6-9 मौतों के बाद भी नहीं थम रहा कच्ची शराब बनाने का सिलसिला, 12 सौ लीटर लहन बरामद
हरिद्वार पथरी जहरीली शराब कांड (Haridwar illegal liquor scandal) के बाद पुलिस शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम (excise department team) ने पथरी क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर कई सौ लीटर लहन बरामद की है. जहरीली शराब बनाने वाली ये सामग्री आबादी से दूर जंगलों और झाड़ियों में छिपा कर रखी गयी थी.
7-Ankita Bhandari Murder Case: गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिजॉर्ट मालिक ही निकला हत्यारा, जानिए कब-क्या हुआ?
पौड़ी के श्रीकोट गांव निवासी अंकिता भंडारी हत्या मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि जिन वनंत्रा रिजॉर्ट में अंकिता काम करती थी उसी के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने ही अंकिता की हत्या की है. बता दें कि, पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है.
8- विधानसभा भर्ती और अंकिता भंडारी मर्डर केस में हरीश रावत व गोदियाल ने दी प्रतिक्रिया
विधानसभा भर्ती घोटाले में 228 तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त करने के मामले पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. पौड़ी पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को एक्शन लेना ही था तो उन लोगों पर लिया जाना चाहिए था, जिन्होंने ये नियुक्तियां करवाई थीं. तो वहीं, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बिना नाम लिए कहा कि सरकार इस प्रकरण में अपने मंत्रियों को बचाने में लगी हुई है.
9- गजब! सरकार ने माना विस में नियम विरुद्ध हुई भर्तियां, फिर भी कैबिनेट मंत्री को दी क्लीनचिट
उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई सभी भर्तियों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने नियम विरुद्ध मानते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है, लेकिन मजे की बात ये है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को क्लीन चिट दी है.
10- PCC से इस्तीफे का दौर जारी, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश बिष्ट ने भी किया रिजाइन
इन दिनों उत्तराखंड कांग्रेस में विधायक, नेताओं और कार्यकर्ताओं का इस्तीफा देने का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में आज चमोली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने पीसीसी से इस्तीफा दे दिया.