उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा का युवक गिरफ्तार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन, उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामलाः जांच समिति आज ऋतु खंडूड़ी को सौंप सकती है रिपोर्ट, आदि कैलाश यात्रा पर गए 42 तीर्थ यात्रियों का SDRF ने किया रेस्क्यू, मौसम खराब होने से फंसे थे सभी, पाकिस्तान के सिख जत्थे ने किए हेमकुंड साहिब के दर्शन, ऋषिकेश के जोशीमठ तक हुआ स्वागत, आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 21, 2022, 11:11 AM IST

1-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. वह 42 दिन से अस्पताल में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे.

2-उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामलाः जांच समिति आज ऋतु खंडूड़ी को सौंप सकती है रिपोर्ट

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से युवाओं के आंदोलन का कारण बना भर्ती घोटाले के साथ उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर नियुक्ति मामले की जांच रिपोर्ट आज किसी भी समय सामने आ सकती है. मामले में गठित की गई जांच विशेषज्ञ समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. समिति आज किसी भी समय विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को रिपोर्ट सौंप सकती है. हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इसी हफ्ते रिपोर्ट आने के संकेत दिए थे.

3-आदि कैलाश यात्रा पर गए 42 तीर्थ यात्रियों का SDRF ने किया रेस्क्यू, मौसम खराब होने से फंसे थे सभी

एसडीआरएफ ने मौसम खराब करने के कारण पिथौरागढ़ के धारचूला में फंसे 42 तीर्थ यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया है. सभी तीर्थ यात्री आदि कैलाश यात्रा के लिए गए थे. इस दौरान धारचूला से 3 किमी आगे बूंदी में खराब मौसम के कारण यात्री फंस गए. यात्रियों की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई. एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय कर सभी यात्रियों को नारायण आश्रम होते हुए धारचूला पहुंचाया.

4- पाकिस्तान के सिख जत्थे ने किए हेमकुंड साहिब के दर्शन, ऋषिकेश के जोशीमठ तक हुआ स्वागत

पाकिस्तान के पेशावर से 48 सिख यात्रियों के जत्थे ने सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब पहुंच कर (Sikh Jatha of Pakistan visited Hemkund Sahib) मत्था टेका. यह सभी तीर्थयात्री बीते 14 सितंबर को भारत पाकिस्तान बॉर्डर से अटारी में पहुंचे थे. रविवार को जत्था गोविंदघाट से घंगरिया पहुंचा था और सोमवार को जत्थे ने घांघरिया से हेमकुंड साहिब पहुंचने के बाद मत्था टेका. जत्थे की अगुआई सतेंद्र पाल सिंह कर रहे हैं. शनिवार को हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट ऋषिकेश (Shri Hemkund Sahib Gurdwara Management Trust) की तरफ से उनका स्वागत किया गया.

5-दिल दहला देने वाला हादसा: कार की टक्कर से हवा में कई फीट उछला युवक, देखें खौफनाक वीडियो

शहर में हिट एंड रन (hit and run case) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ताजा जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, उससे साफ है कि नेशल हाइवे-74 मौत का हाईवे बन गया है. सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार (Rudrapur road accident) दी. आनन-फानन में घायल युवक (Youth injured in Rudrapur accident) को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

6-बागेश्वर में चरस के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार

झिरौली पुलिस (Bageshwar Jhiroli Police) ने 350 ग्राम चरस के साथ पानीपत के एक युवक को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है. जिले में तीन दिन के भीतर पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है.

7- UKSSSC Paper Leak: 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 95 लाख कैश बरामद
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर लिया है. इसके अलावा अभी तक पुलिस 95 लाख कैश भी बरामद कर चुकी है.

8- उत्तराखंड कांग्रेस में भूचाल, पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने भी PCC से दिया इस्‍तीफा
चकराता विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक के पीसीसी से इस्तीफा देने के बाद पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है.

9- घोटालों के बीच धामी की 'टीम-इलेवन' कब होगी पूरी? CM ने दिल्ली में दिया ये जवाब
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. चर्चाओं के बीच सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं. बता दें कि, अभी तक सरकार में केवल आठ मंत्री हैं, जबकि तीन पद खाली चल रहे हैं. जल्द ही ये तीन पद जब भर जाएंगे तो पूरी टीम इलेवन बन जाएगी.

10- चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक ने पीसीसी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
पूर्व पीसीसी चीफ और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने पीसीसी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, अपने इस्तीफे के पीछे अभिषेक ने पीसीसी सदस्य चयन में वरिष्ठ और जनाधार वाले नेताओं की अनदेखी को कारण बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details