उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

उत्तराखंड डीजीपी से रिटायर हुए अनिल कुमार रतूड़ी को उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग का आयुक्त नियुक्त किया है. आगे पढ़ें उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM की...

top ten
top ten

By

Published : Feb 3, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 1:18 PM IST

1-पूर्व DGP अनिल कुमार रतूड़ी बने 'सेवा का अधिकार आयोग' आयुक्त

उत्तराखंड डीजीपी से रिटायर हुए अनिल कुमार रतूड़ी को उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग का आयुक्त नियुक्त किया है.

2-राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आए एम्स के डॉक्टर्स, करेंगे 'महादान'

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए देश का हर व्यक्ति सामर्थ्य अनुसार दान दे रहा है. इस कड़ी में ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर भी सामने आए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वे जल्द ही रकम का चेक राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को सौंपेंगे.

3-UPCL का बड़ा कदम, बिजली के कमर्शियल कनेक्शन के लिए व्यवस्था में बदलाव

यूपीसीएल ने लोगों के समस्या के समाधान के लिए बड़ा फैसला लिया है. उत्तराखंड में बिजली के कमर्शियल कनेक्शन जारी करने की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है.

4-गुजरात MLA के विवादित बोल से संत समाज में आक्रोश, बर्खास्तगी की मांग

राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद देशभर में धन संग्रह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इससे जुड़े एक कार्यक्रम में गुजरात के कांग्रेसी विधायक कांतिलाल ने विवादित बयान दिया. जिससे संत समाज आहत है.

5-स्वामी शिवानंद ने कुंभ मेला कार्यों पर लगाया बंदरबांट का आरोप, मेला अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

संस्था मातृ सदन ने कुंभ मेला प्राधिकरण की मंशा पर सवालिया निशान लगाया है. मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कुंभ में लगे अधिकारियों को अयोग्य तक कह डाला है. उनका कहना है कि सरकार की पहले से मंशा थी कि कुंभ मेले में पैसे की बंदरबांट करनी है. इसलिए ऐसे व्यक्ति को मेले में अधिकारी बनाया गया, जो अनुभव हीन है.

6-चमोली पहुंचे CM त्रिवेंद्र, दुर्मी ताल में करेंगे लाखों की योजनाओं का शिलान्यास

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में दुर्मी ताल को विकसित करने वाली लाखों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

7-उत्तराखंड में खुलेंगे आयुष सेंटर, बाबा रामदेव और डॉक्टर किशोर चंदोला में बनी सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष देश और प्रदेश बनाना चाहते हैं. योग गुरु बाबा रामदेव के साथ डॉक्टर किशोर चंदोला उत्तराखंड को आयुष प्रदेश बनाने की मुहिम में जुट गए हैं. इसके लिए कुमाऊं में कई ऐसे सेंटर खोले जाने को लेकर सहमति बन गई है.

8-पहाड़ों की रानी मसूरी में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी की उम्मीद

मसूरी में मौसम ने अपना रूख बदल लिया है. यहां घने बादल होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

9-बागेश्वर के जंगलों में आग बेकाबू, वन विभाग नहीं ले रहा सुध

बागेश्वर के जंगलों में आग बेकाबू हो गई और वन विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. आग से लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है.

10-बेरीनागः किमल्टा व खोली माली गांव के लिए आगे आए MLA, विधायक निधि से बनवाएंगे सड़क

डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल ने विधायक निधि से किल्टा व खोली माली गांव में सड़क निर्माण की बात कही है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details