उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

घोटाले में CM के औद्योगिक सलाहकार का नाम आने से कांग्रेसियों ने फूंका पुतला. वन भूमि को पर्यटन विभाग में किया जाएगा हस्तांतरित, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा. चंपावत के जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, लाखों की वन संपदा जलकर हुई राख. मृदा और जल संरक्षण के लिए रुद्रप्रयाग में तैयार किए गए 293 चेकडैम. पढ़िए 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Dec 26, 2020, 12:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

  1. घोटाले में CM के औद्योगिक सलाहकार का नाम आने से कांग्रेसियों का चढ़ा पारा, फूंका पुतला
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार का नाम मनी लॉन्ड्रिंग में आने पर रुद्रप्रयाग में कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन किया.
  2. वन भूमि को पर्यटन विभाग में किया जाएगा हस्तांतरित, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
    पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार ने वन भूमि को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित किए जाने का निर्णय लिया है. पर्यटन विभाग की योजना इस भूमि पर एक अंतरराष्ट्रीय वैलनेस और कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की है.
  3. चंपावत: जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, लाखों की वन संपदा जलकर हुई राख
    बाराकोट में तड़ाग और लड़ीधूरा की जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा राख हो गई. जंगल की आग आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  4. रुद्रप्रयाग: मृदा और जल संरक्षण के लिए तैयार किए गए 293 चेकडैम
    अगस्त्यमुनि रेंज के अधिकारी-कर्मचारियों ने तुंगनाथ वीट के जंगलों में 293 चेकडैमों को बनाया है. एक चेकडैम से कुछ ही दूरी पर दूसरे चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है.
  5. उत्तराखंड की पहली वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी का अनूप शाह ने किया उद्घाटन
    आर्ट गैलरी को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार द्वारा रिंगोड़ा गांव में खोला गया है. जहां कॉर्बेट और उसके आसपास के जंगलों के वन्यजीवों की फोटो को आर्ट गैलरी में लगाया गया है.
  6. 12 साल बाद दौड़ी कोटद्वार-रथवढ़ाब-मैदावन-कांडा-ढिकाला मोटर मार्ग पर बसें, वन मंत्री ने किया शुभारंभ
    कोटद्वार-रथवढ़ाब-मैदावन-कांडा-ढिकाला मोटर मार्ग पर बसों का संचालन पुनः शुरू कर दिया. वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने मार्ग का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.
  7. केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मुलाकात, कहा- पूरी भव्यता के साथ होगा महाकुंभ
    केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुंभ मेला निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि कुंभ में साधु संतों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.
  8. KBC में डॉ. अनिल जोशी ने पर्यावरण पर व्यक्त की चिंता, 'बिग बी' भी हुए कायल
    कौन बनेगा करोड़पति में देश के जाने माने पद्मभूषण पर्यावरणविद् डॉ. अनिल जोशी और फिल्म निर्देशक अनुराग बसु ने हिस्सा लिया. इस, दौरान दोनों ने महानायक अमिताभ बच्चने के सवालों का बखूबी जवाब दिया और 25 लाख रुपए जीता.
  9. जम्मू कश्मीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मसूरी, गांवों का किया दौरा
    जम्मू-कश्मीर से ग्राम प्रधानों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए मसूरी पहुंचा. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
  10. रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
    श्यामपुर स्थित पुरानी हरिद्वारी मार्ग निर्माण को लेकर स्थानीय निवासी लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से यहां के निवासियों में आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details