उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की आज की प्रमुख खबरें

14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर देहरादून निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सापरा ने उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया. दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे. बाइक सवार दो बदमाशों ने हरिद्वार में रोडवेज बस के ड्राइवर को गोली मारी है. पढ़िए उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

top ten
टॉप टेन

By

Published : Jan 31, 2022, 12:59 PM IST

1- देहरादून: मतदान की तैयारी बैठक में बोले जिला निर्वाचन अधिकारी, बॉर्डर एरिया पर रहेगी खास नजर

14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर देहरादून निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों में मौसम के मद्देनजर पूरी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही अधिकारियों को उत्तराखंड की सीमा पर भी पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

2- Uttarakhand election 2022: कांग्रेस नेता चरण सिंह सापरा का सरकार बनाने का दावा, कही ये बात

मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सापरा ने उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है. हालांकि, उन्होंने प्रदेश में जीतकर आने वाली सीटों का गणित तो नहीं बताया लेकिन सरकार बनाने का जरूर दावा किया.

3- उत्तराखंड चुनाव में डटे दिल्ली के मंत्री गौतम, आप प्रत्याशियों के लिए घर-घर कर रहे प्रचार

दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. मंत्री गौतम 70 की 70 विधानसभा सीटों में जाकर आप प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं.

4- पौड़ी में मतदान केंद्रों की तैयारियों से संतुष्ट नहीं प्रेक्षक !, अफसरों को दिया ये निर्देश

14 फरवरी को मतदान के लिए मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सभी प्रेक्षक तैयारियों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. पौड़ी जिले में भी प्रेक्षक रोजाना 6 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित कर रहे हैं.

5- हरिद्वार में रोडवेज बस के ड्राइवर को गोली मारी, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

हरिद्वार में सनसनीखेज घटना हुई है. बाइक सवार दो बदमाशों ने हरिद्वार में रोडवेज बस के ड्राइवर को गोली मारी है. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. रोडवेज के घायल ड्राइवर को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

6- हल्द्वानी में तमंचे के बल पर हो रही शराब की तस्करी, 105 पाउच के साथ एक गिरफ्तार

नैनीताल जिले में शराब की तस्करी रुक नहीं रही है. अब तो तस्कर तमंचे के बल पर शराब की तस्करी करने लगे हैं. लालकुआं पुलिस ने 105 पाउच कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. हरनेक सिंह नाम के इस तस्कर के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है.

7- लक्सर: युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने और सामूहिक दुष्कर्म का केस, आरोपी बोला- मेरी पत्नी है वो

लक्सर में एक युवती ने युवक पर धर्म परिवर्तन कराने और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. उधर युवक का कहना है कि उन्होंने प्रेम विवाह किया था. युवती के परिजन उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गए और गर्भपात कराकर उसके ऊपर झूठा मुकदमा करा दिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

8- उत्तराखंड चुनाव: 1 करोड़ से अधिक की शराब बरामद, अन्य नशीले पदार्थों की कीमतें कर देंगी हैरान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने चुनाव से पहले अभी तक 1 करोड़ रुपये से अधिक की करीब 25 हजार 302 लीटर अवैध शराब और 1 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की है.

9- उत्तराखंड में आज से खुल गए 10 से 12 वीं तक के स्कूल, ये है गाइडलाइन

उत्तराखंड के स्कूल आज से खुल गए हैं. हालांकि अभी 10वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खुले हैं. 9वीं तक के छात्र छात्राओं की पढ़ाई अभी ऑनलाइन ही होगी.

10- टैक्स वसूली में फिसड्डी साबित हो रहा दून नगर निगम, PWD और सर्वे ऑफ इंडिया पर 7 करोड़ बकाया

देहरादून नगर निगम का टैक्स वसूली का लक्ष्य 50 करोड़ तो तय कर लिया गया, लेकिन वसूली अभी आधी ही कर पाया है. सर्वे ऑफ इंडिया और लोक निर्माण विभाग से टैक्स वसूली नगर निगम के लिए सिरदर्द बनी हुई है. सर्वे ऑफ इंडिया पर नगर निगम का साढ़े तीन करोड़ रुपए टैक्स बचा है तो पीडब्ल्यूडी भी इतना ही टैक्स दबाए हुए है. अब नगर निगम ने 30 बड़े बकायेदारों की पहली सूची बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details