उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह में जवानों का हौसला बढ़ाने के बाद आज बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंचे. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोता घाटी पर भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया है. अयोध्या पर विवादित बयान देने वाले नेपाली पीएम पर संत हुए नाराज. टिड्डी दल पहुंचे उत्तराखंड. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Jul 18, 2020, 12:59 PM IST

1- बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंचे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह में जवानों का हौसला बढ़ाने के बाद आज बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंचे. राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं.

2- उत्तराखंड में अब सफर होगा आसान, 3000 करोड़ की सड़क परियोजना को मिली मंजूरी

प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर कई जिलों को नई सड़कों की सौगात दी गई है. ऐसे में सड़क से सफर को आसान और जाम मुक्त बनाने के लिए कुछ परियोजनाओं पर जल्द काम भी शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए केंद्र सरकार ने करीब 3000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को सहमति दी है.

3- अयोध्या पर विवादित बयान देकर घिरे ओली, महंत नरेंद्र गिरि बोले- माफी मांगें

अयोध्या और श्रीराम पर विवादित बयान देने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली लगातार घिरते नजर आ रहे हैं. भगवान राम को नेपाल का बताने को लेकर हरिद्वार के संत समाज ने भी ओली को निशाने पर लिया है.

4- श्रीनगर: बोल्डर आने से बंद हुआ ऋषिकेश-बदरीनाथ NH, शाम तक खुलने की उम्मीद

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रहा है. इसके कारण तोता घाटी पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है. ऐसे में मार्ग आज सुबह 4 बजे से बंद पड़ा है. NH-58 से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट करना पड़ा है. लोगों को मलेथा-टिहरी से नरेंद्रनगर होते हुए जाना होगा.

5- HNB केंद्रीय गढ़वाल यूनिवर्सिटी कर्मियों की प्रमोशन प्रक्रिया शुरू

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में सालों से लंबित प्रमोशन प्रकिया शुरू हो गयी है. इसके तहत पहले चरण में ग्रुप 'ए' के प्रमोशन कर दिए गए हैं, जबकि ग्रुप 'बी' के कर्मियों को सोमवार 20 जुलाई तक प्रमोशन किये जायेंगे, जबकि ग्रुप सी को अभी इंतजार करना होगा.

6- देहरादून में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून के थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत अंबीवाला में एक युवक ने घर के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह जब परिजनों को जानकारी मिली तो आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली. घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

7- महंत नरेंद्र गिरि बोले मुहूर्त पर होगा महाकुंभ 2021, परिस्थिति देख करेंगे फैसला

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि महाकुंभ 2021 अपने तय मुहूर्त पर होगा. नरेंद्र गिरि ने कोरोना के कारण चिंता जताई और कहा कि उस समय की परिस्थितियों को देखकर फैसला लिया जाएगा.

8- यूपी के बाद उत्तराखंड पहुंचा टिड्डी दल, कृषि विभाग ने जारी किया अलर्ट

टिड्डी दल उत्तरप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में दस्तक दे चुका है. ऐसे में टिड्डी दल ने उधम सिंह नगर के खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. जिसके आस-पास के इलाकों के किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, कृषि विभाग की ओर से किसानों अलर्ट जारी कर कर दिया है. बताया जा रहा है कि टिड्डी दल खटीमा के बाद सितारगंज होते हुए किच्छा तक पहुंचने की संभावना है.

9- कोरोना ने लगाया आइसक्रीम के व्यापार पर विराम, हो रहा करोड़ों का नुकसान

कोरोना का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. रोग के खतरे को देखते हुए लोग इस बार ठंडी चीजों का सेवन करने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में इस बार आइसक्रीम विक्रेताओं का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है.

10- हल्द्वानी: यहां सड़कें रोज देती हैं हादसों को दावत, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

हल्द्वानी में कुछ सड़कों से गिट्टियां निकल रही हैं, तो कहीं-कहीं सड़कों पर बने गड्ढों में जलभराव हो रहा है. ये गड्ढे कभी भी हादसों का कारण बन सकते हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details