उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

कई बड़े राजनेता देने वाले देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों की नेतागिरी पर रोक. नाबालिग के अपहरण में फरार आरोपी को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार. उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति में लीलाधर समिति करेगी सहयोग, एमओयू हुआ साइन. उत्तराखंड में 36 जर्जर पुल दे रहे हादसों को न्योता, विभाग के पास नहीं है कोई प्लान. भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत. एनआईटी के अलकनंदा हॉस्टल में छात्रों ने किया गृह प्रवेश, जानिए नामों की विशेषता. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 10:58 AM IST

1-बड़े राजनेता देने वाले देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों की नेतागिरी पर रोक, पढ़ें पूरी खबर

डीएवी पीजी कॉलेज (Dehradun DAV PG College) के शिक्षकों की नेतागिरी पर प्राचार्य ने रोक लगा दी है. साथ ही कॉलेज में यह घोषणा पत्र जमा करना होगा कि वह किसी भी राजनीतिक या धार्मिक संगठन से नहीं जुड़े हैं. इसके साथ ही अगर कोई भी शिक्षक (DAV PG College Teachers Politics) किसी संगठन में सक्रिय पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

2-नाबालिग के अपहरण में फरार आरोपी को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और उत्पीड़न करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने अब की है.

3-उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति में लीलाधर समिति करेगी सहयोग, एमओयू हुआ साइन

ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने विशेष गोष्ठी में शिरकत की. 'भिक्षा नहीं, शिक्षा दें' थीम के साथ उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान में लीलाधर संस्था भी सहयोग करेगी. इस दौरान लीलाधर संस्था के चेयरमैन राजेश भट्ट द्वारा उत्तराखंड पुलिस के साथ एक एमओयू साइन किया गया.

4-खुलासाः उत्तराखंड में 36 जर्जर पुल दे रहे हादसों को न्योता, विभाग के पास नहीं है कोई प्लान

उत्तराखंड के 36 जर्जर पुल ऑडिट के बाद असुरक्षित पाए गए हैं. बड़ी बात ये है कि इन पुलों पर अभी भी ट्रैफिक चल रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि लोक निर्माण विभाग के पास इन जर्जर पुलों को ठीक करने के लिए कोई प्लान नहीं है.

5-हिमाचल में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण ले रहे नैनीताल के युवा, स्वरोजगार बढ़ाने की पहल

पैराग्लाइडिंग (Nainital Paragliding) की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Nainital DM Dhiraj Singh Garbyal) ने युवाओं के दल को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल भेजा है. जिससे पैराग्लाइडिंग से पर्यटन की गतिविधियों को पंख लगेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा.

6-मसूरी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष के लिए पुलिस ने कसी कमर, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

मसूरी में विंटर कार्निवाल (Mussoorie Winter Carnival) कार्यक्रम, क्रिसमस और नव वर्ष के कार्यक्रमों को देखते पुलिस ने कमर कस ली है. यातायात (Mussoorie Transport System), पार्किंग व्यवस्था (Mussoorie Parking Arrangement) के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

7-टिहरी: भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

प्रदेश महामंत्री बनने पर आदित्य कोठारी का टिहरी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए आदित्य कोठारी को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर पार्टी का आभार जताया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के कार्यों को धरातल पर उतार रही है, जिसका लाभ जनता को मिलेगा.

8-एनआईटी के अलकनंदा हॉस्टल में छात्रों ने किया गृह प्रवेश, जानिए नामों की विशेषता

आखिरकार एनआईटी उत्तराखंड के छात्रों द्वारा पूर्व में किये गए आंदोलन का असर अब धरातल पर दिखने लगा है. एनआईटी उत्तराखंड के छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्टल मिलने लगे हैं. इसकी शुरुआत अलकनंदा हॉस्टल से हुई, जो हाल ही में बन कर तैयार हुआ है. इसके साथ साथ जल्द तीन अन्य हॉस्टल भी छात्रों को प्रदान कर दिए जाएंगे. सभी हॉस्टल के नाम नदियों के नाम पर रखे गए हैं.

9-जगत सिंह जंगली के मिश्रित वन में पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, जमकर की तारीफ

ज्योतिष पीठ (Jyotish Peeth Shankaracharya) के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati) ने जसोली क्षेत्र में पहुंचकर पर्यावरणविद जगत सिंह जंगली (Environmentalist Jagat Singh Junglee) के मिश्रित वन की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में जंगली द्वारा मिश्रित वन का एक अद्भुत मॉडल देश और विदेश के सम्मुख प्रस्तुत किया गया है. यह देश ही नहीं अपितु विदेशों के वैज्ञानिकों के लिए भी शोध का केंद्र है.

10- उत्तराखंड के पूर्व विधायकों ने बनाया संगठन, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी से की मुलाकात

उत्तराखंड के सभी पूर्व विधायकों ने मिलकर अपना एक संगठन बनाया है. पूर्व विधायकों के संगठन में अभी 30 से 35 विधायक शामिल हुए हैं. जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से मुलाकात की है. वहीं, राजनीतिक जानकार इसे एक तरह का प्रेशर ग्रुप मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details