उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1PM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जीत की बधाई दी. उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के अंतर्गत वर्तमान शैक्षिक सत्र से नई शिक्षा नीति-2020 को लागू किया जाएगा. मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : Jun 5, 2022, 1:03 PM IST

1- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री को दी जीत की बधाई

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जीत की बधाई दी. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री को पौध भेंट किया.

2- उच्च शिक्षा के अंतर्गत मौजूदा सत्र से प्रथम सेमेस्टर में लागू होगी एनईपी, तैयारियां पूरी

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के अंतर्गत वर्तमान शैक्षिक सत्र से नई शिक्षा नीति-2020 को लागू किया जाएगा. इसकी तैयारियां विभागीय स्तर पर पूरी कर दी गई हैं. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य में नई शिक्षा नीति-2020 को लागू करने को लेकर विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की.

3- IIFA 2022 में चला जुबिन नौटियाल की आवाज का जादू, जीता बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड

आईफा अवॉर्ड्स शो 2022 का आगाज हो चुका है. आईफा अवॉर्ड्स आयोजन अबु धाबी में किया गया है. तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड मिला है.

4- ऋषिकेश में गंगा की तेज धारा में बही 5 साल की मासूम, सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली का एक परिवार गंगा स्थान के लिए ऋषिकेश के वेदांत घाट पहुंचा था. परिवार के साथ 5 साल की बच्ची भी थी. बच्ची का पैर फिसलने के कारण वह गंगा की तेज धारा में बह गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम का सर्च अभियान जारी है. बच्ची का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

5- देहरादून मसूरी मार्ग पर स्कॉर्पियो गहरी खाई में गिरी, पांच घायल

मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में वाहन सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

6- ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार, छलका रहे थे जाम और हुक्के के छल्ले

धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के गंगा घाटों पर शराब व हुक्का पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते 8 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने सभी 8 यात्रियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है.

7- नशे के लिए करता था मोबाइल स्नैचिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. साथ ही नशे के लिए मोबाइल फोन लूटने की घटना को अंजाम देता था.

8- रुद्रप्रयाग: जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, खतरे में कुर्सी

जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की कुर्सी खतरे में नजर आ रही. जिला पंचायत सदस्यों ने पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 14 जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है.

9- उत्तरकाशी ट्रेजरी गबन केस: पूर्व वित्त नियंत्रक हरिद्वार से गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

उत्तरकाशी ट्रेजरी में लाखों के गबन मामले में पूर्व वित्त नियंत्रक हिमानी स्नेह को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिमानी को कनखल से गिरफ्तार किया गया है. हिमानी वर्तमान में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में कार्यरत हैं.

10- श्रीनगर पहुंची पेंशन प्रकाश यात्रा, कर्मचारी बोले- पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार

'राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा' की पेंशन प्रकाश यात्रा श्रीनगर पहुंची. जहां कर्मचारी नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने श्रीकोट में जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details