उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें - CM धामी

उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 500 पार, एम्स ऋषिकेश और देहरादून में 7 प्लस अभियान. हरीश रावत की रायता पार्टी के राजनीतिक मायने, नियुक्ति मामले पर रायता समेटने में जुटी भाजपा. हरिद्वार के मिस्सरपुर गांव में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, देखें रेस्क्यू का वीडियो. शहरी विकास मंत्री के 74 तबादलों पर चला CM धामी का चाबुक, आदेश पर तत्काल लगाई रोक. आगे पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में.

uttarakhand
उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 19, 2022, 10:58 AM IST

1-उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 500 पार, एम्स ऋषिकेश और देहरादून में 7 प्लस अभियान

उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के पांच जिलों में अब तक डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं.

2-हरीश रावत की रायता पार्टी के राजनीतिक मायने, नियुक्ति मामले पर रायता समेटने में जुटी भाजपा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने रायता पार्टी के जरिए संभवत नियुक्तियों पर राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की. उनकी रायता पार्टी का वीडियो ऐसे समय पोस्ट किया गया जब प्रदेश में आरएसएस के प्रांत प्रचारक द्वारा नियुक्ति दिलाए जाने से जुड़ी एक सूची वायरल हो रही है और उस पर संघ से जुड़े लोग मुकदमा तक करवा चुके हैं.

3-हरिद्वार के मिस्सरपुर गांव में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, देखें रेस्क्यू का वीडियो

बरसात के सीजन में हर साल जंगली जानवर आबादी का रुख करते हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं. हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी में दिखना अब आम हो गया है. वहीं हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरपुर (Haridwar missarpur village) में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. मगरमच्छ निकलने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई.

4-देहरादून में युवती के साथ दुष्कर्म का आरोपी अमरोहा से गिरफ्तार, डेटिंग साइट पर हुई थी दोस्ती

थाना रायपुर पुलिस ने युवती से साथ दुष्कर्म करने के आरोपी शिवम गुर्जर को गिरफ्तार (Rape accused arrested from Amroha) कर लिया है. आरोपी ने युवती के साथ डेटिंग साइट के जरिए दोस्ती की थी. उसके बाद एक होटल में मिलने बुलाया. इसी दौरान पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म (Girl raped by drinking alcoholic substance) किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

5-शहरी विकास मंत्री के 74 तबादलों पर चला CM धामी का चाबुक, आदेश पर तत्काल लगाई रोक

दिल्ली से जर्मनी रवाना हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बीती शाम अपने शहरी विकास विभाग में किए गए 74 कर्मियों के बंपर तबादलों पर मुख्यमंत्री कार्यालय से तत्काल रोक लगा दी गई है. सीएम धामी ने तबादलों पर रोक लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है.

6-भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पहले मोटर पुल का CM धामी करेंगे शिलान्यास, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भारत-नेपाल को जोड़ने वाला पिथौरागढ़ का पहला मोटर पुल का सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिलान्यास करेंगे. भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर स्वीकृत सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का मोटर पुल का सोमवार यानि आज मुख्यमंत्री धामी शिलान्यास करेंगे. काली नदी पर करीब 110 मीटर पुल बनेगा. इस पुल के निर्माण से जहां भारत और नेपाल के बीच आपसी संबंध बनेंगे तो वहीं चीन सीमा से लगे क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

7-हल्द्वानी में पिता ने नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़, पत्नी ने थाने पहुंचकर कराया मुकदमा दर्ज

शहर केमंडी (Haldwani Mandi Chowki) क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं, जहां एक पिता पर नाबालिग बेटी ने छेड़छाड़ (father accused of molesting daughter) का आरोप लगाया है. मंडी पुलिस क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पति पर नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत पुलिस से की है. तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज (molestation Case registered in Haldwani) कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है.

8-सावधान! पर्वतीय इलाकों में तीव्र बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश लगातार जारी है. बारिश से जनजीवन प्रभावित है. साथ ही बारिश से पर्वतीय इलाकों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट (Meteorological Department issued rain alert) जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) ने आज प्रदेश में आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बारिश की संभावना जताई है.

9- भारत जोड़ो यात्रा के बीच उत्तराखंड कांग्रेस में खेमेबाजी तेज, संगठन पर नेताओं ने साधा निशाना
एआईसीसी की लिस्ट में हरीश रावत के बहुत कम करीबियों को शामिल किया गया है. यही स्थिति प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल और प्रदेश के कई विधायकों के साथ भी रही है. जिसके कारण कांग्रेस के ये नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से नाराज हैं. जिसके कारण उत्तराखंड कांग्रेस में खेमेबाजी देखी जा रही है.

10- चीन सीमा से लापता दो जवानों का 4 माह बाद भी कोई सुराग नहीं, परिजनों ने सरकार से मांगी मदद
28 मई 2022 को अरुणाचल प्रदेश स्थित भारत-चीन सीमा से लापता सेना के जवान प्रकाश सिंह और हरेंद्र सिंह नेगी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, आज परिजनों ने केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के साथ राज्यपाल, सीएम धामी और मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details