1.बदरीनाथ में बर्फबारी से चांदी सी चमकी पहाड़ियां, मसूरी में हुई बारिश
मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के 3300 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई थी. वहीं बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में आज जोरदार बर्फबारी हुई है. धाम में कई फीट बर्फ जम गई है. सर्द हवाओं से बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
2.मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, लोगों ने रेत डालकर बुझाई, RTO ने किया चालान
मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में आग लग गई. घटना के दौरान वैन में 10 बच्चे थे. चालक ने तुरंत वैन को रोककर बच्चों को बाहर निकाला और आग बुझाई. इस दौरान आरटीओ प्रशासन ने मौके पर पहुंच वैन का चालान कर दिया.
3.पौड़ी के थापली गांव में घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत
पौड़ी के चौकी पाबौ क्षेत्रान्तर्गत थापली में एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद दोनों शवों को बमुश्किल निकाला. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.
1.काशीपुर के स्कूल में छात्र की मौत के बाद जमकर हंगामा, कोतवाली का घेराव
सोमवार को काशीपुर के गोविन्द बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कॉलेज में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शिक्षकों की पिटाई से छात्र की मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों का ये भी आरोप था कि स्कूल प्रबंधन ने बिना उनकी जानकारी के शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया.
2.हल्द्वानी में हाईवे पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र में एक बाइक सवार सड़क हादसे में घायल हो गया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार हल्द्वानी से किच्छा (Haldwani to Kichha) की तरफ जा रहा था. तभी पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बीच हाईवे में जा गिरा.
3. हरिद्वार के रिहायशी इलाके में आ धमके हाथी, वीडियो बनाने दौड़ पड़ा शराबी
हरिद्वार के जगतीपुर इलाके (Haridwar Kankhal Police Station) में एक सरफिरे लड़के ने सिर्फ हाथियों का वीडियो बनाने के लिए ना केवल अपनी जिंदगी से खिलवाड़ किया, बल्कि वह हाथियों को उकसाता भी वीडियो में नजर आया. गनीमत रही कि हाथी बिना कोई नुकसान पहुंचाए आगे निकल गए.
4.लक्सर में घड़ी की दुकान और नैनीताल में घर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू