उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर एक बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - UKSSSC Paper Leak

UKSSSC Paper Leak की ED कर सकती है जांच. आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS रामविलास यादव के खिलाफ चार्टशीट दाखिल. सप्तमी पर आज धूमधाम से मनाया जा रहा है लोकपर्व सातू आठू. गोगा पीर के चिन्हों को स्नान कराने निकला विकासनगर से 15 सदस्यीय दल. पढ़िए दोपहर एक बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 18, 2022, 1:00 PM IST

1. UKSSSC Paper Leak की ED कर सकती है जांच, 20 लाख में बिकता था एक पेपर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की जांच ईडी कर सकती है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह की मानें तो एक पेपर 15 से 20 लाख रुपए में बिकता था. इसलिए बड़ी रकम के शामिल होने की आशंका है. ऐसे में ईडी से जांच कराई जा सकती है.

2. आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS रामविलास यादव के खिलाफ चार्टशीट दाखिल

रिटायर्ड IAS अधिकारी रामविलास यादव के खिलाफ विजिलेंस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. रामविलास यादव अभी जेल में हैं. विजिलेंस निदेशक सिन्हा के मुताबिक यादव के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य और सबूत हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश गई विजिलेंस की टीम ने भी काफी ऐसे सबूत एकत्र किए गए हैं, जिनको आरोप पत्र में लगाया गया है.

3. सप्तमी पर आज धूमधाम से मनाया जा रहा है लोकपर्व सातू आठू, अष्टमी पर भी रहेगी रौनक

कुमाऊं में सातू आठू यानि गौरा पर्व मनाया जाता है. शिव पार्वती की उपासना का ये पर्व ख़ासतौर से महिलाएं करती हैं. इसको लेकर कुमाऊं मंडल में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आज सप्तमी पर सातू आठू की धूम है तो कल अष्टमी पर भी रौनक रहेगी.

4. गोगा पीर के चिन्हों को स्नान कराने निकला विकासनगर से 15 सदस्यीय दल

गोगा पीर के चिन्हों को स्नान करवाने के लिए जौनसार क्षेत्र के लोग पैदल निकल पड़े हैं. पन्द्रह सदस्यों का दल गोगा पीर की छड़ी व अन्य चिन्हों को गांव से पैदल लेकर हरिपुर कालसी पहुंचा. यहां चिन्हों को स्नान करवाया गया.

5. जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु के साथ की बैठक, 29 बिंदुओं पर हुई चर्चा

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने उद्योग बंधुओं के साथ बैठक करते हुए उनकी परेशानियों को सुना. इस दौरान 29 बिंदुओं पर चर्चा की गई.

6. अलकनंदा घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, भू वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला खुलासा

उत्तराखंड की अलकनंदा वैली को लेकर भू वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. भू वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अकेले अलकनंदा घाटी में ही 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन हैं. इसमें 220 चमोली क्षेत्र में हैं. रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन जोन की संख्या 290 है.

7. रॉयल्टी विवाद को लेकर ठेकेदारों ने लोनिवि दफ्तर में जड़ा ताला, टेंडर का भी किया बहिष्कार

थराली में ठेकेदारों ने रॉयल्टी की दरों में बढ़ोत्तरी और जीएसटी को लेकर लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में तालाबंदी की. साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी बहिष्कार किया. इतना ही नहीं ठेकेदारों ने अपनी जेसीबी मशीनें वापस लेने की चेतावनी भी दी. ऐसे में मॉनसून सीजन में विभाग समेत आम जनता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

8. तो क्या अतिक्रमण की जद में आया BJP का प्रस्तावित मुख्यालय, हरीश रावत ने की CBI जांच की मांग

देहरादून के रायपुर रिंग रोड पर उत्तराखंड बीजेपी का भव्य मुख्यालय प्रस्तावित है. लेकिन मामला कानूनी दांव पेंच में फंस गया है. जहां एक ओर बीजेपी पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा है तो दूसरी ओर विपक्ष हमलावर हो गया है. ऐसे में इस जमीन को लेकर सियासत भी गर्मा गई है. जानिए किस वजह से फंसा मामला और क्यों लग रहा है बीजेपी पर भूमि कब्जाने का आरोप.

9. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की सुधरेगी हालत, केंद्र से जल्द मिलेगा इतना बजट

उत्तराखंड सरकार ने साल 2022–23 के लिए 1000 करोड़ और 2023–24 के लिए 900 करोड़ का बजट केंद्र से मांगा है. जल्द ही केंद्र से यह बजट भी मिल जाएगा. माना जा रहा है कि इस बजट से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा.

10. देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, म्यूटेशन शुल्क काटेगा जेब

देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर सकती है. इस बार संपत्ति नामांतरण का शुल्क और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का मासिक यूजर चार्ज बढ़ाया जा सकता है. शुल्क बढ़ाने की पीछे की वजह नगर निगम ने खर्चे में इजाफा बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details