उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - पौड़ी हादसा

औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा कर जवानों को दी दशहरा की बधाई. हल्द्वानी में मंदिर घुमाने के बहाने युवती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी युवक गिरफ्तार. पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां. असम की युवती समेत तीन लोगों को बंधक बनाया, इंटरनेशनल कॉल से ठगी करने का बनाया दबाव. उत्तरकाशी एवलॉन्च में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत, मई में सागर माथा पर लहराया था तिरंगा. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 5, 2022, 10:59 AM IST

1-औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा कर जवानों को दी दशहरा की बधाई

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज विजयदशमी पर्व के मौके पर राजनाथ सिंह चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने शस्त्रों की पूजा (Defence Minister Rajnath Singh performs Shastra Puja) की. इस दौरान उन्होंने जवानों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.

2-पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

पौड़ी हादसे से शोक की लहर है. पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में गिर गई. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. 21 लोग घायल हैं. हरिद्वार के लालढांग से बारात को चले सात घंटे ही हुए थी कि शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. लालढांग जहां से बारात रवाना हुई थी और कांडा तल्ला जहां बारात जानी थी, दोनों जगह मातम है.

3-असम की युवती समेत तीन लोगों को बंधक बनाया, इंटरनेशनल कॉल से ठगी करने का बनाया दबाव

यमकेश्वर ब्लॉक (Rishikesh Yamkeshwar Block) के कुनाऊं ग्राम में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और बंधक बनाने का मामला सामने आया है. असम निवासी युवती समेत तीन लोग तीन सप्ताह तक संचालकों के चंगुल में रहे. इस बीच प्रताड़ित कर उनपर धोखाधड़ी के लिए लगातार दबाव भी बनाया गया. दावा किया कि, बुधवार सुबह मौका पाकर वह भाग निकले. जिसके बाद पुलिस को इस मामले का पता चला. शिकायत के बाद अब लक्ष्मणझूला पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

4-हल्द्वानी में मंदिर घुमाने के बहाने युवती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी युवक गिरफ्तार

युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म (Haldwani girl raped) करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि नवरात्रि पर मंदिरों में घुमाने के नाम पर एक युवक ने उसे नशीली लस्सी पिलाकर दुष्कर्म किया. युवती की मां ने कोतवाली लालकुआं (Kotwali Lalkuan) में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार (Haldwani rape accused arrested) कर लिया है.

5-बेरीनाग में मां बनने के बाद पता चला नाबालिग की करा दी शादी, मुकदमा दर्ज

राईआगर क्षेत्र के एक गांव के 19 वर्षीय युवक ने पिछले साल जून माह में अल्मोड़ा की रहने वाली एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. हैरानी की बात है कि लड़की के नाबालिग होने का पता तब चला जब वह मां बन (marry minor girl) गई. फिलहाल इस मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम (Child Marriage Prohibition Act) और पॉक्सो एक्ट (Case registered under POCSO Act) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

6-उत्तरकाशी एवलॉन्च में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत, मई में सागर माथा पर लहराया था तिरंगा

जिले के लोंथरू गांव की निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल की निम हादसे में मौत हो गई है. सविता ने इसी साल मई माह में 15 दिन के अंदर एवरेस्ट और माउंट मकालू पर्वतों पर सफल आरोहण कर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा चोटी में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षकों में शामिल पर्वतारोही सविता की एवलॉन्च में दबने से मौत हो गई.

7-पौड़ी: बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 25 लोगों की मौत, 21 लोगों को बचाया गया

पौड़ी जिले में मंगलवार 4 अक्टूबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बारातियों से भरी एक बस सड़क से 500 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही थी. तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी. सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है.

8- उत्तरकाशी एवलॉन्च: अब तक 7 शव बरामद, 8 लोग रेस्क्यू, 25 लापता

उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 (Draupadi ka Danda) में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 40 पर्वतारोहियों का दल एवलॉन्च में फंस गया, जिसमें से 7 शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि, 25 लोग लापता बताए जा रहे हैं. अभी तक 8 पर्वतारोहियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. बचाव और राहत कार्यों के लिए IAF ने 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया है.

9- उत्तरकाशी एवलॉन्च: 25 लोगों की जान बचाने में मौसम बना रोड़ा, बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया

उत्तरकाशी के द्रौपदी के डांडा में आये एवलॉन्च में 41 पर्वतारोही सहित 42 लोग फंस गए. इन लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है, लेकिन खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू कार्य शुरू नहीं हो पाया है. घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. जबकि 27 अभी भी लापता हैं.

10- CM धामी ने कलियर दरगाह में भेजी सद्भावना चादर, प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगी दुआ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर भेजी गई चादर दरगाह साबिर पाक में पेश की गई. सीएम की भेजी चादर को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स लेकर दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details