उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड टॉप न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 92 पहुंच गई है. ऋषिकेश के ग्राम प्रधानों ने क्वरेंटाइन के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सहायता को नाकाफी बताया है. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बढ़ी खबरें...

uttarakhand-top-ten-news
uttarakhand-top-ten-news

By

Published : May 17, 2020, 1:01 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना के 92 मरीज

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92 पहुंच गया है. बीजे रोज कोरोना के सबसे ज्यादा 9 केस सामने आये थे. वहीं, देर रात ऋषिकेश में कोरोना का एक और मरीज मिला था. प्रदेश में 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है.

प्रधानों ने किए हाथ खड़े, बोले- 10 हजार रुपए में नहीं कर सकते क्वारंटीन के इंतजाम

राज्य में प्रवासियों को क्वारंटाइन करने के लिए सरकार ने ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी दी है, लेकिन ऋषिकेश तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने क्वरेंटाइन के इंतजामों के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सहायता को नाकाफी बताया है. ग्राम प्रधानों ने साफ कह दिया है कि यहां आने वाले प्रवासियों के क्वारंटाइन व्यवस्था के लिए दिए जा रहे 10 हजार रुपए नाकाफी है, सरकार को इस पर पुनः विचार करने की आवश्यकता है.

पहाड़ी संस्कृति का मुरीद हुआ विदेशी सैलानी

विदेशी मेहमान पहाड़ की समृद्ध जीवनशैली और संस्कृति के हमेशा से ही मुरीद रहे हैं. लॉकडाउन में उत्तरकाशी में फंसे इंग्लैंड के माइकल वरुणावत पर्वत पर बसे संग्राली गांव में पहाड़ की जीवनशैली के अनुरूप अपनी दिनचर्या बिता रहे हैं. साथ ही उनके मित्र दिवाकर नैथानी उन्हें पहाड़ की जीवनशैली की बारीकियों से रूबरू करवा रहे हैं.

अब घर बैठे मिलेगा चारधाम की पूजा-अर्चना का पुण्य

लॉकडाउन की तमाम पाबंदियों के चलते चारधाम यात्रा पर ब्रेक लगा हुआ है. भक्तों से पटे रहने वाले धामों में इन दिनों सन्नाटे के बीच धार्मिक परंपराएं पूरी की जा रही हैं. लॉकडाउन 3.O के खत्म होते-होते सरकार श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखकर कुछ बड़े फैसलों पर विचार कर रही है. जिसमें खास बात ये है कि भक्तों को विशेष पूजा के लिए आर्थिक रूप से छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है.

हर्बल स्टेट बनेगा उत्तराखंड ! संभावनाएं बढ़ीं

केंद्र सरकार के राहत पैकेज के एलान में हर्बल खेती पर विशेष ध्यान दिया गया है. हर्बल खेती को बढ़ावा देने के लिए 4,000 करोड़ रुपए दिये गये हैं. इसके साथ ही इसके लिए गंगा के किनारों पर एक कॉरिडोर बनाने की बात कही गई है. सरकार के इस एलान के बाद उत्तराखंड के हर्बल स्टेट बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

किसानों पर मौसम की मार

लॉकडाउन और बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. जिससे किसानों के सामने आर्थिकी संकट खड़ा हो गया है. डोईवाला शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र खत्म होने के बाद भी किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है. डोईवाला शुगर मिल पर किसानों का 51 करोड़ रुपये बकाया है. जिसे लेकर अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति से जुड़े किसानों ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है और गन्ने के बकाया भुगतान और फसलों के उचित मुआवजे की मांग की है.

बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस

लॉकडाउन के चलते पहले से ही परेशान किसानों को अब कुदरत की मार झेलनी पड़ रही है. भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांवों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से आलू में झुलसा रोग लग गया है. जिससे आलू की खेती बर्बाद हो गई है. वहीं, किसानों ने मुआवजा और फसल का बीमा देने की मांग की है.

मांस बिक्री करने पर चढ़ा लोगों का पारा, एक्शन मोड पर आई पुलिस

रुद्रप्रयाग में बाहर से अगस्त्यमुनि आए मांस व्यापारियों के बिना क्वारंटाइन हुए व्यवसाय करने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई, प्रशासन हरकत में आ गया है. जिसके बाद नगर पंचायत एवं निगरानी समिति ने सभी मांस की दुकानों को बंद करवा दिया है. एक व्यापारी को प्रशासन ने क्वारंटाइन करवा दिया है.

देवभूमि में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में आज मुख्यतः आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि, पहाड़ी जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

प्रदेश में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है. राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 74.54 और डीजल 64.17 रुपये प्रति लीटर था. आज पेट्रोल और डीजम के दाम में 4-4 पैसे का इजाफा हुआ है. आइए प्रदेश के अन्य शहरों के दाम भी जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details