उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुबह 11 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

शहीद नागेंद्र सकलानी, मोलू भरदारी मेला होगा भव्य. मसूरी में बाबा बुल्ले शाह का सालाना उर्स. डेंगू के डंक से कराह रहे लालकुआं के लोग. मसूरी एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने किया सड़कों का निरीक्षण, लापरवाही पर जमकर लगाई फटकार. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 28, 2022, 11:02 AM IST

1. शहीद नागेंद्र सकलानी, मोलू भरदारी मेला होगा भव्य, नगर पंचायत की बैठक में एक दर्जन प्रस्ताव पास

इस बार शहीद नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी सांस्कृतिक विकास मेला भव्य रूप से आयोजित होगा. कीर्तिनगर नगर पंचायत की बैठक में इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव भी पारित किए गए. शहीद नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी सांस्कृतिक विकास मेला 11 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा.

2. मसूरी में बाबा बुल्ले शाह का सालाना उर्स, लोगों ने मजार पर चादर चढ़ाकर मांगी दुआ

मसूरी में बाबा बुल्ले शाह का मजार है. यहां हर साल उर्स मनाया जाता है. इस बार भी सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने मजार पर चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी. मशहूर कव्वाल साजन घुंघरू वाले ने कव्वाली से समां बांधा.

3. डेंगू के डंक से कराह रहे लालकुआं के लोग, CMO भागीरथी जोशी ने लिया जायजा

नैनीताल जिले के लालकुआं में डेंगू और संक्रामक बीमारी से लोग काफी परेशान हैं. अभी तक जिले में 78 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. लालकुआं में भी डेंगू कहर बरपा रहा है. मौके पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. इसी कड़ी में नैनीताल सीएमओ भागीरथी जोशी ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मरीजों का हाल जाना.

4. साइबर ठगी का शिकार हुए GIC बसुकेदार के प्रधानाचार्य, पुलिस ने ऐसे लौटाई 5 लाख की रकम

राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार के प्रधानाचार्य लक्ष्मी दत्त भट्ट योनो एप केवाईसी के नाम पर ठगी (YONO SBI App KYC Update) का शिकार हो गए. साइबर सेल और अगस्त्यमुनि थाना पुलिस की सक्रियता से ठगी के पांच लाख रुपए वापस लौटा दिये गये हैं. जिस पर पीड़ित प्रधानाचार्य ने साइबर सेल और पुलिस का आभार जताया है.

5. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड के तीन पुलों का करेंगे लोकार्पण, चीन सीमा तक पहुंच होगी आसान

भारत की चीन सीमा को जोड़ने वाली सिमली ग्वालदम रोड पर बने तीनों पुलों का आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से वर्जुअली लोकार्पण करेंगे. इस मार्ग को 2021 में ही केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल किया था. बीआरओ ने तीनों पुलों का निर्माण किया है.

6. मसूरी एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने किया सड़कों का निरीक्षण, लापरवाही पर जमकर लगाई फटकार

सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी बदहाल सड़कों को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अफसरों से पूछा था कि अभी तक कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? साथ ही एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी थी. जिसके बाद अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी का असर है मसूरी में भी एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. जहां खामियां और लापरवाही मिलने पर जमकर फटकार भी लगाई.

7. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डॉक्टर बने निक्षय मित्र, आठ क्षय रोगियों को लिया गोद

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के क्षय रोग विभाग ने शानदार पहल की है. विभाग के डॉक्टरों ने आठ क्षय रोगियों को गोद लिया है. ये डॉक्टर इन आठ क्षय रोगियों के इलाज से लेकर उनके खानपान में मदद करेंगे. पीएम मोदी ने 2024 तक भारत को टीबी मुक्त देश बनाने का लक्ष्य रखा है.

8. लक्सर में गौवंश संरक्षण स्क्वाड की छापेमारी, दो क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद, आरोपी फरार

लक्सर में गौवंश संरक्षण स्क्वाड ने छापेमारी कर नगला गांव के खेतों से करीब दो क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए. मामले में चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

9. सूरजकुंड चिंतन शिविर: CM धामी ने पुलिस माडर्नाइजेशन के लिए मांगे 750 करोड़, UCC लागू करने की बात दोहराई

देश की आंतरिक सुरक्षा (internal security of country) को लेकर हरियाणा के सूरजकुंड में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया (contemplation camp in Surajkund), जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh Dhami) ने भी प्रतिभाग किया. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों से कई मसलों पर चर्चा की और कुछ सुझाव भी दिए. वहीं, सीएम धामी ने पुलिस मॉडर्नाइजेशन के लिए मांगे 750 करोड़ का पैकेज मांगा है.

10. हरिद्वार में छठ महापर्व का आगाज, गंगा घाटों पर व्रती कर रहे स्नान

हरिद्वार में भी नहाय खाय के साथ महापर्व छठ का आगाज हो गया है. व्रती गंगा में स्नान आदि कर सूर्य पूजा के साथ व्रत की शुरुआत कर रहे हैं. यहां छठ पूजा आयोजन समिति के तत्वावधान में महापर्व मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details