उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें

FTII पुणे के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला नैनीताल की छात्रा का शव. MLA बनने का सपना देखते सट्टेबाज बन गया हल्द्वानी का 'जाको भाई', पुलिस ने भेजा जेल. दादी की 10 हजार रुपए वाली पोटली पोती ने फेंकी कूड़े में, सफाई कर्मचारियों ने लौटाई. भारी बारिश और अवैध खनन से सुखरौ पुल के स्पान में आया गैप, जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार. काशीपुर डबल मर्डर केस, 13 साल से था अफेयर, धोखा दिया तो रेत दिया मां बेटी का गला. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Sep 2, 2022, 10:59 AM IST

1-FTII पुणे के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला नैनीताल की छात्रा का शव, आत्महत्या की आशंका

पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) स्थित छात्रावास के कमरे में नैनीताल की 25 वर्षीय छात्रा का शव मिला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रा स्क्रीन और अभिनय का कोर्स कर रही थी. उन्होंने कहा कि मृतका कामाक्षी बोहरा 2019 बैच की परास्नातक छात्रा थी और उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली थी.

2-MLA बनने का सपना देखते सट्टेबाज बन गया हल्द्वानी का 'जाको भाई', पुलिस ने भेजा जेल

कभी माननीय (haldwani independent candidate) बनने के सपने देखने वाले शख्स को पुलिस ने सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है. ऐसा ही नहीं है कि आरोपी को पहली बार पुलिस (Haldwani Police) ने गिरफ्तार किया हो. पहले भी आरोपी नशे का कारोबार करने के चलते हवालात की हवा खा चुका है. जाको भाई की गिरफ्तारी की शहर में चर्चा की बनी हुई है. वहीं पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

3-दादी की 10 हजार रुपए वाली पोटली पोती ने फेंकी कूड़े में, सफाई कर्मचारियों ने लौटाई

रामनगर में नगर पालिका के कर्मचारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुये 70 वर्षीय जरीना बेगम के 10 हजार रुपए वापस कर दिए हैं. दरअसल, मोहल्ला खताड़ी निवासी 70 वर्षीय जरीना बेगम (70 years old Zarina Begum) ने 10 हजार रुपये एक छोटी से फटी हुयी चादर में छुपाकर रखे थे. उनकी पोती ने सफाई करते हुये कूड़े के साथ उस उस चादर को डस्टबिन में डाल कर नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में डाल दिया.

4-भारी बारिश और अवैध खनन से सुखरौ पुल के स्पान में आया गैप, जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार

भारी बारिश और अवैध खनन के चलते सुखरौ पुल के स्पान में गैप आ गया है. फिलहाल के लिए यातायात सुचारू तो है, लेकिन अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन ने लगाम नहीं लगायी तो सुखरौ पुल कभी भी जमींदोज हो सकता है. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने जानकारी दी कि विभाग के उच्चाधिकारी को मौके पर भेज कर निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुल के पिलर का जल्द भराव किया जायेगा.

5-लक्सर में 287 छात्रों को पढ़ा रही एक शिक्षिका, भाकियू क्रांति और अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा

लक्सर के अकबरपुर ऊद गांव स्थित सरकारी स्कूल में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं. यहां 287 छात्रों को केवल एक शिक्षिका पढ़ा रही है. ऐसे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बीते रोज गुरुवार को अभिभावकों ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति से जुड़े किसानों के साथ स्कूल में जमकर हंगामा किया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

6-UKSSSC Paper Leak: पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई, सचिव संतोष बडोनी को किया सस्पेंड

UKSSSC पेपर लीक (UKSSSC paper leak case) मामले में सरकार के ऊपर लगातार दबाव बन रहा था. ऐसे में सरकार ने पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव संतोष बडोनी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. संतोष बडोनी शुरुआती दौर से इस पद पर बने हुए थे. विपक्ष के विधायकों के साथ-साथ अन्य लोग भी संतोष बडोनी के ऊपर कार्रवाई नहीं होने पर सरकार पर सवाल उठा रहे थे. ऐसे में शासन ने देर रात आदेश जारी करते हुए संतोष बडोनी के सस्पेंड को कंफर्म किया है.

7-काशीपुर डबल मर्डर केस, 13 साल से था अफेयर, धोखा दिया तो रेत दिया मां बेटी का गला

उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath TC) ने काशीपुर पहुंच कर मां बेटी के हत्याकांड के बारे में जानकारी दी और हत्यारोपी सलमान को मीडिया के समक्ष पेश किया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक आरोपी सलमान ने बताया कि विगत 13 वर्ष से उसका शीबा से प्रेम प्रंसग चल रहा था. बीते रोज सुबह उसने अपनी प्रेमिका शीबा और उसकी मां शबाना उर्फ ननिया की चाकू से गला रेत का निर्मम हत्या कर दी.

8-एसएसपी ने NBW वारंट दबाने के आरोप में दारोगा को किया सस्पेंड, HC ने CJM से मांगा था जवाब

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने गैर जमानती वारंट (NBW) को दबाने के आरोप में ऋषिकेश कोतवाली में तैनात सब-इंस्पेक्टर जगत सिंह को सस्पेंड कर दिया है. तय समय अवधि पूरी होने के उपरांत हाईकोर्ट ने सीजेएम कोर्ट से एनबीडब्ल्यू तामील ना होने को लेकर जवाब मांगा था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

9- UKSSSC पेपर लीक मामले में पुलिस का जवान अरेस्ट, मामले में 31वीं गिरफ्तारी

Uksssc पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने एक और पुलिसकर्मी विनोद जोशी को गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 31 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आरोप है कि अभियुक्त विनोद जोशी अपने भाई मनोज जोशी के साथ मिलकर वीडीओ/वीपीडीओ भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया था.

10- UKSSSC Paper Leak: ब्लैकलिस्ट होगी आउटसोर्सिंग एजेंसी, बाहरी व्यक्तियों के लिए आयोग में एंट्री बंद

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत (UKSSSC Secretary Surendra Rawat) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि UKSSSC से आउटसोर्सिंग एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा (outsourced agencies will be blacklisted). इसके साथ ही आयोग परिसर में सभी बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details