उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

Agneepath scheme: उत्तराखंड के युवाओं की बेबाक राय, सैन्य विशेषज्ञों का ये है मत. देहरादून के 5 स्टार होटल में महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, नाबालिग पर आरोप. टिहरी में बोलेरो के ऊपर गिरा बोल्डर, दो घायल. Agnipath Scheme: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले युवा, योजना में संशोधन की मांग. पढ़िए दोपहर एक बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

UTTARAKHAND TOP TEN
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Jun 18, 2022, 12:59 PM IST

1-Agneepath scheme: उत्तराखंड के युवाओं की बेबाक राय, सैन्य विशेषज्ञों का ये है मत

सेना के लिए लाई गई केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. उत्तराखंड के नौजवान इस योजना को किस तरह ले रहे हैं. सेना के विशेषज्ञों का अग्निपथ योजना और अग्निवारों को लेकर क्या कहना है, ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. पढ़िए सेना भर्ती की तैयारी कर रहे नौजवानों की बात और सेना के विशेषज्ञों की राय...

2-देहरादून के 5 स्टार होटल में महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, नाबालिग पर आरोप

देहरादून के एक फाइव स्टार होटल में युवती से दुष्कर्म की घटना हुई है. युवती पांच सितारा होटल में हाउस कीपिंग का काम करती है. दुष्कर्म करने का आरोपी किशोर छत्तीसगढ़ का है. आरोपी की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है. पीड़ित युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.

3-टिहरी में बोलेरो के ऊपर गिरा बोल्डर, दो घायल

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे पर ऋषिकेश चंबा के बीच आगराखाल-सल्डोगी रोड पर बोलेरो पर बोल्डर गिर (Boulder fell over Bolero in Tehri) गया. हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि हादसे के समय वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्रनगर में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसे में वाहन चालक प्यार सिंह व संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह घायल हो गए हैं.

5-Agnipath Scheme: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले युवा, योजना में संशोधन की मांग

उत्तराखंड में भी अग्निपथ स्‍कीम (Agneepath Scheme) को लेकर भारी विरोध हो रहा है. शुक्रवार को हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज के बाद मामला पहले से ज्यादा गर्म हो गया है. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद में विरोध प्रदर्शन देखा गया. केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ उत्तर भारत में युवाओं का विरोध बढ़ता जा रहा है. बिहार के साथ-साथ मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली के युवा भी अब 'अग्निपथ' के विरोध पर चल पड़े हैं. सड़कों पर उतरकर जमकर उत्पात मचाया है.

6-रुद्रप्रयाग में कार हादसे में एक की मौत 4 लोग घायल, हिमाचल प्रदेश के हैं सभी यात्री

पर्वतीय अंचलों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त (Road accident at Tilwara Mayali) हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

7-उत्तराखंड में 6 महीने में 47 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा, विधानसभा में हुआ सवाल-जवाब

गर्मी के मौसम में कुत्ते आक्रामक (Street Dogs Aggressive From Heat) होते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते लोगों की परेशानियां काफी बढ़ी हैं. ईटीवी भारत के खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद उत्तराखंड विधानसभा में भी यह मामला जोर-शोर से उठता हुआ दिखाई दिया. कांग्रेस के विधायक ने कुत्तों (Street Dog) के काटने के बाद लगने वाले एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता का सवाल पूछा तो सरकार ने जो आंकड़ा दिया वह सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

8-उत्तराखंड में मीटर से रुकेगी पानी की बर्बादी, प्रदेशभर के लिए बन रहा ये प्लान

उत्तराखंड में पानी की बर्बादी को रोकने और राजस्व बढ़ाने के मकसद से पानी के मीटर (water meters in uttarakhand) लगाने की तैयारी की जा रही है. राज्य में सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में श्रीनगर से इसकी शुरुआत की गई थी. जहां पानी की डिमांड और उपलब्धता के मामले में बेहतर परिणाम मिले हैं. ऐसे में फिलहाल घरों में पानी के मीटर लगाने को लेकर कुछ दूसरे शहरों में भी काम तेजी से चल रहा है, जबकि प्रदेश भर में भी जल्द पानी के मीटर लगाने को लेकर काम शुरू किया जाएगा.

9-खबर का असर: उत्तराखंड सरकार कराएगी मासूम बेटियों के पिता का इलाज, CM धामी ने दिए निर्देश

अपने पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियों द्वारा चंदा मांगे जाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अब मासूम बच्चियों के पिता के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य सचिव (Uttarakhand Health Secretary) को निर्देशित किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब तक बच्चियों के पिता ठीक नहीं हो जाते तब तक परिवार चाहे तो उनको चिल्ड्रन विलेज में रख सकते हैं और बच्चियों की चिल्ड्रन विलेज (Children Village) में बेहतर देखभाल होगी.

10-पुलिस भर्ती को लेकर उत्तराखंड के युवाओं में दिख रहा भारी उत्साह

'अग्निपथ' योजना का एक ओर देश के साथ ही प्रदेश में जोरदार विरोध हो रहा है. वहीं दूसरी ओर युवाओं में पुलिस भर्ती को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जनपद में चल रही पुलिस भर्ती (Rudraprayag Police Recruitment) को लेकर युवाओं में खासा जोश दिख रहा है. पिछले तीन दिनों में भर्ती के लिए बुलाए गए कुल 1800 में से 1286 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में उपस्थित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details