उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

UKSSSC सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में पहली सफलता. हरिद्वार तक पहुंची टी राजा की गिरफ्तारी की आंच और साध्वी प्राची बोलीं ओवैसी और फारूकी हों अरेस्ट. बागेश्वर में शुभारंभ से पहले ही गिरा पालिका का चिनअप स्टैंड. ऑनलाइन शैक्षणिक मोबाइल गेम की श्रृंखला आजादी क्वेस्ट का देहरादून में हुआ शुभारंभ. डेंगू ने मैदान ही नहीं पहाड़ों पर भी पसारे पैर. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand
उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 27, 2022, 12:58 PM IST

1-UKSSSC सचिवालय रक्षक दल भर्ती घोटाले में पहली सफलता, प्रदीप पाल अरेस्ट, पेन ड्राइव से चुराया था पेपर

सितंबर 2021 में हुए उत्तराखंड सचिवालय रक्षक दल भर्ती परीक्षा में सामने आए घोटाले में एसटीएफ टीम को पहली सफलता हासिल हुई है. एसटीएफ की टेक्निकल टीम की गहन जांच पड़ताल के बाद इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस से मिले सुराग के आधार पर इस केस में उत्तर प्रदेश बाराबंकी निवासी प्रदीप पाल को गिरफ्तार किया गया है.

2-हरिद्वार तक पहुंची टी राजा की गिरफ्तारी की आंच, साध्वी प्राची बोलीं ओवैसी और फारूकी हों अरेस्ट

हैदराबाद में भाजपा विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी की मांग की है. साध्वी प्राची ने हैदराबाद के विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को गलत बताया है.

3-बागेश्वर में शुभारंभ से पहले ही गिरा पालिका का चिनअप स्टैंड, उठ रहे गुणवत्ता पर सवाल

कलेक्ट्रेट मार्ग (Bageshwar Collectorate Marg) में नगरपालिका (Bageshwar Municipal council) की ओर से लगाया गया चिनअप स्टैंड शुभारंभ से पहले ही गिर गया है. नगर में छह स्थानों पर इस तरह के चिनअप प्वाइंट (Bageshwar Chinup Stand) बनाए गए हैं. लेकिन गुणवत्ता के अभाव में सबका कमोबेश यही हाल दिखाई दे रहा है.

4-डेंगू ने मैदान ही नहीं पहाड़ों पर भी पसारे पैर, एक हफ्ते में बढ़े दोगुने से भी ज्यादा मरीज

देहरादून और पौड़ी में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आंकड़े तस्दीक करते हैं कि राज्य में पिछले 10 दिन के भीतर डेंगू के दो गुने से भी ज्यादा मामले बढ़ गए हैं. स्थिति यह है कि कुल मामलों में से करीब आधे मामले राजधानी देहरादून में मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पौड़ी जिला दिखाई दे रहा है.

5-पौड़ी विधायक बोले खंडूड़ी और त्रिवेंद्र के ड्रीम प्रोजेक्ट पर नहीं हो रहा काम

पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) ने सिंचाई विभाग (Pauri Irrigation Department) की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाये हैं. पोरी ने कहा कि पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी (Former CM BC Khanduri) व त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट रही ल्वाली झील योजना के अनुरूप तैयार नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि निर्माणदायी विभाग ने पूरी धनराशि खर्च कर झील के नाम पर चेकडैम बना दिए हैं. इतना ही नहीं विधायक ने पलायन आयोग व गढ़वाल आयुक्त के मुख्यालय पौड़ी में नहीं बैठने को चिंताजनक बताया.

6-UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ से RIMS कंपनी के मालिक राजेश चौहान समेत दो गिरफ्तार

UKSSSC पेपर लीक में मामले में 26वीं गिरफ्तारी हो चुकी है. उत्तराखंड एसटीएफ ने लखनऊ से आरआईएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने उत्तराखंड पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर राजेश चौहान को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बाराबंकी से प्रदीप पाल को भी गिरफ्तार किया है.

7-लक्सर में लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आने से 22 गायों की मौत, 1100 संक्रमित

लक्सर में लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आकर 22 गायों की मौत हो चुकी है. एक साथ इतने मवेशियों की मौत से पशुपालन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पशुपालन विभाग के कर्मी सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पशुओं का टीकाकरण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी एक पशु को यह बीमारी होती है, तो उससे इसका संक्रमण आसपास के दूसरे पशुओं में भी फैल रहा है.

8-हल्द्वानी में 15 साल की किशोरी को भगा ले गया 16 साल का किशोर, रिश्तेदारी में आया था मौसी के घर

लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र की एक बस्ती में निवास करने वाली किशोरी को मौसी के घर रिश्तेदारी में आया किशोर बहला-फुसलाकर भगा ले गया. किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों की खोजबीन तेज कर दी है.

9-आज से लगेगा हल्द्वानी का शनि बाजार, HC ने खारिज की दुकानदारों की याचिका

उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने नगर निगम हल्द्वानी (Municipal Corporation Haldwani) द्वारा शनि बाजार से तहबाजारी वसूलने का टेंडर किये जाने को चुनौती देती अपना शनि बाजार समिति की याचिका खारिज कर दी है. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आर सी खुल्बे की खंडपीठ में हुई.

10- ऑनलाइन शैक्षणिक मोबाइल गेम की श्रृंखला आजादी क्वेस्ट का देहरादून में हुआ शुभारंभ

पीआईबी के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने जिंग इंडिया के सहयोग से सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा विकसित ऑनलाइन शैक्षिक मोबाइल गेम की एक श्रृंखला आजादी क्वेस्ट के शुभारंभ के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उनके साथ पीआईबी के उपनिदेशक रोहित त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details