उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand top 10 news

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की बधाई. जश्न में डूबा रहा पूरा उत्तराखंड, सरोवर नगरी में कुछ इस तरह किया नए साल का स्वागत. गौचर कार हादसे में मृतक की संख्या तीन पहुंच गई है. हरिद्वार में सड़क पर पलटी कार, वाहन में फंसे रहे सवार. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 11am
uttarakhand top ten news at 11am

By

Published : Jan 1, 2023, 11:00 AM IST

1- नववर्ष पर मुबारकबाद का सिलसिला जारी, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

लोगों ने नूतन वर्ष का शनिवार रात जोरदार इस्तकबाल किया. रात 12 बजे से दोस्तों, रिश्तेदारों को नए साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता भी एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दे रहे हैं.

2- New year 2023: जश्न में डूबा रहा पूरा उत्तराखंड, सरोवर नगरी में कुछ इस तरह किया नए साल का स्वागत

नए साल 2023 का जश्न मनाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे. सभी ने भव्य तरीके से नए साल का जश्न मनाया. पर्यटकों ने मॉल रोड में की जमकर मस्ती की तो वहीं, होटल में आयोजित कार्यक्रमों में पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर थिरके.

3- गौचर कार हादसा: मृतक की संख्या पहुंची तीन, थर्टी फर्स्ट पार्टी कर घर लौट रहे थे कार सवार

चमोली में गौचर दुआ कांडा मोटरमार्ग पर कार हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है, जबकि एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार हादसे में तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि कार सवार दुआ से सिंद्रवाणी जाते वक्त हादसे का शिकार हुए हैं.

4- हरिद्वार में सड़क पर पलटी कार, वाहन में फंसे रहे सवार

हरिद्वार में देर रात एक कार भेल रानीपुर क्षेत्र में एक कार सड़क पर पलट गई. कार में तीन लोग सवार थे. तीनों लोग कार में फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन से सीधा कराया. पुलिस ने बताया कि तीनों लोग नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार के सामने नीलगाय आ गई.

5- हरिद्वार: कच्ची शराब को लेकर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक हजार लीटर लहन किया नष्ट

हरिद्वार में कच्ची शराब ब्रिक्री पर लगाम नहीं लग पा रही है. आए दिन पुलिस कच्ची शराब वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है. शनिवार को भी आबकारी विभाग की टीम ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान आबकारी टीम ने कच्ची शराब की कई भट्टियां और लहन नष्ट किया.

6- हैवान पिता ने अपनी 14 साल की बेटी से किया रेप, बड़ी बेटी को बना चुका था हवस का शिकार, गिरफ्तार

रुद्रपुर पंतनगर में एक पिता ने घर में अकेली नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी पूर्व में बड़ी बेटी को भी हवस का शिकार बना चुका था. लेकिन जैसे ही उसकी पत्नी को जब इस बात का पता चला तो वह लोक लाज से चुप रही, लेकिन छोटी बेटी के साथ ही हुई घटना ने मां का सब्र तोड़ दिया और वो सीधे पुलिस थाने पहुंच गई.

7- ऋषभ पंत की एक झलक पाने अस्पताल पहुंचे युवा, अब VIP भी नहीं कर पाएंगे मुलाकात

उत्तराखंड के रुड़की में सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस अस्पताल ही पहुंच रहे हैं. ऐसे ही कुछ युवाओं से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान युवाओं ने बताया कि वो ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

8- नाबालिग को भगाकर ले गया था बेटा, मां ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर करवा दी शादी, अब गिरफ्तार

आखिरकार नाबालिग लड़की का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर अपने बेटे से शादी करवाने वाली महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. इससे पहले आरोपी महिला का बेटा नाबालिग को भगाकर ले गया था. पुलिस ने आरोपी बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब आरोपी मां को भी पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी महिला 4 महीने से फरार चल रही थी.

9- यूएननगर में फल फूल रहा नशे का कारोबार, 11 माह में पांच करोड़ का माल पुलिस ने पकड़ा

नशा तस्कर थोड़े समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं. यही कारण है कि उधमसिंह नगर जिले में पिछले कुछ सालों में अवैध नशे का कारोबार घटने के बजाय बढ़ा है. साल 2022 में अवैध नशे से जुड़े करीब 224 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं.

10- उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल डीजल के दाम, अपने शहर में जानें रेट

उत्तराखंड में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राजधानी देहरादून और हरिद्वार में आज पेट्रोल डीजल के दाम बदलाव देखने को मिला है. तो वहीं, कुमाऊं के हल्द्वानी और रुद्रपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम याथावत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details