उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - यति नरसिंहानंद धमकी

सीएम धामी ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन. यति नरसिंहानंद को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली गर्दन काटने की धमकी. जुमे की नमाज को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट. हल्द्वानी में 'अग्निपथ' पर बवाल. ऋषिकेश में होटल से नकदी लेकर चोर रफूचक्कर. पढ़िए दोपहर एक बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 17, 2022, 12:59 PM IST

1. सीएम धामी ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन, मास्टर प्लान का लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ मास्टर प्लान का निरीक्षण किया. सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण पहले से ही चल रहा है. अब बदरीनाथ धाम का पुनर्निर्माण भी चल रहा है. इस साल भक्तों की संख्या ज्यादा है. यात्रा अच्छी चल रही है.

2. यति नरसिंहानंद को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली गर्दन काटने की धमकी, मांगी सुरक्षा

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने फोन कर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गर्दन काटने की बात कही है.

3. आपके लिए क्यों जरूरी है सत्र, जानिए उत्तराखंड विधानसभा से जुड़े कुछ ऐतिहासिक और रोचक तथ्य

विधानसभा सत्र के दौरान राज्य निर्माण का काम होता है. उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में बात करें तो राज्य की 70 विधानसभा सीटों से जीत कर आने वाले सभी 70 विधायक सदन के माननीय सदस्य होते हैं. इन सभी विधायकों की मौलिक जिम्मेदारी होती है कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर सदन में चर्चा करें. इसमें एक तरफ सरकार होती है तो दूसरी तरफ सदन के बाकी सारे सदस्य. सरकार की तरफ से सरकार के सभी मंत्री जवाब देते हैं तो वहीं सदस्यों में ज्यादातर विपक्ष के विधायक सवाल उठाते हैं.

4. जुमे की नमाज को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर नजर

आज जुमा यानी शुक्रवार है. पिछले शुक्रवार को देश के अनेक स्थानों पर पैगंबर साहब के अपमान का आरोप लगाते हुए नमाज के बाद हिंसा हुई थी. उत्तराखंड पुलिस जुमे की नमाज को लेकर को अलर्ट हो गई है. कई जगहों पर हुई हिंसा के बाद हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट मोड पर है.

5. हल्द्वानी में 'अग्निपथ' पर बवाल, रक्षा राज्यमंत्री के आवास जा रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा, लाठीचार्ज

हल्द्वानी में अग्निपथ स्कीम को लेकर भी युवाओं का विरोध जारी है. युवाओं का कहना है कि हम सेना में चयनित होने के लिए वर्षो से अभ्यास कर रहे हैं. अब हमें पता चला है कि यह केवल चार साल के लिए अनुबंध की अवधि पर होगा जो हमारे जैसे छात्रों के लिए उचित नहीं है. युवाओं ने हल्द्वानी में जाम लगाने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.

6. धामी राज में 'रोजगार ही रोजगार', हिमालयी राज्यों में अव्वल उत्तराखंड सरकार

रोजगार के मामले में उत्तराखंड ने सभी हिमालयी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की तरफ जारी आंकड़ों ने उत्तराखंड की इस बेहतर स्थिति को बयां किया है.

7. ऋषिकेश में होटल से नकदी लेकर चोर रफूचक्कर, 'ऊपर वाले' की नजर से नहीं बच पाए

ऋषिकेश की कोयल घाटी में स्थित एक होटल में दो चोर घुस आए. जो मिनटों में ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन चोर होटल में लगे सीसीटीवी की नजर से नहीं बच पाए. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरों को खोज रही है.

8. Agnipath scheme protest: कई राज्याें में बवाल, ट्रेनों में आगजनी, पुलिस फायरिंग में एक की मौत, आठ गंभीर

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ तीसरे दिन भी कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहा. बिहार, यूपी, तेलंगाना में ट्रेन में आगजनी हुई. तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई. यहां पुलिस फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है, 15 लोग घायल हुए हैं. आठ लोगों को गोली लगी है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

9. राज्यपाल ने की अग्निपथ योजना की सराहना, बोले- युवाओं को सेना में जाने का मिलेगा अधिक अवसर

मोदी सरकार ने मंगलवार को सेना में बहाली के लिए 'अग्निपथ' योजना की घोषणा की थी. देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है. वहीं, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 'अग्निपथ' योजना पर बोलते हुए कहा कि इसके जरिए हमारे युवाओं को सेना में भर्ती होने के अधिक अवसर मिलेंगे.

10. केदारनाथ आपदा की बरसी पर बीकेटीसी ने दी श्रद्धांजलि, मंदिर परिसर में जलाए दीये

केदारनाथ आपदा की बरसी पर बीकेटीसी यानी बदरी केदार मंदिर समिति ने दिवगंत तीर्थयात्रियों की स्मृति में दीये जलाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि साल 2013 में 16-17 जून को केदारनाथ में जल प्रलय आया था. इस जल प्रलय में हजारों लोग काल-कवलित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details