उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुबह 11 बजे की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

लक्सर की SDM रहीं संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, 4 महीने पहले हादसे में हुई थीं घायल. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसे: ओडिशा के तीर्थयात्री के सिर पर पत्थर गिरा, यूपी की युवती नदी में गिरी. अल्मोड़ा में ऐतिहासिक मां नंदा सुनंदा मेले का भव्य समापन, निकाली गई शोभा यात्रा. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 11am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 8, 2022, 11:00 AM IST

1- लक्सर की SDM रहीं संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, 4 महीने पहले हादसे में हुई थीं घायल
हरिद्वार की लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का आज सुबह एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया. 26 अप्रैल को लक्सर में संगीता का एक्सीडेंट हुआ था. तब से उनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था. उनके निधन की पुष्टि एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने की है.

2- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसे: ओडिशा के तीर्थयात्री के सिर पर पत्थर गिरा, यूपी की युवती नदी में गिरी
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दुर्घटना हो रही हैं. चिरबासा में ओडिशा के तीर्थयात्री के सिर पर पत्थर गिरा. सिर पर पत्थर गिरने से यात्री घायल हो गया. वहीं यूपी से केदारनाथ दर्शन करने जा रही एक युवती संतुलन बिगड़ने से रामबाड़ा में नदी में गिर गई. डीडीआरएफ के जवानों ने युवती को बचाया.

3- मुंबई दौरे के दौरान अमित शाह की सुरक्षा में चूक, आरोपी गिरफ्तार
गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में मुंबई के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक शख्स काफी देर तक अमित शाह के आसपास घूमता रहा. इतना ही नहीं वह शख्स खुद को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का पीए बताकर घंटों वहीं मंडराता रहा.

4- खटीमा दौरे पर बोले मुख्य वन संरक्षक, मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं रोकना बड़ी चुनौती
उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख विनोद सिंघल अपने कुमाऊं के दो दिवसीय दौरे के दौरान खटीमा पहुंचे. वन विभाग प्रमुख ने वर्तमान समय में लगातार बढ़ रही वन्यजीवों की संख्या के चलते मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बताया है.

5- अल्मोड़ा में ऐतिहासिक मां नंदा सुनंदा मेले का भव्य समापन, निकाली गई शोभा यात्रा
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध नंदा देवी मेले का मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही समापन हो गया है. बुधवार को मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. हजारों की संख्या में श्रद्वालु मां नंदा देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपने घरों की छतों से मां के दर्शन कर उन्हें भावुक विदाई दी.

6- रुद्रपुर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ रात भर चला चेकिंग अभियान, 10 गाड़ियां सीज
रुद्रपुर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिला प्रशासन, पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 10 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया है, जबकि 40 से ज्यादा वाहनों को चेक किया गया. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा.

7- मसूरी में कीन संस्था की तानाशाही, महिला सफाई कर्मियों को किया सस्पेंड, जानिए मामला
मसूरी में सफाई कर्मचारियों द्वारा शासनादेश के तहत मानदेय मांगने पर कीन संस्था ने तुगलकी फरमान सुनाया है. संस्था ने प्रदर्शन करने वाली महिला सफाई कर्मचारियों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है.

8- दिवंगत जवान कोमल खुगशाल के परिजनों से मिले गढ़वाल सांसद तीरथ, दी सांत्वना
पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत कुड़ीगांव निवासी सेना के जवान दिवंगत कोमल खुगशाल के घर पहुंचे. तीरथ ने कोमल के परिजनों को सांत्वना दी. जवान कोमल खुगशाल के बच्चे को देखकर तीरथ सिंह रावत की आंखें भर आईं.

9- कुमाऊं के कुछ जनपदों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं के कुछ जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार की संभावना जताई गई है. ऐसे में येलो अलर्ट जारी कर प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

10- आज का राशिफल: मकर राशि वालों का तय होगा रिश्ता, कुंभ वाले पढ़ें शिव चालीसा
आज 8 सितंबर है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आज का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में आचार्य पंकज पैन्यूली से जानते हैं कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं? आपके लिए आज क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details