राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दून मेडिकल कॉलेज में उपस्थित विभागों में 44 पदों के सृजन को लेकर स्वीकृति दे दी है. अब दून मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है.
6-राजधानी में बढ़ रही वाहनों की संख्या, एमडीडीए तैयार करेगा नया पार्किंग स्थल
वाहनों की संख्या बढ़ने से हर दिन शहर के मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, दूसरी तरफ वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. इसे देखते हुए एमडीडीए की ओर से शहर में नया पार्किंग स्थल तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
7-UPCL बोर्ड की बैठक, 1 अप्रैल से लागू हो सकती हैं बढ़ी हुई बिजली की दरें
UPCL की बोर्ड बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष में बिजली दरों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, विद्युत नियामक बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद इन दरों को 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा.
8-उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में हुए रिकॉर्ड तोड़ एडमिशन
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ एडमिशन हुए हैं. इस बार कोविड-19 के मद्देनजर अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया हैं. क्योंकि कोविड-19 के चलते अधिकतर कॉलेज बंद थे. इसके अलावा लोग बाहरी राज्य के कॉलेज में एडमिशन नहीं करा पाए.
9-तालाब भरकर बनाना चाहते थे दुकानें, SDM ने दिया मिट्टी हटाने का आदेश
गदरपुर के दिनेशपुर में नगर पंचायत की ओर से सरकारी तालाब में अवैध रूप से मिट्टी भरने का काम हो रहा था. शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन की ओर से मिट्टी हटाने का काम शुरू हो गया है.
10-कांग्रेस आज करेगी राजभवन घेराव, इंटक की ट्रेड यूनियनों का भी मिला साथ
नए कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस आज राजभवन घेराव करने जा रही है. इस प्रदर्शन का इंटक से जुड़ी विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन करते हुए घेराव में शामिल होने का निर्णय लिया है.