1-अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप में ITBP रही चैंपियन, महिलाओं का खिताब BSF को
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 संपन्न हो गई है. पांच दिन चली चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में आईटीबीपी ने पहला स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में बीएसएफ पहले स्थान पर रही. राजस्थान पुलिस के रजत चौहान सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज चुने गए. महिला वर्ग में बीएसएफ की टूटू मोनी बोरो ने सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज का पुरस्कार प्राप्त किया.
2-उत्तराखंड में जल्द शुरू होगा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान, ये बातें होंगी खास
उत्तराखंड में अवैध ड्रग्स का काला कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है. आए दिन ड्रग तस्कर पकड़े जा रहे हैं और उनसे भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हो रहा है. इन ड्रग तस्करों के निशाने पर छात्र और युवा पीढ़ी है. सरकार उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री स्टेट बनाना चाहती है. इसके लिए शीघ्र ही ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान’ (Drugs Free Devbhoomi 2025 campaign) चलाया जायेगा. क्या होंगी इस अभियान की खास बातें, पढ़िए हमारी इस खबर हैं.
3-नियुक्ति की मांग को लेकर एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, CM आवास तक रैली निकालने पर अड़े
एलटी चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है. इससे अभ्यर्थियों में सरकार के खिलाफ खासा रोष है. नियुक्ति की मांग को लेकर गुस्साए एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास (Dehradun Chief Minister Residence) तक महारैली निकाली.
4-सिडकुल पंतनगर की फैक्ट्री में छापा, 35 क्विंटल प्लास्टिक के गिलास बरामद, 5 लाख का लगा जुर्माना
उत्तराखंड में शहरी विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत 1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक के स्ट्रॉ, चम्मच, प्लेट, गिलास, थर्माकोल और थर्माकोल से बनी चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन उधमसिंह नगर में इस प्रतिबंध की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सिडकुल पंतनगर में छापे में एक फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक के गिलास बनते मिले. जिला प्रशासन ने 35 क्विंटल प्लास्टिक के गिलास बरामद किए हैं. फैक्ट्री पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
5-नैनीताल पुलिस ने खोए हुए 370 मोबाइल लौटाए, खुशी में लोगों ने खिलाई मिठाई
नैनीताल पुलिस (Nainital Police) के मोबाइल रिकवरी (nainital police mobile recovery) सेल की सर्विलांस टीम ने 3 महीने के भीतर खोए 370 मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाये हैं. अपने खोये मोबाइल पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी. मोबाइल धारकों ने खुशी जाहिर कर पुलिस को मिठाई भी खिलाई.