उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - न्यूज देहरादून

इंदिरा हृदयेश का बीजेपी पर वार, कहा- संपर्क में कई नाराज विधायक, कुमाऊं मंडल के 23 आयुर्वेदिक अस्पतालों में चलेंगी योग की कक्षाएं, मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, वांटेड हिस्ट्रीशीटर KD अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, करोड़ों का मुफ्त पानी पी गए सरकारी महकमे, जल संस्थान करेगा कार्रवाई. एक क्लिक में पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand-top-ten-news-at-1pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Dec 27, 2020, 12:58 PM IST

1-इंदिरा हृदयेश का बीजेपी पर वार, कहा- संपर्क में कई नाराज विधायक

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि राज्य की सरकार अपने ही विधायकों की नहीं सुन रही है. बीजेपी के सभी विधायक उनसे नाराज हैं.

2-कुमाऊं मंडल के 23 आयुर्वेदिक अस्पतालों में चलेंगी योग की कक्षाएं

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत कुमाऊं मंडल के 23 आयुर्वेदिक अस्पतालों को चिन्हित किया गया है.

3-मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, वांटेड हिस्ट्रीशीटर KD अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
केडी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एसटीएफ की टीम उत्तराखंड के सीमावर्ती जनपदों मे इनामी बदमाशों की तलाश में सक्रिय है.

5-करोड़ों का मुफ्त पानी पी गए सरकारी महकमे, जल संस्थान करेगा कार्रवाई

हल्द्वानी के 13 सरकारी विभागों पर जल संस्थान का डेढ़ करोड़ का बकाया है. ऐसे में अब जल संस्थान बकायेदारों के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई करने जा रहा है.

6-हरिद्वार: नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, एक लाख के इनामी आरोपी का भाई गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी राजीव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपी पर उत्तराखंड सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.

7- कोरोना को मात देने की तैयारी, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बना वैक्सीन स्टोरेज सेंटर

देश में कोरोना वायरस एक करोड़ लोगों को अपना शिकार बना चुका है. हालांकि, इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि नए साल पर कोरोना वैक्सीन आने की पूरी उम्मीद है. केंद्र सरकार के साथ उत्तराखंड सरकार ने भी इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

8- भारत-नेपाल को जोड़ने वाला झूलापुल दो घंटे के लिए खुला, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

अंतरराष्ट्रीय झूलापुल कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक पूर्ण रूप से बंद है, लेकिन भारत-नेपाल के रोटी-बेटी के रिश्ते को देखते हुए दोनों देशों की सहमति से पुल को खोला जा रहा है.

9- हरिद्वार महाकुंभ: CM त्रिवेंद्र ने जारी किया 6.94 करोड़ का बजट

हरिद्वार में महाकुंभ मेला 2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसके लिए तैयारियां भी अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं. सरकार पहले ही कह चुकी है कि कोविड-19 की स्थितियों को देखते हुए ही उसी के अनुरूप महाकुंभ के स्वरूप को तय किया जाएगा.

10- गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने दिल्ली पहुंचे सेना के 150 जवान कोरोना संक्रमित

भारतीय सेना के तकरीबन 150 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी जवान गणतंत्र दिवस और सेना दिवस परेड में भाग लने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details