखी (Canals dry due to no rain in Nainital) पड़ गई है. जबकि उन इलाकों के काश्तकार खेती के लिए बारिश (Farmers upset due to lack of rain in Kumaon) पर ही निर्भर रहते हैं.

7-रुद्रपुर के सिडकुल ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां

पंतनगर सिडकुल की ब्रिटानिया फैक्ट्री (Pantnagar Sidcul Britannia Factory) में अचानक आग लगने से फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर डटा हुआ है. आग इतनी विकराल थी की पल भर में फैक्ट्री के गोदाम, दफ्तर सहित अन्य हिस्से को चपेट में लिया. दमकल के एक दर्जन से अधिक वाहन और कंपनियों के निजी वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं आग लगने से फैक्ट्री को करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

8-उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अंदेशा, इन 6 जिलों में बरसेंगे बदरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

9- विधानसभा भर्ती घोटाले पर सियासत, CM और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी, विपक्ष ने घेरा

उत्तराखंड में जिस तरह के एक बाद एक भर्ती घोटाला सामने आ रहा है, उसने सरकार को बैक फुट पर ला दिया है. धामी सरकार भले ही UKSSSC paper leak में 25 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अपना पीठ थपथपा रही है. लेकिन जिस तरह से भर्ती घोटालों का कच्चा चिट्ठा खुल रहा है, वो विपक्ष को हमलावर होने का मौका दे रहा है. उत्तराखंड विधानसभा में हुई साल 2021 में हुई भर्तियां भी कुछ इस तरफ इशारा कर रही है.

10- उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों पर बवाल, पूर्व सीएम ने की जांच की मांग

उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्ती सवालों के घेरे में है. आरोप है कि इन नियुक्तियों में मंत्रियों के चहेते और भाई भतीजावाद का पूरा ख्याल रखा गया है. जिसको लेकर जहां कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. वहीं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी इन नियुक्तियों की जांच किए जाने की मांग की है. जिसे लेकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और त्रिवेंद्र रावत आमने सामने आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details