उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें - भर्तियां निरस्त

कोटद्वार में तीन किशोरों के शव मिलने से हड़कंप, 9 सितंबर से थे लापता. भर्तियां निरस्त करने पर करन माहरा ने साधा निशाना, धामी सरकार से किए सवाल. 6 करोड़ की लागत से हल्द्वानी में बनेगा डेयरी फेडरेशन का निदेशालय, जल्द शुरू होगा काम. चंपावत को आदर्श विधानसभा सीट बनाने में जुटा दून IIP, 10 ब्लॉक पर काम शुरू. हल्द्वानी की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, कार्रवाई पर नगर निगम ने खड़े किए हाथ. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड की खबरें

By

Published : Sep 12, 2022, 10:58 AM IST

1-कोटद्वार में तीन किशोरों के शव मिलने से हड़कंप, 9 सितंबर से थे लापता

कोटद्वार गोविंद नगर निवासी लापता चल रहे तीन किशोरों के शव पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में घटना सड़क दुघर्टना लग रही है.

2-भर्तियां निरस्त करने पर करन माहरा ने साधा निशाना, धामी सरकार से किए सवाल

कांग्रेस पार्टी ने पांच और भर्तियां निरस्त किए जाने पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार इन भर्तियों को निरस्त (Vacancies canceled in Uttarakhand) करने का सही कारण छुपा रही है. उन्होंने कहा कि इन पांच भर्तियों के परिणाम पर प्रदेश के 52000 युवाओं का भविष्य निर्भर करता है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां की जनता को साफ-साफ बताएं कि इन भर्ती परीक्षाओं के तार भी भ्रष्टाचार से जुड़े हैं या फिर इन परीक्षाओं के निरस्त करने के पीछे बड़ा कारण अपने चहेतों को नौकरी लगवाना है.

3-6 करोड़ की लागत से हल्द्वानी में बनेगा डेयरी फेडरेशन का निदेशालय, जल्द शुरू होगा काम

लंबी जद्दोजहद के बाद राज्य के दुग्ध विकास विभाग का निदेशालय (Directorate of Dairy Development) का नया भवन हल्द्वानी में बनने जा रहा है. हल्द्वानी स्थित ओपन यूनिवर्सिटी के सामने करीब 6 करोड़ की लागत से उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन (Haldwani Dairy Federation) का नया निदेशालय बनेगा. जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.

4-चंपावत को आदर्श विधानसभा सीट बनाने में जुटा दून IIP, 10 ब्लॉक पर काम शुरू

उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट (Champawat Legislative Assembly of Uttarakhand) को आदर्श विधानसभा सीट बनाने के लिए देहरादून की आईआईपी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के दौरान चंपावत विधानसभा सीट को एक आदर्श विधानसभा सीट (Champawat Model Assembly) बनाने की घोषणा की थी. इसी घोषणा को पूरा करते हुए विज्ञान और तकनीकी की मदद से चंपावत विधानसभा सीट को ऊर्जा चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है.

5-काश ऐसी कार्रवाई रोज होती, जहरीली शराब से लोगों की नहीं जाती जान

हरिद्वार के पथरी क्षेत्र (Haridwar Pathri area) में जहरीली शराब कांड (poisonous liquor scandal) के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. हल्द्वानी में पुलिस ने एक आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहे.

6-6 करोड़ की लागत से हल्द्वानी में बनेगा डेयरी फेडरेशन का निदेशालय, जल्द शुरू होगा काम

लंबी जद्दोजहद के बाद राज्य के दुग्ध विकास विभाग का निदेशालय (Directorate of Dairy Development) का नया भवन हल्द्वानी में बनने जा रहा है. हल्द्वानी स्थित ओपन यूनिवर्सिटी के सामने करीब 6 करोड़ की लागत से उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन (Haldwani Dairy Federation) का नया निदेशालय बनेगा. जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.

7-हल्द्वानी की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, कार्रवाई पर नगर निगम ने खड़े किए हाथ

नैनीताल की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं ने लोगों का जीना मुहाल (Stray cattle terror in Haldwani) किया हुआ है. शहर हो या राष्ट्रीय राजमार्ग सभी जगहों पर आवारा पशुओं का आतंक है. आलम यह है कि पशुओं की वजह से होने वाले सड़क हादसों में इंसानों के साथ साथ पशुओं की भी जान जाने लगी है. दूसरी तरफ पशुपालन विभाग और नगर निगम इन पशुओं के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा (Municipal Corporation Haldwani failed to ban stray animals) रहा है.

8- शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती हुए ब्रह्मलीन, CM धामी सहित संतों ने जताया दुख
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती 99 वर्ष की आयु में ब्रह्मलीन हो गए. जिसके बाद से देशभर के साथ हरिद्वार के संत समाज में शोक की लहर है. शंकराचार्य के निधन होने पर संत समाज ने इसे सनातन धर्म की बड़ी क्षति बताया है.

6- रुद्रपुर: टैंक में दम घुटने से 6 मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, हालत गंभीर
पंतनगर में फैक्ट्री के टैंक की सफाई करने के दौरान आधा दर्जन मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई. मजदूरों को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थित गंभीर बनी हुई है.

7- हरिद्वार जहरीली शराब कांड मामले पर यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा
यशपाल आर्य ने हरिद्वार जहरीली शराब कांड पर धामी सरकार को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार शराब तस्करी को बढ़ावा दे रही है, अगर ऐसा नहीं होता तो अब तक हुए तमाम मामलों के बाद भी शराब तस्करों पर कब की कार्रवाई हो जाती.

9- धारचूला आपदा प्रभावितों से मिले CM धामी, हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया
सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के धारचूला में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बादल फटने से जहां नेपाल में कई मकान ध्वस्त हो गए हैं और कई लोगों की लापता होने की सूचना है. वहीं पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भी (Cloud burst in Pithoragarh) बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया.

10- हरिद्वार: नगर निगम का टॉयलेट बना शराब का 'अड्डा', देखें वीडियो
हरिद्वार में नगर निगम के शौचालय शराब तस्करों का अड्डा बन गये हैं. पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे ही एक शौचालय से काफी मात्रा में शराब पकड़ी है. साथ ही यहां कई शराब की पेटियां भी बरामद की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details