उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें - केदारघाटी में आई ब्रह्मकमल की बहार

नौकरियों की बंदरबांट, धीरेंद्र प्रताप बोले यशपाल आर्य और कुंजवाल की हो निष्पक्ष जांच. यूपी के ड्रग्स तस्कर खुर्शीद को 15 साल की जेल, NDPS कोर्ट ने 1 लाख का जुर्माना भी लगाया. श्रीनगर में शराब के नशे में धुत युवकों की कार खंभे से टकराई. आज गणेश चतुर्थी पर ऐसे करें बप्पा का स्वागत. उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल. केदारघाटी में आई ब्रह्मकमल की बहार. पंतनगर सिडकुल में दवा फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग. हरिद्वार में ट्रेन की पटरी पर लेट गया युवक. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 31, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 12:54 PM IST

1-नौकरियों की बंदरबांट: धीरेंद्र प्रताप बोले यशपाल आर्य और कुंजवाल की हो निष्पक्ष जांच

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि उत्तराखंड में नौकरियों की बंदरबांट के मामले में अब तक के सभी विधानसभा अध्यक्षों की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय विधानसभा अध्यक्ष रहे यशपाल आर्य और गोविंद सिंह कुंजवाल की भी निष्पक्ष जांच हो. धीरेंद्र प्रताप ने ये भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को दिए जाने वाले विशेष अधिकार समाप्त किए जाने चाहिए. धीरेंद्र प्रताप उत्तराखंड विधानसभा में नौकरियों की बंदरबांट पर बोल रहे थे.

2-यूपी के ड्रग्स तस्कर खुर्शीद को 15 साल की जेल, NDPS कोर्ट ने 1 लाख का जुर्माना भी लगाया

एनडीपीएस के स्पेशल जज (NDPS Special Judge) मनोज गर्ब्याल की कोर्ट ने स्मैक तस्कर को 15 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माना लगाया है. वहीं कोर्ट ने कहा कि जुर्माना अदा न करने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. दोषी को न्यायालय परिसर से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. एनडीपीएस मामले में दोषी मोहम्मद खुर्शीद उत्तर प्रदेश के बरेली में मीरगंज का रहने वाला है.

3-श्रीनगर में शराब के नशे में धुत युवकों की कार खंभे से टकराई, तीन लोग घायल

शराब के नशे में वाहन चलाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. श्रीनगर में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार वाहन नेशनल हाइवे 58 यूनिवर्सिटी गेट के सामने एक पोल से टकरा गया. हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया. वाहन में सवार तीन लोग भी बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि वाहन चला रहे तीनों युवक शराब के नशे में वाहन दौड़ा रहे थे.

4-आज गणेश चतुर्थी देगी अति उत्तम फल, गणपति की स्थापना संग ऐसे करें बप्पा का स्वागत

हिन्दू धर्मशास्त्रों में 33 कोटि देवी-देवताओं में प्रथमपूज्य देव भगवान श्रीगणेश जी को माना गया है, जिनकी महिमा अनन्त है. भारतीय संस्कृति में हिन्दू पौराणिक मान्यता के अनुसार सर्वविघ्नविनाशक अनन्तगुण विभूषित बुद्धिप्रदायक सुखदाता मंगलमूर्ति प्रथम पूज्यदेव भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव का महापर्व उमंग व उल्लास के साथ मनाने की धार्मिक मान्यता है.

5-उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, बंशीधर तिवारी बने डीजी सूचना, ये है पूरी सूची

उत्तराखंड सरकार ने 13 IAS और कई PCS अधिकारियों के अधिकारियो के विभागों मे फेरबदल किए हैं. सरकार ने बंशीधर तिवारी को DG सूचना बनाया है. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व का कार्यभार वापस लिया गया है. इसके अलावा आईएएस शैलेश बगौली से सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई. सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी आईएएस बीवीआरसी पुरुषोतम को दी गई है. आईएएस सचिन कुर्वे को राजस्व विभाग की सचिव बनाया गया है. हालांकि इनसे भी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के आयुक्त की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया.

6-केदारघाटी में आई ब्रह्मकमल की बहार, भगवान शिव और विष्णु से है ये नाता

केदार घाटी के ऊंचाई वाले इलाके के साथ ही हिमालय के आंचल में बसे भूभाग इन दिनों ब्रह्मकमल के पुष्पों से लकदक बने हुए हैं. मखमली बुग्यालों में ब्रह्मकमल खिलने से प्राकृतिक सौन्दर्य पर चार चांद लगे हैं. हिमालयी क्षेत्रों में ब्रह्मकमल, फेन कमल व सूर्य कमल तीन प्रजाति के कमल पाये जाते हैं. जबकि नील कमल समुद्र में पाया जाता है,

7-पंतनगर सिडकुल में दवा फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

पंतनगर सिडकुल स्थित एक दवा बनाने वाली कंपनी के गोदाम (Pantnagar Sidcul Meditation Godown) में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. अग्निशमन विभाग (rudrapur Fire Brigade) ने चार वाहनों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया. हालांकि आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

8-हरिद्वार में ट्रेन की पटरी पर लेट गया युवक, धड़ से अलग हुआ सर

कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

9- NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, उत्तराखंड में हर दिन रेप की शिकार हो रहीं महिलाएं

उत्तराखंड में क्राइम का ग्राफ (Uttarakhand NCRB Report 2021) घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. इसके अलावा महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले में बढ़ते ही जा रहे हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट (NCRB Report 2021) में उत्तराखंड के अंदर महिलाओं के साथ हुए अपराध के 3431 मामले दर्ज किए गए (crime against women in Uttarakhand) हैं.

10- UKSSSC पेपर लीक मामले में CM धामी से मिले चयनित अभ्यर्थी, 'मुलाकात' को लेकर कांग्रेस ने घेरा

UKSSSC Paper leak केस में अभीतक 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को हाथ में आई नौकरी खोने का डर सता रहा है. ऐसे ही कुछ अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की.

Last Updated : Aug 31, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details