उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुबह 11 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में अब स्काउट एंड गाइड अनिवार्य होगा. नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट करने पर उत्तराखंड क्रांति दल ने सवाल खड़े किये. हल्द्वानी में बिना बिजली कनेक्शन के घर में रहस्यमयी आग लग रही. रुड़की में ऑनलाइन गेम से रकम जीतने का लालच एक महिला को भारी पड़ा. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 10:59 AM IST

1- उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में स्काउट एंड गाइड अनिवार्य, मदरसों पर भी होगा लागू

उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में अब स्काउट एंड गाइड अनिवार्य होगा. मदरसों को भी स्काउट एंड गाइड शुरू करना होगा. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पहली बार विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय ननूरखेड़ा में भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड की बतौर अध्यक्ष पहली समीक्षा बैठक ली. उन्होंने मदरसों समेत सूबे के समस्त निजी एवं राजकीय शिक्षण संस्थानों में स्काउट एंड गाइड अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिये.

2- नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट करने पर यूकेडी ने खड़े किये सवाल, कहा- गैरसैंण में बनाओ

नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट (high court shift from nainital) करने पर उत्तराखंड क्रांति दल (UKD on shifting the High Court) ने सवाल खड़े किये हैं. साथ ही यूकेडी ने इसे पहाड़ विरोधी मानसिकता बताया है. दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उनकी पार्टी इसे लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ने जा रही है.

3- चंद्र ग्रहण के बाद रहस्यमयी ढंग से हल्द्वानी के इस घर में लग रही आग, अचरज में लोग

हल्द्वानी में बिना बिजली कनेक्शन के घर में रहस्यमयी आग लग रही है. आग की घटना 8 नवंबर चंद्र ग्रहण व भूकंप के बाद से हो रही है. खास बात ये है कि बंद लोहे की आलमारी में भी आग लग रही है. वहीं, विद्युत विभाग भी आग की घटना का पता लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.

4- ऑनलाइन गेम के लालच में फंसकर महिला ने गंवाए 6 लाख रुपए, ऐसे बनी साइबर ठगी का शिकार

रुड़की में ऑनलाइन गेम से रकम जीतने का लालच एक महिला को भारी पड़ा. महिला ने अपने 6 लाख रुपए गंवा दिए. महिला के पैसे कई बार दोगुने हुए तो उसका लालच बढ़ता चला गया. आखिर में वो 6 लाख रुपए गंवाकर अब पुलिस से मदद मांग रही है.

5- शराब की दुकानों पर फिर से शुरू हुई ओवर रेटिंग, DM ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश

देहरादून में शराब की दुकानों पर एक बार फिर से ओवर रेटिंग (over rating started at liquor shops) शुरू हो गई है. जिसके बाद जिलाधिकारी सोनिका (Dehradun District Magistrate Sonika) ने ओवर रेटिंग की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.

6- ऋषिकेश पहुंचे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम, रेलवे स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण

मुरादाबाद मंडल के डीआरएम अजय नंदन (DRM Ajay Nandan of Moradabad Division) तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने ऋषिकेश और योगनगरी रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं (Review of railway station arrangements) का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करने की बात कही.

7- नैनीताल में शुरू हुआ 4 दिवसीय बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल, 7 राज्यों के 43 वाचर्स कर रहे प्रतिभाग

नैनीताल में चार दिवसीय बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का शुभारंभ (Bird watching festival started) हो गया है. फेस्टिवल में 7 राज्यों के 43 से अधिक बर्ड वॉचर प्रतिभाग कर रहे हैं. अगले चार दिनों तक बर्ड वॉचर 22 ट्रैक पर पक्षी प्रजातियों को कैमरों में कैद करेंगे.

8- रुद्रपुर में शुरू हुआ खेल महाकुंभ, अंतराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार रहे मौजूद

रुद्रपुर में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है. कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार भी उपस्थित रहे. क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने कहा रुद्रपुर में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.

9- उत्तराखंड के दीपक फर्त्याल का भारतीय जूनियर हॉकी प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ चयन

उत्तराखंड के दीपक फर्त्याल का चयन भारतीय जूनियर हॉकी प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है. देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र दीपक मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के रहने वाले हैं. कॉलेज के सभी खेल प्रशिक्षकों ने दीपक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

10- ढोल-दमाऊं की थाप पर पांडवों ने देवरियाताल में किया गंगा स्नान

रुद्रप्रयाग जिले में पांडव नृत्य आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है. पांडवों ने देवरियाताल में गंगा स्नान (Pandava bathe in Deoriatal) किया. पांडव पश्वाओं के देवरियाताल पहुंचने पर व्यापारियों ने बड़े उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. 33 वर्षों बाद फापंज बरसाल में पांडव नृत्य का आयोजन(Pandav dance in Phapanj Barsal after 33 years) किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details