1-उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, हो सकते हैं कई फैसले
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज शाम उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में UKSSSC पेपर लीक विवाद मामले के बीच सरकार अहम फैसला ले सकती है. सीएम धामी पहले ही इसक बारे में बता चुके हैं कि सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अटकी भर्ती परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व अन्य भर्ती संस्थाओं से करा सकती है.
2-ऋषिकेश कार हादसा: बदरीनाथ मार्ग पर खाई में गिरी कार, मुंबई के 4 लोगों की मौत, 2 घायल
ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों संख्या तीन से बढ़कर चार हो गई है. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह सभी लोग बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे, सभी लोग मुंबई (महाराष्ट्र) के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि कार चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग का रहने वाला है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
3-रुड़की के शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर, 22 और मरीज पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 68
हरिद्वार के रुड़की में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने बुधवार को शंकरपुरी गांव में डेंगू पीड़ित मरीजों के आंकड़े कम किए जाने को लेकर की जा रही लीपापोती की खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था. जिसके चलते गुरुवार को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. गांव में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में 40 बुखार पीड़ित ग्रामीणों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 22 डेंगू की रैपिड जांच में पॉजिटिव आए हैं.
4-श्रीनगर में भटौली के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत
भटौली गांव में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. खिरसू से आ रही टाटा सूमो खाई में जा गिरी. इस हादसे में सूमो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सुबह दूध ले जा रहे वाहन चालकों की नजर गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना लोगों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शवों को वाहन से निकाल कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
5-ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इसकी पुष्टि बकिंघम पैलेस ने की है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके निधन से आहत (PM Modi on Queen Elizabeth II death) हैं.
6-ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 3 घायल
ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर नीर गड्डू के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है. जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर तत्काल ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया.
7-हरिद्वार में गणपति शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में पथराव, 12 साल के मासूम समेत 3 घायल
हरिद्वार में बीती रात गणपति शोभायात्रा के दौरान आइसक्रीम पार्लर और शोभायात्रा में चल रहे लोगों के बीच बवाल हो गया. पत्थरबाजी में 12 साल के मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक घायल मासूम के परिजन आइसक्रीम पार्लर मालिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देने जा रहे हैं.
8-लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत 7 सितंबर से गुमशुदा युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों (youth died in suspicious circumstances) में तिब्बती कॉलोनी के समीप खलंगा के जंगल में पेड़ से लटका मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
9-दहेज के लिए पत्नी को पीटा, फिर तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ा, मुकदमा दर्ज
वनभूलपुरा थाना (Haldwani Vanbhulpura Police Station) क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने निकाह के 19 वर्ष बाद अपने पत्नी को तीन तलाक (triple talaq case) दिया है. पीड़िता का आरोप है कि पति दहेज के लिए आए दिन मारपीट करता रहता था. पूरे मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
10- उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए वेबसाइट लॉन्च, दें सुझाव, महिलाओं की राय बेहद जरूरी
देहरादून स्थित राजभवन में समान नागरिक संहिता के परीक्षण और क्रियान्वयन के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षा जस्टिस (सेनि) रंजना प्रकाश देसाई और अन्य सदस्यों ने वेबसाइट लॉन्च की है. जिसमें आम जनता से सुझाव और विचार मांगे गए हैं, जो 7 अक्टूबर तक भेजे जा सकते हैं. बता दें कि, उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर काम करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है.