1- महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट रहे हैं कांग्रेसी
कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली बुलाई है. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने विशेष तैयारियां की हैं.
2- छितकुल ट्रैक पर बंगाल के ट्रेकर की मौत, दो ट्रेकर गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास खिमलोगा छितकुल टैक पर पश्चिम बंगाल के ट्रेकर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य ट्रेकर घायल बताए जा रहे हैं. इस दल में कुल 6 पोटर समेत कुल 9 लोग है. घायल ट्रेकरों का रेस्क्यू करने के लिए आईटीबीपी की टीम रवाना हो गई है.
3- मजदूरों की जान से 'खेल' कर रहा बिजली विभाग, तारों का बंडल लादकर उफनती नदी पार कर रहे मजदूर
उत्तराखंड में बिजली विभाग के अधिकारी किस तरह के मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, इसकी एक बानगी टिहरी जिले में देखने को मिली. यहां तारों को बंडल लादकर मजदूर उफनती नहर को पार कर रहे है. इस दौरान एक मजदूर बह भी गया था, जिसे साथी मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से बचाया. इसकी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
4- देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जनपदों में कहीं-कहीं से गर्जन के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
5- हरिद्वार में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति को पुलिस ने हिरासत में लिया
हरिद्वार में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.