उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

रुद्रपुर में लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने दिखाई सख्ती है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक ट्वीट के जरिए खुद को राजनैतिक नर्तक बताते हुये अपनी चुनावी हार और जीत को घुंघरू और नृत्य से जोड़ा है. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Jul 14, 2020, 12:57 PM IST

1- रुद्रपुर में लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने दिखाई सख्ती

प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस द्वारा लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. ऊधमसिंह नगर जिले में दो शहर बाजपुर और रुद्रपुर क्षेत्र में तीन दिन का लॉकडाउन है. आज पहले दिन पुलिस सख्त दिखाई दी. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.

2- कोटद्वार: कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वाले 300 लोगों पर कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय के सख्त निर्देश पर कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों सहित सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूम रहे तीन सौ लोगों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की. वहीं, पुलिस ने लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया.

3- हरदा बने 'राजनैतिक नर्तक', कोरोनाकाल में खोज रहे 'घुंघरू की थिरकन'

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है. हरदा ने खुद को राजनैतिक नर्तक बताते हुये अपनी चुनावी हार और जीत को घुंघरू और नृत्य से जोड़ा है. उन्होंने कहा है कि सच ये है कि वो जितने चुनाव जीते हैं, अब उससे एकाध ज्यादा हार गये हैं.

4- BJP प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के सभी कार्यक्रम रद्द, दिल्ली से लौटने के बाद हुए सेल्फ क्वारंटाइन

उत्तराखंड भाजपा प्रभारी श्याम जाजू इन दिनों सेल्फ क्वारंटाइन में हैं. जिसके चलते उनके सभी कार्यक्रम रद्द किये गये हैं. एसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्रदेश सरकार को पहले से गाइडलाइन की जानकारी नहीं थी या फिर श्याम जाजू के उत्तराखंड आने के बाद कुछ ऐसी स्थिति बनी जिससे उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ा.

5- NSUI ने बाइक जलाकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का किया विरोध

हल्द्वानी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में कालाढूंगी रोड पर कमलुवागांजा में मोटर साइकिल जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की.

6- उत्तराखंड टॉपर सागर गर्ग को बधाई देने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 12वीं कक्षा में उत्तराखंड टॉप करने वाले सागर गर्ग के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सागर गर्ग के घर पहुंच कर उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

7- कालाढूंगी: 123 पाउच कच्ची शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

कालाढूंगी क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी लगातार जारी है. पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. बैलपड़ाव चौकी क्षेत्र में पुलिस ने देर रात दो शराब तस्करों को मोटरसाइकिल सहित 123 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

8- दुग्ध उत्पादकों को नहीं मिल रही प्रोत्साहन राशि, ऐसे में कैसे होंगे आत्मनिर्भर?

प्रदेश के आंचल दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को पिछले 13 महीने से नहीं मिली है. ऐसे में आंचल डेरी से जुड़े दुग्ध उत्पादक अपने प्रोत्साहन राशि न मिलने से परेशान हैं. बताया जा रहा है कि पिछले 13 महीने का प्रोत्साहन राशि करीब 26 करोड़ के आस-पास है.

9- रामनगर में देखी जा रही इंडियन ग्रे हॉर्नबिल पक्षी, जानिए क्या कहते हैं जानकार

वन विभाग रामनगर के जंगलों में इन दिनों दुर्लभ पक्षी इंडियन ग्रे हॉर्नबिल पक्षी को देखा जा रहा है. इंडियन ग्रे हॉर्नबिल पक्षी को रामनगर की आबोहवा रास आ रही है. वहीं पक्षी के जोड़ों को रामनगर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया है.

10- हल्द्वानी के आदमखोर तेंदुए को लगी गोली, घायल होकर जंगल में भागा

काठगोदाम के रानीबाग क्षेत्र में दो महिलाओं को निवाला बना चुके आदमखोर तेंदुए को देर रात वन विभाग की टीम के साथ शिकारी विपिन सिंह ने रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री के पास गोली मारी. गोली लगने से तेंदुआ घायल होकर जंगल की ओर भाग गया. वन विभाग की टीम ने घायल तेंदुए की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details