उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुबह 11 बजे की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand top 10 news

महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट रहे हैं कांग्रेसी. छितकुल ट्रैक पर बंगाल के ट्रेकर की मौत, दो ट्रेकर गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. मजदूरों की जान से 'खेल' कर रहा बिजली विभाग, तारों का बंडल लादकर उफनती नदी पार कर रहे मजदूर. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand to ten news
सुबह 11 बजे की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 4, 2022, 11:12 AM IST

1- महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट रहे हैं कांग्रेसी
कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली बुलाई है. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने विशेष तैयारियां की हैं.

2- छितकुल ट्रैक पर बंगाल के ट्रेकर की मौत, दो ट्रेकर गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास खिमलोगा छितकुल टैक पर पश्चिम बंगाल के ट्रेकर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य ट्रेकर घायल बताए जा रहे हैं. इस दल में कुल 6 पोटर समेत कुल 9 लोग है. घायल ट्रेकरों का रेस्क्यू करने के लिए आईटीबीपी की टीम रवाना हो गई है.

3- मजदूरों की जान से 'खेल' कर रहा बिजली विभाग, तारों का बंडल लादकर उफनती नदी पार कर रहे मजदूर
उत्तराखंड में बिजली विभाग के अधिकारी किस तरह के मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, इसकी एक बानगी टिहरी जिले में देखने को मिली. यहां तारों को बंडल लादकर मजदूर उफनती नहर को पार कर रहे है. इस दौरान एक मजदूर बह भी गया था, जिसे साथी मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से बचाया. इसकी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

4- देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जनपदों में कहीं-कहीं से गर्जन के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

5- हरिद्वार में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति को पुलिस ने हिरासत में लिया
हरिद्वार में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

6- सैय्यद सादिक मूसा निकला UKSSSC पेपर लीक गिरोह का सरगना, 25 हजार का इनाम घोषित
UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरोह के सरगना की पहचान हो गई है. गिरोह का सरगना सैय्यद सादिक मूसा और उसका फरार साथी योगेश्वर राव है. सरगना सैय्यद सादिक मूसा और योगेश्वर दोनों ही यूपी के रहने वाले हैं. इसके साथ ही मामले में 21 मुख्य अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

7- रामनगर में पूर्व फौजी ने की पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, पुलिस ने भेजा जेल
रामनगर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है पुलिसकर्मियों के साथ एक पूर्व सैनिक ने मारपीट की है. पीड़ित पुलिसकर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

8- जानिए आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल डीजल के नए दाम
राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए है. देहरादून में पेट्रोल ₹95.10 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल ₹90.12 प्रति लीटर है. हरिद्वार में आज पेट्रोल ₹94.39 प्रति लीटर और डीजल ₹89.50 प्रति लीटर में बिक रहा है. रुद्रपुर और हल्द्वानी में आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.

9- 4 सितंबर से 10 सितंबर का राशिफल, इनकी खुलेगी किस्मत, इन राशियों के जातक रहें सावधान
आने वाला यह सप्ताह (04 सितंबर से 10 सितंबर तक) आपके लिए कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार? करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन? आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) से आपके ग्रहों की चाल.

10- आज का राशिफल एक क्लिक में जानिए, कुंभ राशि वालों को होगी धन की प्राप्ति
आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details