उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें - सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत

हरिद्वार पंचायत चुनाव: BJP मुख्यालय में आज होगा प्रत्याशियों पर मंथन, दुष्यंत गौतम होंगे शामिल, शिक्षक दिवस पर विशेष: तीन दशक से बच्चों को विज्ञान सिखा रहे शिक्षक हेमंत चौकियाल, जिन्हें मिलेगा पुरस्कार, हल्द्वानी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत, दो लोग घायल, विकासनगर के अदरक पर पड़ी मौसम की मार, किसानों को नहीं मिल रहे सही दाम,टैक्सी से उतरकर उफनते गदेरे को पार करने लगा ग्रामीण, बहने से मौत, आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड की खबरें.

By

Published : Sep 5, 2022, 11:01 AM IST

1-हरिद्वार पंचायत चुनाव: BJP मुख्यालय में आज होगा प्रत्याशियों पर मंथन, दुष्यंत गौतम होंगे शामिल

आगामी 26 सितंबर को हरिद्वार जिला पंचायत के चुनाव को लेकर उत्तराखंड में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी पंचायत चुनाव को लेकर अब रणनीति तय करने के लिए बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहेंगे.

2-शिक्षक दिवस पर विशेष: तीन दशक से बच्चों को विज्ञान सिखा रहे शिक्षक हेमंत चौकियाल, जिन्हें मिलेगा पुरस्कार

कई शिक्षक ऐसे हैं, जो शिक्षण कार्य के साथ देश की भावी पीढ़ी को वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे ही शिक्षकों के कारण आज समाज में शिक्षकों का मान बना हुआ है. ऐसे ही एक शिक्षक हेमंत चौकियाल रुद्रप्रयाग जनपद में तीन दशकों से बच्चों के बीच विज्ञान को जानने व समझने और उसके प्रचार-प्रसार में लगे हैं. उनके शिक्षक कार्यों को उत्तराखंड सरकार ने भी माना और सराहा है. राज्य सरकार ने शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया. उन्हें आज शिक्षक दिवस के मौके राजभवन देहरादून में महामहिम राज्यपाल की ओर से सम्मानित किया जायेगा.

3-हल्द्वानी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत, दो लोग घायल

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला पुल बाईपास पर रविवार देर रात हुए एक बाइक हादसे में नई बस्ती इंदिरा नगर निवासी युवक की मौत हो गई. दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम आज किया जाएगा. वहीं, युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है.

4-विकासनगर के अदरक पर पड़ी मौसम की मार, किसानों को नहीं मिल रहे सही दाम

जौनसार बावर (Vikasnagar Jaunsar Bawar) के किसानों को अदरक के उचित दाम ना मिलने से किसान मायूस नजर आ रहे हैं. समय से बारिश ना होने और मंडी में उचित दाम ना मिलने से किसानों के माथे पर चिंता की तकीरें साफ दिख रही हैं. वहीं किसानों को अब भविष्य की चिंता सताने लगी है.

5-खटीमा में कार सवार दबंगों ने पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा, केस दर्ज

उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा में पीलीभीत रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार दबंगों ने पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल का पैसा मांगने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट (miscreants beat up petrol pump employee) की. मारपीट का पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

6-टैक्सी से उतरकर उफनते गदेरे को पार करने लगा ग्रामीण, बहने से मौत

पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात (haldwani heavy rain) के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक ( Nainital Okhalkanda Block) के गाजा निवासी एक ग्रामीण हेड़ाखान-लूगड के पास पवास गदेरे के तेज बहाव में बह गया. घटनास्थल से काफी दूर ग्रामीण का शव बरामद किया गया.

7-जागतोली दशज्यूला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, जमकर थिरके लोग

तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत आंचल भट्ट ने दैणा ह्वैया खोली का गणेश वंदना से की. विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने लोक नृत्य, लोक गीत से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया और लोग देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाते दिखाई दिए.

8- भर्ती घोटाले पर BJP विधायक भी हमलावर, दलीप रावत बोले- जनता ने डकैती करने के लिए नहीं चुना

उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाला सुर्खियों में हैं. इन भर्ती परीक्षाओं की धांधली में तमाम नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम आ रहे हैं. इसी बीच बीजेपी विधायक दलीप रावत ने खुलकर कहा कि जनता ने सेवा करने के लिए भेजा है, न कि डकैती करने के लिए.

9- उत्तराखंड के 19वें बस डिपो बागेश्वर का CM धामी ने किया लोकार्पण, जनता को दी ये सौगातें

उत्तराखंड में अभीतक 18 बस डिपो थे. इसमें अब बागेश्वर बस डिपो भी शामिल हो गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में बस डिपो की संख्या 19 हो गई है. जिसका लोकार्पण सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया.

10- विधानसभा बैक डोर भर्ती: एक्सपर्ट कमेटी ने शुरू की जांच, कब्जे में लिए दस्तावेज

विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले की जांच शुरू हो गई है. विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले में कमेटी की आज पहली बैठक हुई. जांच कमेटी ने बैक डोर भर्ती मामले के सभी कागजात कब्जे में ले लिये हैं. जिसके बाद अब आगे चरणबद्ध जांच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details