उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का योगी करेंगे उद्घाटन

पंचूर गांव में सुबह की सैर पर निकले योगी. यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का योगी करेंगे उद्घाटन. रामनगर में कालागढ़ रेंज के आबादी क्षेत्र में दिखा बाघ. अल्मोड़ा के सल्ट में एससी जाति के दूल्हे को घोड़े से उतारने का आरोप. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 4, 2022, 12:58 PM IST

1- पंचूर गांव में सुबह की सैर पर निकले योगी, बच्चों-महिलाओं संग खिंचवाई सेल्फी

उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पौड़ी जिले के पंचूर के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह की सैर पर निकले. योगी आदित्यनाथ को देखकर गांव की महिलाओं और बच्चों में उत्साह था. योगी ने बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाई.

2- यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का योगी करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या है खास

5 मई को हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के भागीरथी पर्यटन आवास का उद्घाटन होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. ईटीवी भारत आपको बताएगा कि भागीरथी पर्यटन आवास गृह में क्या खास बात है.

3- PM मोदी का आकांक्षी जिला अभियान: पीयूष गोयल आज हरिद्वार में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इन दिनों विकास में पिछड़ रहे उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के दौरे पर हैं. पीयूष गोयल आज विभागों द्वारा चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे. दोपहर में वो प्रेस वार्ता करेंगे. दरअसल पीएम मोदी ने देश भर के 112 सबसे कम विकसित जिलों को जल्दी और प्रभावी ढंग से विकास में आगे लाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रियों को सौंपी है.

4- श्रीनगर: ग्रामीणों ने रेलवे विकास निगम को दिया अल्टीमेटम, सड़क नहीं बनी तो रोकेंगे निर्माण कार्य

श्रीनगर में बिल्वकेदार-देलचौरी मोटर मार्ग खस्ताहाल होने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इसको लेकर प्रशासन की मध्यस्थता में रेलवे विकास निगम और ग्रामीणों की वार्ता हुई. जिसमें ग्रामीणों ने कीर्तिनगर पुल से जनासू तक सड़क मरम्मत नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही रेलवे निगम को अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे और रेलवे का कार्य रुकवा देंगे.

5- रामनगर में कालागढ़ रेंज के आबादी क्षेत्र में दिखा बाघ, ग्रामीणों में डर का माहौल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में रामगंगा नदी के पार श्मशान घाट के करीब बाघ दिखाई देने से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है. मौके पर वन रक्षकों की टीम तैनात कर दी गई है. साथ ही लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है.

6- अल्मोड़ा के सल्ट में एससी जाति के दूल्हे को घोड़े से उतारने का आरोप, पीएम मोदी से शिकायत

अल्मोड़ा जिले में शादी के दौरान जातीय भेदभाव के आरोप लगे हैं. अनुसूचित जाति के लोगों का आरोप है कि दूल्हे को घोड़े से उतारा गया. मामले की शिकायत डीएम अल्मोड़ा से लेकर पीएम मोदी तक की गई है.

7- Champawat Forest Fire: NGT ने उत्तराखंड सरकार को दिए जरूरी दिशा निर्देश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उत्तराखंड सरकार को चंपावत फॉरेस्ट डिवीजन में हाल ही में लगी जंगल की आग में प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास और प्रभावित क्षेत्र की बहाली के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

8- उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश मोनू खान, यूपी के बदायूं से किया अरेस्ट

काफी समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश मोनू खान को उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को यूपी के बदायूं जिले से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर उत्तराखंड के कई थानों में हत्या और अन्य आपराधिक मामले में मुकदमे दर्ज हैं.

9- मिसाल: पिता की इच्छा का दो हिन्दू बेटियों ने किया सम्मान, 4 बीघा जमीन ईदगाह को दी दान

काशीपुर के ईदगाह मैदान के पास लाला बृजनंदन प्रसाद रस्तोगी के परिवार की कृषि भूमि थी. इसे बृजनंदन ईदगाह के लिए दान में देना चाहते थे. वहीं, पिता के निधन के बाद जब यह बात उनकी बेटियों सरोज और अनिता को पता चली तो दोनों बहनों ने खुशी-खुशी अपनी 4 बीघा जमीन ईदगाह कमेटी को दान कर दी.

10- असम के बाद उत्तराखंड में होगा मूंगा रेशम का उत्पादन, वृक्ष पुरुष किशन सिंह की मेहनत होगी सफल

सब कुछ सही रहा तो असम के बाद उत्तराखंड मूंगा रेशम का उत्पादन करने वाला दूसरा राज्य बनने जा रहा है. वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा पिछले 8 सालों से इसकी तैयारी कर रहे थे, जो अब सफल होती हुई दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details