उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - top ten news uttarakhand
उत्तराखंड को आज मिलेगी एक लाख 20 हजार वैक्सीन. रेमडेसिविर इंजेक्शन लिए कमेटी गठित. चारों धामों में प्रवेश के लिए बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन. डीजी हेल्थ का बड़ा आदेश, रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी मिलेगा कोरोना का उपचार. ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
- उत्तराखंड को आज मिलेंगी एक लाख 20 हजार वैक्सीन, रेमडेसिविर इंजेक्शन लिए कमेटी गठित
राज्य की डिमांड को पूरा करते हुए आज 1 लाख 20 हजार वैक्सीन राज्य को मिल जाएंगी. इसके अलावा राज्य में रेमडेसिविर के सही इस्तेमाल के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक कमेटी गठित की है. - चारों धामों में प्रवेश के लिए बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन, आप भी पढ़िए
उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खोले जाने को लेकर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है. जिसके तहत चार धाम के कपाट खोले जाएंगे. - डीजी हेल्थ का बड़ा आदेश, रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी मिलेगा कोरोना का उपचार
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए साफ किया है, कि संक्रमण के लक्षण पाए गए व्यक्ति की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव भी आती है तो उसे समुचित इलाज दिया जाएगा. - ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल
ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. अस्पताल के निर्माण का जिम्मा डीआरडीओ को सौंपा गया है. - बाल आयोग की अध्यक्ष अनाथ बच्चों के लिए चिंतित, CM को लिखा पत्र
राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कोरोना काल में अपने माता- पिता को खो चुके बच्चों की सूचना चाइल्ड लाइन जिला बाल कल्याण समिति या बाल अधिकार संरक्षण आयोग को उपलब्ध कराने को कहा है. - ABVP कार्यकर्ता ऑक्सीजन सिलेंडर देकर जरूरतमंदों की कर रहे मदद
इस कोरोना काल में श्रीनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. - RTPCR टेस्ट के 1500 रुपए वसूलने वाले क्लीनिक पर छापा, आरोपी गिरफ्तार
प्रेमनगर पुलिस ने क्लीनिक में छापा मारकर उसके मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी RTPCR टेस्ट होम स्पेशल कलेक्शन के नाम पर प्रति सैंपल 1500 रुपये लेता था. - गो सेवा आश्रम में चारे का संकट, संस्था ने मदद की लगाई गुहार
हल्द्वानी के हल्दूचौड़ स्थित हरे रामा, हरे कृष्णा गो सेवा आश्रम में 15 सौ से अधिक गोवंश का संरक्षण किया जाता है. कोरोना संकट के चलते इन बेजुबान जानवरों के आगे चारे का संकट खड़ा हो गया है. - गर्भवती महिला के लिए देवदूत बने सोनू सूद, ट्वीट देख उपलब्ध कराया बेड और डॉक्टर
मायानगरी मुंबई की फिल्मों में भले ही सोनू सूद ज्यादातर विलेन का रोल करते हैं, लेकिन असली जिंदगी में वो हीरो से बढ़कर हैं. ऐसा सोनू ने देहरादून की एक गर्भवती महिला की मदद करके साबित किया. - नरेंद्रनगर अस्पताल के कोविड सेंटर में ऑक्सीजन प्लान्ट की सफल टेस्टिंग
नरेंद्र नगर के श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में अब कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. यहां ऑक्सीजन प्लांट की सफल टेस्टिंग हुई है.